Back
अखिलेश यादव आजमगढ़ को वर्ल्ड-क्लास स्टेशन बनाने का वादा
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 02, 2025 17:47:55
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh सरकार नोटबंदी, जीएसटी, अब SIR के नाम पर लोगों को उलझाया, मिल ठप, एक्सप्रेस-वे घटिया, स्टेशन जर्जर, सरकार विकास रोक रही है. मौका मिला तो आजमगढ़ को वर्ल्ड-क्लास बनाऊंगा-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि क्षेत्र ने हमेशा समाजवादियों को मौका दिया, लेकिन मौजूदा सरकार में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. चीनी मिल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, उद्योग, किसानों के भुगतान, भ्रष्टाचार और एसआईआर सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली के आवास पर पहुंचे, स्थानीय मुद्दों से लेकर प्रदेश के विकास मॉडल तक कई सवालों पर सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा किया गया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा समाजवादियों को मौका देता रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं और जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. समाजवादी सरकार के दौरान सठियांव चीनी मिल रिकार्ड समय में बनाई गई थी, जो प्रदेश की सबसे आधुनिक मिलों में एक थी. अगर उसका विस्तार होता तो एथेनॉल, बिजली, फर्टिलाइजर और बायो फर्टिलाइजर के उत्पादन से हजारों लोगों को रोजगार मिलता और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती. लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण सभी परियोजनाएं ठप हो गईं, जिससे हजारों किसानों और स्थानीय युवाओं का नुकसान हुआ. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ने, बुनकरों को सुविधाएं देने, उद्योग लगाने और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया था. लेकिन वर्तमान सरकार ने इसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और ठेकेदारों के माध्यम से घटिया काम करवा रही है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पुरानी और कमजोर बल्ली लगाई गई, जिसके ढहने पर भी किसी की जिम्मेदारी तय नहीं हुई. भविष्य में समाजवादी सरकार बनने पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों का बकाया भुगतान, स्थानीय युवाओं के रोजगार और उद्योगों के विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार नोटबंदी, जीएसटी और कोविड के दौरान जनता को परेशान करती रही है. अब एसआईआर के नाम पर लोगों को उलझाया जा रहा है. आधार को पहचान के तौर पर स्वीकार न करना सरकार की मंशा को दिखाता है. सरकार द्वारा मोबाइल में संचार साथी ऐप डाले जाने पर तंज कसते हुए कहा कि नार्थ कोरिया के शासक के तहत सरकार मोबाइल निगरानी लागू करने जा रही है, इससे प्राइवेसी भंग होगी. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों पर हमला हो रहा है. दवाओं और कफ सिरप से जुड़े बड़े भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पर काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुबारकपुर में हुई सड़क हादसे का जिक्र किया गया, जिसमें बस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई थी. परिवार की पुलिस ने अनदेखी की, जिसके बाद उन्होंने स्वयं हस्तक्षेप कर डीएम से आर्थिक सहायता मांगी. डीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया, जबकि सपा की ओर से मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की नकद सहायता प्रदान की गई.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowDec 02, 2025 18:02:4271
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 02, 2025 18:02:2952
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowDec 02, 2025 18:02:1096
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowDec 02, 2025 18:01:3957
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowDec 02, 2025 18:01:2825
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 02, 2025 18:01:1460
Report
RVRaunak Vyas
FollowDec 02, 2025 18:01:0018
Report
MPMahesh Pareek
FollowDec 02, 2025 18:00:3884
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 02, 2025 18:00:1528
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 02, 2025 17:47:33162
Report
BPBramh Prakash Dubey
FollowDec 02, 2025 17:46:52118
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 02, 2025 17:46:24175
Report
IKIsateyak Khan
FollowDec 02, 2025 17:46:10150
Report
AMAnkit Mittal
FollowDec 02, 2025 17:45:35232
Report