Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

गाज़ियाबाद: शोरूम चोरी के शातिर अभिमन्यु गिरफ्तार, लाखों के माल बरामद

HBHemang Barua
Nov 14, 2025 11:29:06
Noida, Uttar Pradesh
gate: गाज़ियाबाद के थाना सिहानीगेट पुलिस ने शोरूम से लाखों रुपये चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 लाख 20 हजार रुपये नगद तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया सिल्वर रंग का वीवो मोबाइल फोन बरामद किया है। पूरा मामला बीती 3 नवंबर 2025 का है। जहाँ शांति एंटरप्राइजेज के मालिक तरुण शर्मा ने पुलिस को बताया कि रात लगभग 12:48 बजे कोई अज्ञात चोर शोरूम से करीब 12 लाख 80 हजार रुपये चोरी कर ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने 14 नवंबर को सर्विलांस और पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी अभिमन्यु को आरडीसी रेलवे फाटक के पास रेलवे भवन से गिरफ्तार कर किया। एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया है। अभिमन्यु पहले गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन के पास चौपड़ा टेंट हाउस में काम करता था, लेकिन कम आय के कारण उसने काम छोड़ दिया और फुटपाथ व रेलवे स्टेशन के आसपास रहने लगा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात उसने शोरूम के बाहर खुद को शराबी दर्शा कर लौटने का नाटक किया। रात के सुनसान होने पर वह पास की दुकान की छत के सहारे ऊपर चढ़ गया और तीसरी मंज़िल पर लगे फ्लेक्स के पीछे सुरक्षा की कमी का फायदा उठाकर अंदर घुसा। ग्राउंड फ्लोर के कैश काउंटर से उसने 4 लाख 30 हजार रुपये चुराए। चुराई गई रकम में से 63 हजार रुपये उसने अपने पिता के एक्सिस बैंक अकाउंट फर्रुखाबाद में जमा किए। इसके अलावा अपने भाई गोविंद के नाम पर वीवो Y 400 प्रो 5G मोबाइल खरीदा और शेष पैसे जुए तथा दोस्तों के साथ दावत में खर्च कर दिए। आरोपी चोरी की रकम से एक गाड़ी खरीदने की योजना भी बना रहा था और दूसरी वारदात की फिराक में आरडीसी की ओर जा रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अभिमन्यु पर इससे पहले फतेहगढ़ में छिनैती का भी मुकदमा दर्ज है।
138
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshutosh Sharma1
Nov 14, 2025 13:04:29
Jaipur, Rajasthan:मारवाड़ का स्मैक किंग हुआ गिरफ़्तार ऑपरेशन "जिस्मन्ना" चलाकर दबोचा गया 25 हजार रूपये के ईनामी तस्कर ADG दिनेश एमएन और आईजी विकास की मॉनिटरिंग में हुई कार्रवाई राजस्थान ANTF टीम की ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मारवाड़ के स्मैक किंग जितेंद्र को ऑपरेशन "जिस्मन्ना" चलाकर गिरफ़्तार किया हैआरोपी जितेन्द्र मेघवाल पर पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। ANTF आईजी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी जितेन्द्र महीने में कम से कम 20 KG स्मैक की सप्लाई करता था जितेन्द्र, प्रति किलो दो से तीन लाख की कमाई करता था।मादक पदार्थ तस्करी करते हुए जितेन्द्र तीन बार जेल की हवा भी खा चुका है。 सब दुनिया को स्मैक के जाल में फंसाकर काली कमाई करता जितेन्द्र खुद भी स्मैक के प्रभाव से दूर नहीं रह पाया और स्वयं भी इसका बुरी तरह आदी हो गया, ऐसी लत लगी कि बिस्तर पकड़ लिया।घर वालों में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर लम्बे समय तक इलाज कराया, इलाज के चक्कर में काली कमाई से बनाये सारे घर-खेत-खलिहान बिक गए और एक बार फिर जितेन्द्र कंगाली के उसी शुरुआती दौर में पहुंच गया।लेकिन उसने तस्करी की लत नहीं छोड़ी।और आख़िरकार ANTF की टीमें उसके ठिकानों तक पहुँच गई。 बाईट - विकास कुमार, आईजी ANTF
0
comment0
Report
BCBharat Chudasama
Nov 14, 2025 13:04:05
