Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

खम्मम में दो वन्यजीव शिकारियों को गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया

DSDM Seshagiri
Dec 02, 2025 06:15:55
Hyderabad, Telangana
Telangana: Khammam district, illegal hunting of wild animals in the Sathupalli forest area was prompted by the Forest Department. A special operation was conducted under the supervision of DFO Siddharth Vikram Singh (IFS), FDO Manjula, ACF, and the District Task Force, along with Sathupalli forest officials. Under the task force’s direction, the investigation was intensified. Officers thoroughly inspected the locations where poaching occurred, collected evidence of illegal hunting, identified the offenders, and arrested them. Cases were registered under the TG Forest Act, 1967 and the Wildlife Protection Act, 1972. The accused were produced before the Principal Junior Civil Judge & First Class Magistrate, Sathupalli, who ordered them to be remanded. The preliminary investigation revealed that more poachers may be involved. Efforts are underway to identify them. Locals are speculating whether guns with silencers were used, whether sedatives were involved, whether the arrested individuals are the main culprits, whether any officials aided them, or if smaller players were caught while bigger ones escaped. There are also questions about whether any staff working in the Urban Park are involved. Although the accused were presented at the Sathupalli FDO office, local officials avoided sharing details. Meanwhile, district forest authorities quickly issued a press note regarding the illegal hunting case.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 02, 2025 06:22:58
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।नाबालिग बलात्कार पीड़िता को 21 सप्ताह का गर्भ समाप्त करने की अनुमति।हाईकोर्ट ने कहा गर्भ जारी रखना उसके अधिकारों का उल्लंघन।जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू ने दिया महत्वपूर्ण आदेश। कोर्ट गर्भपात उसका निजी फैसला, सम्मान जरूरी।बलात्कार पीड़िता के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा।सुप्रीम कोर्ट के सुचिता श्रीवास्तव फैसले का हवाला।अदालत गर्भ जारी रखना हो सकता है और भी खतरनाक।पीड़िता की सुरक्षा और स्वतंत्रता को देते हुए प्राथमिकता, कोर्ट ने दी अनुमति। बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता को 21 सप्ताह का गर्भ समाप्त करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने कहा कि, ऐसा न करने पर उसकी शारीरिक अखंडता के अधिकार का उल्लंघन होगा, उसके मानसिक आघात में वृद्धि होगी, तथा उसके शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।इस बारे में लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू ने कहा, “इसमें कोई विवाद नहीं है कि, याचिकाकर्ता जबरन यौन संबंध (बलात्कार) की शिकार है। वह गर्भपात कराना चाहती है, क्योंकि वह बलात्कारी के बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती। गर्भपात कराना उसका निजी फैसला है, जिसका न्यायालय को सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का एक पहलू है, जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने सुचिता श्रीवास्तव (सुप्रा) मामले में कहा है। गर्भावस्था जारी रखने से उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। कोर्ट ने आगे कहा कि, यह देखते हुए कि याचिकाकर्ता की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए और यह अजन्मे बच्चे के लिए और भी अधिक खतरनाक हो सकता है。
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 02, 2025 06:22:42
Bhilwara, Rajasthan:शाहपुरा। राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा पंचायत समिति में नवसृजित पंचायतो का गठन किया जा रहा है जिसके तहत नई बनाई गई सांखलिया ग्राम पंचायत से असंतुष्ट ग्रामीणों ने शाहपुरा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र रैगर को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई हैं ज्ञापन में बताया गया की पूर्व सर्वे में ग्राम सरदारपुरा को पंचायत मुख्यालय का दर्जा देने के संबध में चर्चा चल रही थी, हमें सांखलिया ग्राम पंचायत मंजूर नहीं है सरदारपुरा को ग्राम पंचायत बनाई जाए। ग्रामीणों का आरोप हैं कि सुधर्सनपुरा वर्तमान में ग्राम पंचायत अरनिया घोडा में स्थित है इसको राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में बनाई नई ग्राम पंचायत सांखलिया में सुर्दर्सनपुरा को नई में शामिल कर लिया है ग्राम सरदारपुरा में मतदाता 975 है जबकि न्यू बनाई गई ग्राम पंचायत सांखलिया में मतदाता की संख्या 773 ही है इस तरह के छोटे ग्राम सांखलिया को ग्राम पंचायत रखे जाने का कानूनन कोई उचित नहीं है इस कारण ग्राम सुर्दर्सनपुरा, श्री नगर के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रस्तुत किया जा रहा है अगर पंचायत मुख्यालय सरदारपुरा नहीं रखते है तो ग्रामीण आने वाले चुनाव में चुनाव का बहिस्कार करेंगे और कोई भी गाव से वोट डालने नही आयेगा जिसकी समस्त जिमेदारी प्रशासन की होगी।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 02, 2025 06:22:27
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 02, 2025 06:22:05
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 02, 2025 06:21:32
Chittorgarh, Rajasthan:कपासन, चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर—कपासन में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप ‘जोगणिया’ के नाम पर चल रहे करोड़ों के फर्जी नेटवर्क के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय की कई टीमों ने कपासन सहित करीब दस ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार यह पूरा नेटवर्क युवाओं को गेमिंग और बेटिंग के नाम पर सट्टेबाजी में फंसाकर बड़ी ठगी करता था। इस रैकेट का मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर बालमुकुंद ईनाणी बताया जा रहा है, जो कपासन नगर पालिका का पार्षद भी रह चुका है और लंबे समय से फरार है। संदेह है कि वह दुबई में छिपा हुआ है। आरोप है कि उसने किसानों, मजदूरों और युवाओं के नाम पर फर्जी बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों रुपए दुबई भेजे। ईडी अब उसकी अवैध संपत्तियों और उसकी साथी कामाक्षी चौबीसा सहित पूरे नेटवर्क की जांच PMLA कानून के तहत कर रही है.
