Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

हैदराबाद IT रेड: पिस्टा हाउस और अन्य होटेलों पर छानबीन तेज, वुड ब्रिज होटल मालिक से पूछताछ

DSDM Seshagiri
Dec 02, 2025 05:19:07
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: IT officials continue their investigation into several prominent hotels. Officials questioned Wood Bridge Hotel owner and BRS leader Harshad Ali Khan as part of the probe. Fresh IT raids were conducted on Pista House, Shago’s, and Mayfair Hotels, where large amounts of cash and documents were reportedly seized. IT officials have also focused on hotels linked to these establishments. As part of this, Wood Bridge Hotel owner and BRS leader Harshad Ali Khan was questioned from Monday morning till midnight. Officials are examining the financial dealings and connections between Pista House and other hotels.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Dec 02, 2025 05:19:50
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं क्षेत्र में बदलते मौसम से बढ़ी बीमारियां अस्पताल में रोजाना 1500 तक मरीजों की भीड़ डॉक्टरों ने दी सतर्कता और सही खान–पान की सलाह चिकित्सकों का वर्क लोड भी बढा लाडनूं, डीडवाना वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. चेनाराम चौधरी ने बताया कि इस समय सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार के केस सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी जो वायरल चल रहा है। इसका असर सात से आठ दिन तक देखा जा रहा है। चौधरी ने आम जन को स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि सर्दी में खान-पान पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि गुनगुना पानी पीएं साथ ही ताज़ा और गर्म भोजन लें, ठंडी व तैलीय चीज़ों से परहेज करें तथा विटामिन-C युक्त आहार ले। जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे। पीएमओं डॉ. भरत कसेरा ने बताया कि दिन और रात के तापमान में बढ़ते अंतर के कारण लोग जल्दी बीमार पड़ रहे हैं। बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं और गंभीर मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। बाईट 01 डॉ. चैनाराम चौधरी, व.फिजिशियन लाडनूं
28
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 02, 2025 05:19:22
Haldwani, Uttar Pradesh:दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी काशी और सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक तमिल संस्कृति के सदियों पुराने रिश्ते को और मजबूत करने वाला 'काशी तमिल संगमम' का चौथा संस्करण आज से वाराणसी के नमोघाट पर शुरू हो रहा है। उद्घाटन समारोह की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से शाम को इस विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। तमिलनाडु के राज्यपाल भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। यह संगमम 2 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। इस पंद्रह दिवसीय समागम में तमिलनाडु से 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों के पहुंचने का अनुमान है, जिनमें से 1400 प्रतिनिधि विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक समूहों में शामिल होंगे। इस संगमम का प्राथमिक उद्देश्य उत्तर और दक्षिण भारत के बीच के सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को सुदृढ़ करना है, जिसका मूल काशी विश्वनाथ और रामेश्वरम जैसे पवित्र शिव स्थलों में निहित है। तमिलनाडु से छात्रों का पहला दल सोमवार देर रात बनारस स्टेशन पर पहुंचा, जिनका ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। यह छात्र दल आज हनुमान घाट पर गंगा स्नान, दक्षिण भारतीय मंदिरों के दर्शन, और श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के उपरांत माँ अन्नपूर्णा रसोई में प्रसाद ग्रहण करेगा। उन्हें हिंदी संस्कृति, साहित्य और काशी की समृद्ध विरासत से परिचित कराया जाएगा। इस वर्ष संगमम की थीम "चलो तमिल सीखें- करपोम तमिल" रखी गई है। साथ ही, भाषा संप्रेषण को आसान बनाने के लिए पहली बार स्पीच-टू-टेक्स्ट तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। केंद्र सरकार इस कार्यक्रम के तहत वाराणसी के 300 कॉलेज छात्रों को तमिल सीखने के लिए तमिलनाडु भेजेगी और 50 तमिल शिक्षकों को वाराणसी के स्कूलों में स्पोकन तमिल सिखाने के लिए लाएगी। यह आयोजन भारत की एकता और सांस्कृतिक विविधता की भावना 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
67
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Dec 02, 2025 05:18:40
Bhiwani, Haryana:भिवानी बृहत मौसम समाचार: भिवानी में पिछले 2-3 दिनों के मुकाबले तापमान में डेढ डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। भिवानी में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान में आधा डिग्री का इजाफा हुआ है। इसके चलते मौसम विभाग ने किसानों को गेंहू व सरसों की फसल का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। डॉ देवीलाल ने बताया कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। रात्री का तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, ऐसे में किसान सरसों की फसल में सिंचाई कर सकते हैं और समय पर बुआई की गई फसल में सिंचाई करने का सही समय है, क्योंकि समय पर पानी न देने से फसल उत्पादन काफी गिर जाता है। अगेती फसल के लिए 21 दिन बाद पहली सिंचाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान सरसों की फसल की निगरानी करें क्योंकि इसमें फंगस का अटैक हो सकता है। सरसों की पत्ते उलट कर देखें अगर छोटे पॉट दिखाई दें तो कृषि विभाग से संपर्क कर उपचार करें। वायु गुणवत्ता के बारे में उन्होंने कहा कि इस समय हवाएं रुक जाती हैं तथा तापमान गिरता है तो एक लेयर बन जाती है, इससे वातावरण में धुआं काफी परेशान करता है। दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब है; भिवानी में औद्योगिक प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता खराब है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होगी तब धुआं छटेगा और वातावरण साफ होगा।
