Back
अनूपगढ़ में नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी तेज
PKPradeep Kumar
Nov 14, 2025 15:32:13
Sri Ganganagar, Rajasthan
अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ नाबालिग अवस्था से लगातार शारीरिक शोषण, शादी का झांसा, अपहरण, क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म और बाद में जयपुर में बेच देने से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। इस मामले की जांच डीएसपी प्रशांत कौशिक के द्वारा की जा रही है। डएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि गुरुवार को पीड़ित के भाई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी बलराज ने युवती के साथ अनूपगढ़ के महाराजा गंगा सिंह दशहरा मेला ग्राउंड में अंधेरे का फायदा उठाकर खुले में दुष्कर्म किया है। युक्ति के परिजनों का आरोप है कि उसके बाद बलराज ने युवती को नशीला जूस पिलाया और जब युवती को होश आया तो उसने अपने आप को जयपुर के एक होटल के कमरे में पाया। जिस समय युवती को होश आया तो उस समय कमरे में रोहित नाम का अन्य युवक था। रोहित ने उसे बताया कि बलराज उसका दोस्त है और वह उसे वहां बेचकर चला गया। युवती किसी तरह वहां से भागकर जयपुर पुलिस के पहुंची और जयपुर पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को अनूपगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ड ds पीड़िता के परिजनों का आरोप है की युवती के साथ बलराज व अन्य लोगों ने दुष्कर्म किया है। युवती के परिजनों ने बताया कि युवती के साथ बुरी तरह से दरिंदगी की गई है दरिंदगी के कारण युवती की जननांग के पास की हड्डी भी टूट गई है। डीएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू करने के बाद आज श्रीगंगानगर से एफएसएल और एमओयू टीमों को मौके पर बुलाया और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर बुलाई एफएसएल और एमओयू टीमें डीएससी प्रशांत कौशिक ने बताया कि यह मामला गैंगरेप और युक्ति को बेचने से जुड़ा हुआ है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है और आज गुरुवार को महाराजा गंगा सिंह दशहरा मेला ग्राउंड में एफएसएल के इंचार्ज साइंटिस्ट रघुवीर सिंह और एमओयू इंचार्ज राजेश कुमार के सहयोग से मौका मुआयना किया जा रहा है। डेढ़ साल पहले युवती के पड़ोसी ने करवाई ने आरोपी से जान-पहचान पीड़िता के परिजनो ने बताया कि काजल पत्नी अरुण कुमार उसके पड़ोस में रहते है। अरुण के साथ उनकी पुरानी रंजिश है। काजल के भाई बलराज पुत्र सुभाष निवासी करनपुर का अपनी बहन काजल के घर आना-जाना है। परिजनों ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ साल पहले जब युवती की उम्र करीब साढ़े 16 साल थी तब काजल और अरुण ने युवती की जान-पहचान बकराज से करवा दी। काजल और अरुण के कहने पर बलराज ने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी और पीड़िता का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इसके अलावा आरोपी बलराज पीड़िता की फोन पर अपने भाई दीपक निवासी से भी बात करवाता था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह सभी मिलकर पीड़िता को शादी का झांसा देते रहे और काजल, अरुण और दीपक मिलकर पीड़िता का बलराज से शारीरिक शोषण करवाते रहे। युवती को भगाने से पहले खुले में किया दुष्कर्म डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जांच के दौरान पीड़िता ने बताया कि युवती जब 18 साल की हो गई तो 23 अक्टूबर 2025 को बलराज ने उसे शादी का झांसा देकर युवती घर से भगा लाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी बलराज ने उसे जयपुर ले जाने से पहले अनूपगढ़ के एक होटल में कमरा लेने का प्रयास किया लेकिन होटल में कमरा नहीं मिलने के कारण वह उसे अनूपगढ़ के महाराजा गंगा सिंह दशहरा मेला ग्राउंड के एक कोने में ले गया जहां अंधेरे का लाभ उठाकर बलराज ने खुले में उसके साथ दरिंदगी के साथ दुष्कर्म किया। युवती को जयपुर में बेचने का आरोप परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। जब युवती को होश आया तो उसने अपने आप को जयपुर के एक कमरे में पाया मगर उस समय कमरे में बलराज नहीं मिला बल्कि एक अन्य युवक रोहित मिला। जब युवती ने रोहित से बलराज के बारे में पूछा तो रोहित ने बताया कि बलराज उसका दोस्त है और वह उसे वहां बेचकर चला गया है। रोहित ने यह भी बताया कि कभी बलराज उसकी सिम का उपयोग करता था और कभी अपने मोबाइल से पीड़िता से बातचीत करता था। युवती ने जयपुर पुलिस को दी सूचना परिजनों की शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर जयपुर पुलिस को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई, साथ ही बाद में अनूपगढ़ पुलिस को सौंपा। घर आने के बाद युवती ने यह सारी घटना अपने परिवार के सदस्यों को बताई। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती के भाई के द्वारा अनूपगढ़ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। दरिंदगी को हदें पार की परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपीयों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवती के घर पहुंचने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ती गई तो परिजनों ने उसे अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की जांच में यह सामने आया कि पीड़िता की प्यूबिक बोन टूटी हुई है असहनीय दर्द और चोटों के कारण युवती चलने-फिरने में असमर्थ हो चुकी है और इलाज के दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठने तक की स्थिति में भी नहीं है। परिवार ने आरोप लगाया है कि अरुण कुमार, बलराज, काजल और दीपक ने एक राय होकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और उसे बेचने की कोशिश की है। आरोपीयों को किया जाएगा शीघ्र गिरफ्तार डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि यह मामला गैंग रेप की धाराओं में दर्ज किया गया है,प्रकरण में एक आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया है लेकिन अन्य भी मामले में नामजद है। पीड़िता के चोट लगी है, आगामी कार्रवाई के तहत मेडिकल मुआयना भी करवाया जाएगा। गुरुवार को मामला दर्ज हुआ था, अनुसंधान जारी है आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगें।
75
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RGRupesh Gupta
FollowNov 14, 2025 17:30:07Raipur, Chhattisgarh:धान खरीदी में शामिल कर्मचारियों के हड़ताल पर सरकार ने रोक लगाई
15 नवंबर से 31जनवरी तक काम से इनकार करने पर रोक
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
AKAshok Kumar1
FollowNov 14, 2025 17:15:33Noida, Uttar Pradesh:GURUGRAM (HARYANA): FIRE BREAKS OUT IN FACTORY IN BASAI ENCLAVE, FIRE TENDERS AT SPOT, NARENDRA KUMAR (FIRE OFFICER) S/B
40
Report
KCKashiram Choudhary
FollowNov 14, 2025 17:15:1979
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowNov 14, 2025 17:01:1931
Report
JSJitendra Soni
FollowNov 14, 2025 17:00:5487
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowNov 14, 2025 17:00:3721
Report
AKAshok Kumar1
FollowNov 14, 2025 17:00:2162
Report
RKRAJESH KUMAR
FollowNov 14, 2025 17:00:11102
Report
Muratganj, Uttar Pradesh:कौशाम्बी -
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी धन्नी के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. किसी तरह की कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है. पूरा परिवार बाल बाल बच गया है.
153
Report
ATAlok Tripathi
FollowNov 14, 2025 16:53:0399
Report
ATAlok Tripathi
FollowNov 14, 2025 16:51:31143
Report