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 02, 2025 06:21:04
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 02, 2025 06:20:40
Bhilwara, Rajasthan:आसींद में अवैध शराब बिक्री बेखौफ, आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठ रहे सवाल आसींद। प्रदेशभर में शराब के नशे में वाहन दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों के बावजूद आसींद का आबकारी प्रशासन अब भी सजग नहीं दिख रहा है। कस्बे में आवंटित अधिकृत दुकानों के अलावा कई स्थानों पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है, लेकिन शिकायतों के बाद भी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, चाय के ठेलों से पहले ही सुबह 6 बजे शराब बेचना शुरू हो जाती है, वह भी प्रिंट रेट से 20% तक अधिक अवैध वसूली के साथ। खुले में बिकने वाली यह शराब देर रात तक जारी रहती है, जिससे कई बार रेट को लेकर विवाद की नौबत तक आ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के भीतर ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में अधिकृत शराब दुकानों की आड़ में अवैध ब्रांचों का संचालन भी लंबे समय से चल रहा है। इस अवैध कारोबार को लेकर कस्बेवासियों ने कई बार आबकारी अधिकारियों को शिकायतें भी दर्ज करवाई हैं, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता से अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं, अवैध शराब की बढ़ती उपलब्धता न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि सड़क हादसों और सामाजिक समस्याओं का एक बड़ा कारण भी बन रही है। स्थानीय लोगों ने जिला एवं विभागीय अधिकारियों से इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 02, 2025 06:19:18
Alwar, Rajasthan:रैणी में अधूरी सड़क बनी हादसों का कारण, तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में छह घायल अलवर जिले के रैणी क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क पर हुए लगातार तीन हादसों ने एक बार फिर PWD की लापरवाही को उजागर कर दिया। अधूरी खुदी सड़क पर चेतावनी संकेतों का अभाव और अंधेरा होने के कारण बाइक सवार सड़क पर बने गहरे गड्ढे को देख नहीं सके और एक के बाद एक तीनों बाइकें उसी में जा गिरीं। दुर्घटनाओं में उकेरी गांव के धर्मवीर व पिंटू तथा रैणी के विजय, प्रकाश, पिंटू और दीपक घायल हो गए। घायल धर्मवीर, पिंटू और विजय को रैणी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी तीन घायलों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार रैणी–राजगढ़ रोड और रैणी–भजेडा रोड पर करीब 500 मीटर सड़क पिछले दो महीनों से अधूरी पड़ी है। सड़क खोदकर छोड़ दी गई है और अंधेरे में चेतावनी संकेत न होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कुछ समय पहले इसी मार्ग पर रैणी के एक युवक की मौत भी हो चुकी है। क्षेत्रवासियों ने निर्माण कार्य में तेजी लाने और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके。
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 02, 2025 06:18:40
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान रायसेन में ब्रिज गिरने पर बोले जीतू पटवारी भ्रष्टाचार को लेकर कितनी भी कमेटी लागू कर दें 287 अधिकारी की जांच लोकायुक्त में अभी भी लागू है 50% की कमीशन की सरकार चल रहीहै लूट की छूट है सरकार में समीक्षा मुख्यमंत्री की होनी चाहिए सबसे बड़ा कर्ज सरकार के सर पर है बेरोजगार जनसंख्या उनके सामने खड़ी है वित्त विभाग तनख्वाह नहीं दे पा रहा भावांतर योजना की मॉडल रेट पर बोलो सरकार मूर्ख बनाने का काम कर रही गुमराह कर रही है रोज 165 करोड रुपए कर्जा लिया जा रहा 18% से ज्यादा बेरोजगार है मध्य प्रदेश में अलग-अलग विभाग के मंत्रियों पर कैग की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार लगे मेरे चैलेंज करने पर एक भी मंत्री नहीं आया ईमानदारी को लेकर नागरिक अभिनंदन करूंगा विधायकों का यदि भ्रष्टाचार ना हो और मुझे बता दे VIT और RGPV मामले पर बोले शिक्षा मामले में सरकार ने आंखें बंद कर ली है 50 लाख बच्चे स्कूली शिक्षा में घट गए 7 हजार करोड़ से 37 हजार करोड़ बजट पहुंच गया पर बच्चे घटे RGPV में कई करोड़ की FD गायब हो गई उच्च शिक्षा विभाग के मापदंड के कई समीक्षा नहीं होती VIT में हुई घटना से प्रदेश का चेहरा काला हुआ बाइट...जीतू पटवारी,पीसीसी चीफ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top