Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

Ram Ji गिरोह ने बेंगलुरु में BMW से हार्ड डिस्क और नकद चोरी

PKPushpender Kumar
Nov 01, 2025 10:15:54
Noida, Uttar Pradesh
Prashobh Devanahalli Bengaluru: Notorious Ram Ji Gang, known for a series of quick car break-ins across the city. In the latest incident, the gang targeted Kannada actor and producer Ravi Gowda, breaking into his BMW car and fleeing with valuable items, including a crucial hard disk containing footage of his upcoming film I Am God. The Incident in Vijayanagar, Bengaluru: The theft took place in Vijayanagar, where Ravi Gowda had parked his car for a brief shopping errand. Within moments, members of the Ram Ji Gang arrived, smashed the car’s window, and made away with a hard disk, ₹75,000 in cash, a tablet, and a costly designer bag. When Gowda returned, he was shocked to find the car’s glass shattered and his belongings missing. He immediately informed the Vijayanagar Police, who reached the spot and began examining the area. CCTV Footage Leads to the Gang: Police officials reviewed CCTV footage from the vicinity and quickly identified the culprits. The visuals revealed that the act was carried out by the Ram Ji Gang, led by Jayaseelan and his son. The duo is known to operate across state borders, primarily between Karnataka and Tamil Nadu. Following the lead, the Vijayanagar police tracked the suspects to Tamil Nadu, where Jayaseelan was arrested. However, his son managed to escape and is currently absconding. Notorious Gang Behind Multiple Thefts According to Bengaluru Police, the Ram Ji Gang has been involved in several similar thefts across the city. Apart from the Vijayanagar incident, the same gang is believed to be behind a ₹5 lakh cash theft in Jayanagar and the theft of camera equipment worth ₹5 lakh near Sangolli Rayanna Railway Station. Police have intensified the manhunt to nab the absconding son and are coordinating with Tamil Nadu counterparts to dismantle the gang’s operations. Police Investigation Ongoing The Vijayanagar police have confirmed Jayaseelan’s arrest and stated that further investigations are underway. “We’ve recovered critical evidence, including the stolen hard disk. Efforts are on to capture the other gang member,”.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Nov 01, 2025 19:03:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में आज खाटू श्याम का जन्मदिवस श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया गया। भजन-कीर्तन और केक काटने के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के जयकारे लगाए। गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में शनिवार को खाटू श्याम भक्तों ने बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ बाबा श्याम का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन और आरती से हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने एक विशाल केक काटकर बाबा श्याम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पूरा माहौल “श्याम तेरे लाखों दीवाने” जैसे भजनों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा श्याम से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन समिति के लोगों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी हमने बड़े प्रेम और भक्ति से बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया है.. भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से सराबोर इस आयोजन में लोगों ने बाबा श्याम से अपने जीवन में खुशियों की कामना की.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 01, 2025 19:02:58
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- साल 2020 में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लाखों रुपये ठगने वाले मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है,जिला कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीओ- दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर में साल 2020 का है,जब दीनदयाल नगर स्तिथ इंडियन ओवरसीज बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लिया। दीनदयाल नगर क्षेत्र की ही रहने वाली पूनम सिरोलिया और उसके साथी जयसिंह अटल ने 30 सितंबर 2020 को इंडियन ओवरसीज बैंक की दीनदयाल नगर शाखा से गोल्ड लोन लिया था,दोनों ने बैंक में सोने के जेवर गिरवी रखकर 02 लालच 14 हजार 800 रुपये का लोन हासिल किया,लोन लेने के कुछ समय बाद दोनों के द्वारा जब लोन की क़िस्त नहीं चुकाई गई और महिला भी जेवर लेने नही आई है तो बैंक को शाक हुआ,जब पड़ताल की गई तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधन की जांच में साफ हुआ कि नकली सोना बैंक में गिरवी रखा गया था,जिसमें बैंक के एक कर्मचारी और सोने के आभूषणों کا मूल्यांकन करने वाले ज्वेलर्स की भूमिका भी अहम रही। मामले की शिकायत बैंक प्रबंधन ने महाराजपुरा थाना पुलिस के साथ EOW ग्वालियर और भोपाल भी की।