116
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Dec 02, 2025 05:17:46
Kondagaon, Chhattisgarh:कोंडागांव मे अपने वीर सैनिक का स्वागत  कुछ ऐसे करते है  जैसे कोई विजयी योद्धा अपने गृह नगर लौट आया हो। हवलदार श्रीकांत तिवारी ने भावुक होते हुए कहा— “23 वर्ष देश की सेवा कर जो आनंद और गौरव मिला है, वह जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। मेरे 23 वर्षो की देश सेवा मे मुझे ऑपरेशन सिंदूर मे शामिल होने का मौका मिला यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा व कभी न भूलने वाला पल रहेगा |  मैं जिले के युवा साथियों से आग्रह करता हूँ कि वे सेना में भर्ती होकर देश सेवा में आगे आएं。” कोंडागांव आगमन पर नगरजनो व भूतपूर्व सैनिकों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया।   रिटायर्ड फौजी श्रीकांत तिवारी कोंडागांव पहुंचे,  आतिशबाजी, आरती, पुष्पमालाओं और देशभक्ति नारों— भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान—से पूरा गांधी चौक गूंज उठा। बाइट -सूर्यकान्त तिवारी रिटायर्ड आर्मी जवान  बाइट -सुब्रत साह भूतपूर्व सैनिक  बाइट -रिटायर्ड जवान के पिता
20
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Dec 02, 2025 05:17:19
Shivpuri, Madhya Pradesh:खबर मिल रही है कि खोड़ चौकी के धाय महादेव चौराहा क्षेत्र में शिक्षक कल्याण सिंह पुत्र प्राणसिंह लोधी उम्र 43 वर्ष निवासी उमरीकला में दिन दहाड़े मारी गोली लहूलुहान कर गोली मारने बाले नकाबकोश अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस मौके पर पहुंची बताया जा रहा है कि घायल शिक्षक स्कूल पढ़ाकर कमालपुरा मल्हावनी से घर लौट रहा था इसी बीच गोली मारकर मौके से अज्ञात बाइक सवार आरोपी फरार हो गए है 4 बजे के लगभग की घटना के बाद गंभीर घायल शिक्षक को उपचार हेतु पिछोर अस्पताल ले_jaya भेजा गया है जहाँ से झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है इसके बाद शिक्षक कल्याण ने झांसी ले जाते समय दम तोड़ दिया है जबकि दूसरा शिक्षक साथी अनिल को भी चोट आयी होना बताया है पुलिस ने देशी कट्टा की नाल मौके से जप्त कर जाँच शुरू कर दी है
40
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 02, 2025 05:16:20
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय एक्टिव हुआ है लेकिन इस बार यह कार्रवाई फेमा यानी Foreign Exchange Management Act के तहत की गई है।प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी ने इस CA के ठिकानों पर PMLA के बदले Foreign Exchange Management Act (FEMA) के तहत रेड मारी है।झारखंड में ईडी द्वारा FEMA के तहत की जाने वाली यह पहली छापेमारी है ईडी ने नरेश केजरीवाल के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर इस मामले में FEMA के तहत जांच शुरू की थी. ईडी द्वारा की गयी प्रारम्भिक जांच के दौरान केरजीवाल द्वारा विदेशों में धन निवेश किये जाने के सबूत मिले हैं。 विदेशों में किये गये निवेश से जुड़े मामलों की जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन किये जाने से संबंधित जानकारी मिली है. ईडी द्वारा की गयी प्रारम्भिक जांच के दौरान CA नरेश केजरीवाल द्वारा दुबई, अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों में निवेश से संबंधित सबूत मिले हैं. इसकी के आधार पर ईडी ने FEMA के तहत इस CA और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा।
28
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Dec 02, 2025 05:15:52
83
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 02, 2025 05:15:38
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर-शहडोल के गोहपारू क्षेत्र से इस वक्त की बेहद दर्दनाक खबर… खेलते-खेलते एक 8 वर्षीय मासूम की कुएं में गिरकर मौत हो गई। घटना के समय उसकी बड़ी बहन वहीं मौजूद थी, जिसने अपने भाई को गिरते देखा और चीख-पुकार करते हुए घरवालों को सूचना दी। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे… बहुत देर हो चुकी थी। यह पूरा हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के लफ़दा गांव का है… जहां 8 वर्षीय अर्जुन अपनी बहन और दोस्तों के साथ घर के पीछे खेल रहा था। खेल-खेल में अर्जुन अचानक पुराने खुले कुएं के पास पहुंच गया और पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। यह नज़ारा उसकी बहन ने अपनी आंखों से देखा… बहन तुरंत घर की ओर दौड़ी और रो-रोकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर दौड़ पड़े… ग्रामीणों की मदद से अर्जुन को कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अर्जुन पिता अशोक सिंह, उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि कुआं घर के पीछे होने के बावजूद बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के खुला हुआ था, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।
62
comment0
Report
Advertisement
Back to top