Bharuch, Gujarat:एंकर भरूच में धर्मांतरण और बलात्कार का एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। आरोप सामने आए हैं कि अंकलेश्वर के करमाली गांव में एक मदरसा मौलवी ने एक हिंदू महिला के साथ दो बार बलात्कार किया और उसे धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल किया। शिकायत के आधार पर, पनोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और आरोपी को पकड़ लिया है। वीओ भरूच जिले के अंकलेश्वर में धर्मांतरण का एक और घोटाला सामने आया है। करमाली गांव के एक मदरसे में मौलवी के रूप में काम करने वाला अजवाद अहमद इब्राहिम बेमत (उम्र 52) बार-बार व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए एक हिंदू महिला से संपर्क करता था... और उसे शादी का वादा करके अपने विश्वास में ले लेता था। शिकायत के अनुसार, आरोपी कई बार महिला को सूरत में मिलने के लिए बुलाता था। 9 नवंबर, 2025 को उसने महिला को मदरसे के बगल में अपने घर पर बुलाया... और फिर उसकी इच्छा के विरुद्ध पहली बार उसके साथ बलात्कार किया। कुछ समय बाद, उसने उसे फिर से नशीला तरल पदार्थ पिलाया और दूसरी बार उसके साथ बलात्कार किया। बैत अक्षयराज मकवाना, जिला पुलिस अधीक्षक, भरूच वीओ मौलवी ने महिला को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया, और धर्म परिवर्तन न करने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पनोली पुलिस स्टेशन ने आईपीसी-2023 की धारा 64(1), 123, 351(2) और गुजरात धर्म स्वतंत्रता अधिनियम- 2003 की धारा 4 के तहत भाग “ए” अपराध के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता के कारण, वडोदरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संदीप सिंह और भरूच जिला पुलिस अधीक्षक अक्षय राज मकवाना ने आरोपी को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए। एएसपी अजय कुमार मीणा के मार्गदर्शन में, पनोली पुलिस ने आरोपी अजवाद अहमद इब्राहिम बेमत को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है इस बात की जाँच चल रही है कि क्या आरोपी के नेटवर्क में और लोग भी शामिल हैं।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 14, 2025 13:03:07
Yamuna Nagar, Haryana:बिहार में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर हरियाणा के समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वहां महागठबंधन बिखरा हुआ था, राहुल गांधी एक बार जाकर वापस आ गए, दोबारा गायब हो गए। वहां गठबंधन में कोई तालमेल नहीं था। जबकि एनडीए ने पूरी ताकत पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ा ।वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित सभी प्रदेशों के बीजेपी के मुख्यमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष वहां डेरा डाले रहे। मतदाताओं से मिले। इसी कारण एनडीए की शानदार जीत हुई। इसके लिए बिहार की जनता को बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने भी बिहार में एनडीए की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह संगठन की जीत है नेतृत्व की जीत है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 14, 2025 13:02:48
Noida, Uttar Pradesh:थाना 39 क्षेत्र में मिली महिला की गर्दन और हाथ कटी लाश के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतका की पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई, जो तीन बच्चों की मां थी। जांच के दौरान पुलिस ने उसके हत्या आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया। मोनू भी तीन बच्चों का पिता है और दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अवैध संबंध चल रहे थे। पुलिस के अनुसार प्रीति लगातार मोनू को ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची। हत्या को अंजाम देने के लिए मोनू, जो कि बस चालक है, प्रीति को अपनी ही AC बस में लेकर गया। बस के शीशे ब्लैक थे, जिससे बाहर से किसी को अंदर की गतिविधि दिखाई नहीं सकी। सेक्टर-82 कट चौकी के पास बस खड़ी करने के बाद मोनू ने पहले प्रीति को पराठा खिलाने का बहाना किया और फिर अचानक गंडांसे से उसकी गर्दन काट दी। बाद में वह शव को बस से निकालकर नाले में फेंक आया। हत्या के बाद इस्तेमाल किया गया गंडांसा उसने गाजियाबाद में जाकर फेंक दिया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की 9 टीम बनाई गई थीं। टीमों ने लगभग 5000 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और 1100 से अधिक वाहनों की जांच की। तकनीकी और फील्ड इनपुट के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार यह हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध थी। आरोपी ने बचने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सटीक जांच के चलते उसे दबोच लिया गया। बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 14, 2025 13:02:11
