Back
सीकर के श्रीमाधोपुर में सात EPIC कार्ड बनने पर छह निरस्त, चार्ज शीट
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 14, 2025 04:51:16
Sikar, Rajasthan
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर एक व्यक्ति, सात वोटर आईडी कार्ड बनने का मामला बीएलओ को थमाई लापरवाही पर चार्ज शीट आवेदक ने ऑनलाइन किए आवेदन बी एल ओ ने बिना जांचे कर दिए सभी आवेदन ओके जिसके चलते बने एक आवेदक के सात आई डी कार्ड अब छह को निरस्त करने के लिए किया आवेदन कलेक्टर मुकुल शर्मा ने दी जानकारी एंकरः निर्वाचन आयोग ने सीकर के श्रीमाधोपुर के एक युवक को वोटर के 7 EPIC कार्ड जारी कर दिए। सभी वोटर आईडी पर मतदाता पहचान संख्या (EPIC नंबर) भी सभी कार्ड पर अलग-अलग है। 6 वोटर आईडी पर युवक की एक जैसी फोटो, जबकि एक आईडी पर युवक की दूसरी फोटो लगी है। मामला सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चार्ज शीट थमा दी है वही इस मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर दिए है। जानकारी के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में वार्ड 13 के खटीक मोहल्ला निवासी युवक मेघराज पटवा (18) से जुड़ा हुआ मामला है। मेघराज ने बताया कि 12 अक्टूबर को मेघराज के घर डाक पार्सल से 7 वोटर ID कार्ड लिफाफे में आए । इस पर युवक और उसके परिजन सभी चौंक गए। श्रीमाधोपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की बिवांल को इस बारे में पता चला उन्होंने AICC और यूथ कांग्रेस के ग्रुप और सोशीयल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि बीएलओ मनीष कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर चार्ज शीट दी है। मुकुल शर्मा ने बताया कि मेघराज ने नाबालिग होने के दौरान ऑनलाइन आवेदन किया था कार्ड नहीं आए तो आवेदन कई बार किया जिसकी जांच बीएलओ को 18 साल के होने पर कार्ड बनाने के दौरान जांच करनी थी। जिसमें गलती के चलते ये कार्ड जारी हो गए। मेघराज ने छह कार्ड को निरस्त करने के लिए उपखंड कार्यालय में आवेदन कर दिया है जो निरस्त कर दिए जाएंगे और एक कार्ड ही उनका जारी रहेगा। श्रीमाधोपुर में वार्ड 13 के खटीक मोहल्ला निवासी युवक मेघराज पटवा (18) के घर डाक पार्सल से 7 वोटर ID कार्ड आए हैं। इनमें सभी में EPIC नंबर तो अलग-अलग है, लेकिन नाम, जन्म तारीख समेत अन्य जानकारी एक ही है। मेघराज 12वीं क्लास का स्टूडेंट है। वह जुलाई 2025 में 18 साल का होने वाला था। ऐसे में मई 2025 को बेटे का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए आवेदन किया था। उस समय बीएलओ ने 18 साल की उम्र पूरी नहीं होने के कारण आवेदन खारिज कर दिया था। इसके बाद कई बार ऑनलाइन आवेदन करने के चलते यह कार्ड जारी होने की बात जिला प्रशासन कह रहा है। इसके बाद जुलाई में मेघराज 18 साल का होने पर दोबारा वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था और 12 अक्टूबर की सुबह हमें डाक पार्सल मिला था, जिसमें मेघराज की एक की जगह कुल 7 वोटर आईडी मिली। 6 वोटर कार्ड पर मेघराज की एक जैसी फ़ोटो, जबकि एक कार्ड पर मेघराज की दूसरी फोटो लगी थी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच करवाई तो गलती पकड़ में आई। मुकुल शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने जब वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया तो उसने 7 बार ऑनलाइन आवेदन (फॉर्म-6) कर दिया। इन सभी आवेदनों की बूथ स्तर के अधिकारी ने ठीक से जांच नहीं की, जिसके कारण 7 अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड जारी हो गए। बूथ स्तरीय अधिकारी की तरफ से की गई इस लापरवाही पर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मुकुल शर्मा ने बताया कि उस मतदाता से नाम हटवाने के लिए 6 अलग-अलग आवेदन भर कर दिए हैं। SIR वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के लिए ही है। अब बनने वाली सतदाता सूची में उसका नाम केवल एक बार ही आएगा। अन्य छह कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।
49
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowNov 14, 2025 06:49:240
Report
AKAlok Kumar
FollowNov 14, 2025 06:49:080
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowNov 14, 2025 06:48:530
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowNov 14, 2025 06:48:350
Report
RKRavi Kumar
FollowNov 14, 2025 06:48:160
Report
PKPrashant Kumar
FollowNov 14, 2025 06:47:530
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowNov 14, 2025 06:47:360
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowNov 14, 2025 06:47:180
Report
VSVISHAL SINGH
FollowNov 14, 2025 06:46:580
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 14, 2025 06:46:500
Report
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowNov 14, 2025 06:46:360
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowNov 14, 2025 06:46:090
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowNov 14, 2025 06:45:510
Report