Back
अमेठी पुलिस-लुटेरों के बीच मुठभेड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
RSRahul shukla
Dec 07, 2025 04:02:16
Amethi, Uttar Pradesh
अमेठी पुलिस और लुटेरे में मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान एक घायल। अमेठी पुलिस द्वारा लूट का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना से संबन्धित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, पूछताछ के आधार पर घटना की मुखबिरी करने वाला अन्य 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 07 चाभी का एक गुच्छा, 01 मोबाइल, 02 पायल सफेद धातु (लूटे हुए सामान की शत प्रतिशत रिकवरी), घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 01 तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद। भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.12.2025 को सोनार के साथ हुई लूट की घटना से संबन्धित अभियुक्तगण चिनगाही मोड़, नई इण्टर लॉकिंग पुल के पास मौजूद हैं एवं लूटे हुए सामान का बंटवारा कर रहे हैं। मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर पुलिस द्वारा पहुंचकर देखा गया तो मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा सोनार के साथ लूटे गये सामान के बंटवारे के बारे में बात की जा रही थी। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों की घेराबन्दी की गई तो विपक्षियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग करने पर मौके पर 01 बदमाश घायल हो गया तथा 02 बदमाश भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के नाम पता पूछने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम आकाश विश्वकर्मा पुत्र भारत विश्वकर्मा निवासी रामपुर गोसाई थाना जगदीशपुर जनपद Amethi उम्र करीब 23 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 07 चाभी का एक गुच्छा, 01 तमंचा, 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, दूसरे ने अपना नाम अंकित विश्वकर्मा पुत्र प्रवेश विश्वकर्मा निवासी बिराज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 01 पायल सफेद धातु बरामद हुई तथा तीसरे ने अपना नाम शिवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सत्यम सिंह पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बिराज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 27 वर्ष बताया जिसके कब्जे से लूटा हुआ 01 ओपो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। मौके पर खड़ी हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 पी 9983 के कागज मांगने पर दिखा न सके। गिरफ्तार अभियुक्त आकाश विश्वकर्मा ने बताया कि वह पहले जेल गया था जहां उसका परिचय 01 व्यक्ति से हुआ जिसके साथ वह दिनांक 01.12.2025 को अपने रिश्तेदार साहबदीन विश्वकर्मा के पास आया था जहां पैसे कमाने की बात करने लगा। साहबदीन विश्वकर्मा ने उन्हे बताया कि यहीं बगल में एक सुनार ने दुकान खोल रखी है जो उम्र में ज्यादा एवं दिव्यांग है। उपरोक्त दोनों व्यक्ति साहबदीन के साथ मिलकर सोनार के आने जाने के रास्ते की रेकी किए जिसके उपरान्त अभियुक्त आकाश विश्वकर्मा ने अपने रिश्तेदार अंकित विश्वकर्मा व मित्र शिवेन्द्र प्रताप सिंह को उक्त घटना कारित किये जाने की योजना बतायी। पूर्व से तय की गई योजना के अनुसार आकाश विश्वकर्मा व उसका साथी, सोनार को असलहा दिखाकर बैग छीनकर मौके से भाग गये तथा रास्ते में मदद के लिए अंकित विश्वकर्मा व शिवेन्द्र प्रताप सिंह मिले जो वहां से बैग लेकर आगे चले गए। तदोपरान्त चारों व्यक्ति निर्धारित स्थल पर पहुंचे और बैग चेक किया। बैग में 01 मोबाइल, 02 जोड़ी पायल, 05 बिछिया तथा 07 चाभी का एक गुच्छा मिला। उसी समय अभियुक्त आकाश विश्वकर्मा का साथी 01 जोड़ी पायल व 05 बिछिया लेकर वहां से चला गया तथा उन सभी ने बैग को खाली करके रास्ते में ही कहीं फेंक दिया। लूट करने के बाद साहबदीन ने अपनी मुखबिरी का हिस्सा मांगा तो उसे 01 पायल दी गई। जिसके उपरान्त आज बचे हुए माल का शेष तीनों लोग बंटवारा करने के लिए आये थे। गिरफ्तार अभियुक्त अंकित विश्वकर्मा व शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम को बताया कि वह घटना की मुखबिरी करने वाले अभियुक्त साहबदीन को पकड़वा सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के साथ मोहनगंज स्थित साहबदीन के घर की तरफ जाते समय नहर मार्ग के पास से साहबदीन पुत्र स्व0 जगजीवन विश्वकर्मा निवासी मोहनगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त साहबदीन के कब्जे से 01 पायल सफेद धातु बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु पुलिस बल के साथ अस्पताल भेज गया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट ज्ञानेंद्र कुमार सिंह asp अमेठी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 07, 2025 06:48:100
Report
BBBimal Basu
FollowDec 07, 2025 06:47:030
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 07, 2025 06:46:420
Report
MPManish Purohit
FollowDec 07, 2025 06:45:470
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowDec 07, 2025 06:45:340
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowDec 07, 2025 06:45:160
Report
0
Report
0
Report
33
Report
Lahargird, Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी
झाँसी पहुंचे डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा बाबर युग देश से 6 दिसंबर 1992 को ख़त्म हो गया था अब हजारों साल तक किसी का युग नहीं आएगा , ममता दीदी बाबरी की नीव का सपोर्ट कर रही है 2026 तक खुद चली जाएंगी।
15
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowDec 07, 2025 06:33:4687
Report
HBHemang Barua
FollowDec 07, 2025 06:33:1531
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowDec 07, 2025 06:33:06102
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowDec 07, 2025 06:32:5262
Report
VVvirendra vasinde
FollowDec 07, 2025 06:32:35107
Report