लेकिन लंबे समय तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद बैंक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और वहां हुई सुनवाई के बाद थाना महाराजपुर पुलिस को कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं,आदेश के पालन में पुलिस को बताया गया है कि पूनम सिरोलिया, लोन स्वीकृत करने वाले बैंक कर्मी और ज्वेलरी का मूल्यांकन करने वाले बीपी ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।कोर्ट के आदेश पर महाराजपुर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बाइट- एड धर्मेंद्र शर्मा- शासकीय अधिवक्ता,जिला कोर्ट ग्वालियर
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 01, 2025 19:02:44
Narmadapuram, Madhya Pradesh:कांग्रेस पार्टी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में रविवार से शुरू हो रहा है,जिसमें प्रदेश के 71 जिलाध्यक्ष भाग लेंगे। इस शिविर में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिलाध्यक्षों को संगठन की कार्यप्रणाली और आगामी चुनावों की तैयारियों के बारे में जानकारी देना है। शिविर के दौरान कई विषयों पर चर्चा होगी जिसमें जिलाध्यक्षों को संगठन की कार्यप्रणाली और उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना और जिलाध्यक्षों को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने क्षेत्रों में पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें। शिविर के पहले दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रशिक्षण टीम के सदस्य, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहेंगे। वही कांग्रेस के पचमढ़ी में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने एक प्रपंच बताया उन्होंने शिविर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो संगठन है, न नीति है और निष्ठा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा की नकल कर रही है और प्रशिक्षण शिविर केवल एक दिखावा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में आंतरिक विवाद और लड़ाइयां इस प्रशिक्षण शिविर को प्रभावित करेंगी। क्योंकि कांग्रेसी जब एक मंच पर होते हैं तो मंच टूटते हैं गाली-गलौज होती है लात घूसे चलते हैं यह प्रशिक्षण कितना सफल होगा आने वाला समय बताएगा।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 01, 2025 19:02:33
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में शासकीय माता शबरी आवासीय कन्या परिसर की एक छात्रा हॉस्टल की पहली मंजिल को गैलरी से नीचे गिर गई. हॉस्टल परिसर की अधीक्षिका और स्टाफ तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है. छात्र नौवीं कक्षा की बताई जा रही है. लड़की को सिर और हाथ में चोट लगी है. घटना आदिवासी तहसील खालवा के राजुर में स्थित माता शबरी कन्या आवासीय परिसर की है. शाम लगभग 7:30 बजे प्रार्थना और खाना खाने के बाद सभी लड़कियां अपने कमरों में जा रही थी उसी समय नविकक्षा में पढ़ने वाली पूजा नाम की यह लड़की छात्रावास की पहली मंजिल की गैलरी से नीचे गिर गई. छात्रावास स्टाफ नीचे ही बैठा था, तुरंत ही उसे खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में चोट होने की वजह से वह बातचीत करने की स्थिति में नहीं है. बेहतर इलाज के लिए उसे इंदौर रेफर किया जा रहा है. हॉस्टल स्टाफ ने उनके परिजनों को भी सूचना की है. हॉस्टल अधीक्षिका कोकिला बोरासी ने बताया कि लड़की कक्षा छठवीं से उनकी हॉस्टल में रहकर पढ़ रही थी. वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी. इस बारे में हॉस्टल इंचार्ज ने परिवार वालों को भी बताया था. परिजन भी इस बात से वाकिफ थे. घर में भी पहले इस लड़की के साथ एक दो बार ऐसा हो चुका था. परिवार वाले उसे बाहरी हवा का असर बता रहे थे. हालांकि वह डिप्रेशन में थी. हॉस्टल इंचार्ज ने बताया कि लड़की सुबह सामान्य थी और उसने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था. इस लड़की का अन्य लड़कियों के साथ किसी तरह का कोई विवाद या झगड़ा होने की सूचना भी नहीं है. हॉस्टल अधीक्षिका कोकिला बोरासी फिलहाल लड़की की हालत स्थिर बनी हुई है उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया जा रहा है.