Jhajjar, Haryana:बिहार चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा का बयान आया सामने कहा: महागठबंधन के लिए थी बिहार की जनता की आवाज, कहा हुई गड़बड़ी पार्टी करेगी समीक्षा: पूर्व सीएम बोले, लाखों वोट कटने के बाद भी वोट प्रतिशत क्यों बढ़ा, इस बात की होगी जांच: झज्जर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा: हुड्डा बोले, हरियाणा में कर रहे है 80 गैंगवार काम, करोड़ों का हुआ है धान घोटाला: गृहमंत्रालय की रिर्पोट के मुताबिक हरियाणा है सबसे असुरक्षित प्रदेश: न तो धान और न ही बाजरा एमएसपी पर बिका, जलभराव का नहीं मिला किसानों को मुआवजा: हरियाणा के धान घोटाले की हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज से जांच कराए जाने की उठाई मांग: चुनाव से पहले हजारों बीपीएल कार्ड बनाने वाली भाजपा अब 15 लाख बीपीएल कार्ड काटने का नहीं दे रही जवाब: पूर्व सीएम बोले, हरियाणा में वोटिंग के बाद से अपने हर बयान से पलटता रहा चुनाव आयोग: कहा: जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस उठाती रहेगी हरियाणा के लोगों की आवाज
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 14, 2025 13:02:02
Jhajjar, Haryana:बिहार चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा का बयान आया सामने कहा: महागठबंधन के लिए थी बिहार की जनता की आवाज़, कहा हुई गड़बड़ी पार्टी करेगा समीक्षा पूर्व सीएम बोले, लाखों वोट कटने के बाद भी वोट प्रतिशत क्यों बढ़ा, इसकी जांच होने की जरूरत है झज्जर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हुड्डा बोले, हरियाणा में कर रहे हैं 80 गैंगवार काम, करोड़ों का धान घोटाला गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा है सबसे असुरक्षित प्रदेश न तो धान और न ही बाजरा MSP पर बिका, जलभराव का नहीं मिला किसानों को मुआवजा हरियाणा के धान घोटाले की हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज से जांच कराए जाने की मांग चुनाव से पहले लाखों बीपीएल कार्ड बनाने वाली भाजपा अब 15 लाख बीपीएल कार्ड काटने का नहीं दे रही जवाब पूर्व सीएम बोले, हरियाणा में वोटिंग के बाद से अपने हर बयान से पलटता रहा चुनाव आयोग कहा: जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस उठाती रहेगी हरियाणा के लोगों की आवाज
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 14, 2025 13:01:30
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 14, 2025 13:00:45
Nalhar, Haryana:नूंह जिले के गांव सुनहेड़ा के रहने वाले मुस्तकीम ने चीन से MMB का कोर्स किया था। जिसके बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी से वह 1 साल की इंटर्नशिप कर रहा था। मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि 2 नवंबर को उसकी इंटर्नशिप पूरी हो गई थी और वह वहां से घर आ गया था। 9 नवंबर को वह दिल्ली के एम्स में नौकरी के लिए टेस्ट देकर आया था। जिसके दूसरे दिन दिल्ली में ब्लास्ट हो गया। मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे NIA और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के करीब पांच गाड़ियां उनके घर पहुंची और मुस्तकीम को अपने साथ ले गई। डॉक्टर मुस्तकीम के चाचा ने बताया कि उन्हें यह बताया गया है कि मुस्तकीम के फोन में आतंकियों के फोन नंबर और बातचीत मिली है। शक के आधार पर मुस्तकीम को हिरासत में लिया गया है। मुस्तकीम के परिवार के लोग यह कह रहे हैं कि उनके बेटे का इस मामले में कोई संलिप्तता नहीं है। उनके बेटे को बेवजह फसाया जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top