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 01, 2025 19:02:09
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में गोली लगने से एक अंतर-जनपदीय हिस्ट्रीशीटर घायल हुआ है। बाइक, तमंचा, कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ पुलिस जांच में जुटी है। इटावा जनपद के थाना जसवंतनगर इलाके में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया, तब पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का प्रयास किया लेकिन वह मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, बदमाश ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसकी गोली पैर में लगी और घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अभिमन्यु यादव उर्फ राजा उर्फ हनी के रूप में हुई, जो इटावा के भरथना इलाके के नगरीया यादवान का रहने वाला है। पुलिस ने बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह एक अंतर-जनपदीय हिस्ट्रीशीटर है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाश के ऊपर पहले से ही 23 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के पास से तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चोरी की बाइक, तीन मोबाइल फोन, 1000 रुपये नगद बरामद हुए हैं।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 01, 2025 19:01:58
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर - बालाघाट में एक ओर जहां पुलिस हेलमेट अभियान को सफल बनाने सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रही थी, वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक ने कानून से ऊपर खुद को समझ लिया। जी हां, बालाघाट के पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को जब एसपी ने हेलमेट नहीं पहनने पर रोका, तो उन्होंने ऐसी बदतमीजी की कि देखकर हर कोई हैरान रह गया। वॉयसओवर 1 - बालाघाट में 1 नवंबर से नो हेलमेट नो ड्राइव अभियान शुरू हुआ है। एसपी आदित्य मिश्रा खुद सड़क पर उतरकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दे रहे थे... इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोका गया। एसपी ने जब उन्हें हेलमेट पहनने की समझाइश दी तो उन्होंने जवाब दिया.... मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं। यह सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने भी पूर्व विधायक के इस व्यवहार पर नाराज़गी जताई। स्थिति धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। एसपी ने जब.... ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात मांगे, तो पूर्व विधायक ने बदतमीजी से कहा गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो। पुलिस ने नियम के अनुसार तत्काल 2300 रुपए का चालान काटा। चालान राशि न चुकाने पर उनकी बाइक को थाने ले जाया गया। पूर्व विधायक का रवैया न सिर्फ कानून के खिलाफ था बल्कि समाज के लिए गलत संदेश देने वाला भी था। जब एसपी खुद सड़क पर उतरकर लोगों की जान बचाने का संदेश दे रहे हैं, ऐसे में नेताओं को उदाहरण पेश करना चाहिए, न कि नियम तोड़ने वालों की लिस्ट में शामिल होना चाहिए...पूर्व विधायक का रवैया सिर्फ कानून के खिलाफ था बल्कि समाज को गलत संदेश देने वाला भी था। बाइट - आदित्य मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट。 आशीष श्रीवास बालाघाट
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 01, 2025 19:01:41
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना अंतर्गत पीपली गांव में देर रात एक शराब गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के साथ ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम से अचानक धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें चारों ओर फैल गईं। सूचना मिलते ही मुंडावर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हुई थीं, जिनके जलने से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आग असामाजिक तत्वों के द्वारा गोदाम को आग के हवाले कर दिया गया, हालांकि पुलिस ने आग के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 01, 2025 19:01:33
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Nov 01, 2025 19:01:23
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट में 1 नवंबर से नो हेलमेट नो ड्राइव अभियान शुरू हुआ है। एसपी आदित्य मिश्रा खुद सड़क पर उतरकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दे रहे थे... इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोका गया। एसपी ने जब उन्हें हेलमेट पहनने की समझाइश दी तो उन्होंने जवाब दिया: मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं। मौके पर मौजूद लोगों ने भी पूर्व विधायक के इस व्यवहार पर नाराज़गी जताई। स्थिति धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। एसपी ने Driving license और गाड़ी के कागजात मांगे, तो पूर्व विधायक ने बदतमीजी से कहा गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो। पुलिस ने नियम के अनुसार तत्काल 2300 रुपए का चालान काटा। चालान राशि न चुकाने पर उनकी बाइक को थाने ले जाया गया। पूर्व विधायक का रवैया कानून के खिलाफ था और समाज के लिए गलत संदेश देने वाला भी था।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 01, 2025 19:01:08
Morena, Madhya Pradesh:साल 2020 में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लाखों रुपये ठगने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है, जिला कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल यह पूरा मामला ग्वालियर में साल 2020 का है, जब दीनदयाल नगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लिया। दीनदयाल नगर क्षेत्र की ही रहने वाली पूनम सिरोलिया और उसके साथी जयसिंह अटल ने 30 सितंबर 2020 को इंडियन ओवरसीज बैंक की दीनदयाल नगर शाखा से गोल्ड लोन लिया था, दोनों ने बैंक में सोने के जेवर गिरवी रखकर 02 लाख 14 हजार 800 रुपये का लोन हासिल किया। लोन लेने के कुछ समय बाद दोनों के द्वारा जब लोन की क़िस्त नहीं चुकाई गई और महिला भी जेवर लेने नहीं आई है तो बैंक को शक हुआ, जब पड़ताल की गई तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। बैंक प्रबंधन की जांच में साफ हुआ कि नकली सोना बैंक में गिरवी रखा गया था, जिसमें बैंक के एक कर्मचारी और सोने के आभूषणों का मूल्यांकन करने वाले ज्वेलर्स की भूमिका भी अहम रही। मामले की शिकायत बैंक प्रबंधन ने महाराजपुरा थाना पुलिस के साथ EOW ग्वालियर और भोपाल भी की। लेकिन लंबे समय तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद बैंक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और वहां हुई सुनवाई के बाद थाना महाराजपुर पुलिस को कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं, आदेश के पालन में पुलिस को बताया गया है कि पूनम सिरोलिया, लोन स्वीकृत करने वाले बैंक कर्मी और ज्वेलरी का मूल्यांकन करने वाले बीपी ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। कोर्ट के आदेश पर महाराजपुर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top