Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

RERA ने खरीदारों की आवाज़ सुनी, जयपुर के बिल्डर पर कार्रवाई तेज

AVArun Vaishnav
Nov 14, 2025 13:20:31
Jaipur, Rajasthan
RERA ने लिया संज्ञान, खरीदारों की आवाज़ पहुंची प्राधिकरण तक! \n\nजयपुर।\n\nश्याम बिल्डहोम प्रोजेक्ट में पार्किंग, RWA गठन और OC/CC की अनियमितताओं को लेकर हमारे चैनल पर चलाई गई खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। खबर सामने आने के बाद Rajasthan RERA ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है।\n\n खबर का पहला बड़ा असर — RERA ने दस्तावेज़ मांगे\n\nसूत्रों के अनुसार, प्राधिकरण ने संबंधित पक्षों से अतिरिक्त दस्तावेज़ और स्पष्टिकरण मांगे हैं।\n\nजिसमें शामिल है: \nकॉमन पार्किंग का वास्तविक विवरण\n\nरजिस्ट्री की शर्तें\n\nRWA गठन से जुड़ी जानकारी\n\nOC/CC की वर्तमान स्थिति\n\nयह वही मुद्दे हैं जिन पर हमारी रिपोर्ट में गंभीर सवाल उठाए गए थे।\n\nखरीदारों की आवाज़ हुई और मजबूत\n\nखबर वायरल होने के बाद सोसायटी के अन्य निवासियों ने भी आगे आकर अपनी समस्याएं साझा कीं।\n\nदो फ्लैट खरीदारों—पवन कुमार कुमावत और सुरेश जांगिड़—द्वारा दायर इम्पलीडिंग एप्लिकेशन को अब RERA में गंभीरता से लिया जा रहा है।\n\nप्राधिकरण ने संकेत दिए हैं कि वे दोनों आवेदकों को पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि मामला सीधे उनके अधिकारों से जुड़ा है।\n\nबिल्डर पर की मनमानी पर लगेगी लगाम कंज्यूमर के हक की होगी बात \nखबर प्रसारित होने के बाद बिल्डर पर: \n • पार्किंग का हिसाब देने\n \n • RWA गठन की प्रक्रिया शुरू करने\n \n • और OC/CC में देरी स्पष्ट करने\n\nसोसायटी में भी अब खरीदारों की एकजुटता बढ़ी है।\n\nनगर निगम और जेडीए अन्य एजेंसियां होंगी सक्रिय और अब होगी कंज्यूमर के हक की बात \nखबर की वजह से स्थानीय प्रशासन ने भी नोटिस लेते हुए प्रोजेक्ट की स्थिति की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।\n\nजो मुद्दे महीनों से दबे थे, वो अब टेबल पर आ गए हैं।\n\nकेस में पारदर्शिता बढ़ी, मिलीभगत के आरोपों पर नज़रे \nशिकायतकर्ता और बिल्डर की मिलीभगत” के संभावित संकेतों को भी अब RERA गंभीरता से देख रहा है।\n\nइससे पूरे केस में पारदर्शिता बढ़ी है।\n\nRERA की कार्रवाई तेज करवाई\n\nखरीदारों की आवाज़ को मजबूत किया\n\nबिल्डर पर जवाबदेही का दबाव बढ़ाया\n\nऔर मामले को नई दिशा दी
149
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Nov 14, 2025 15:02:51
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम प्रत्याशी के सोमेश चंद्र सोरेन की जीत के बाद today गिरिडीह झामुमो के द्वारा जश्न मनाया गया. झामुमो कार्यकर्ता झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में शहर के बड़ा चौक पहुंचे और यहाँ झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई और एक - दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई. बड़ा चौक से विजयी जुलुश शहर के टावर चौक पहुंची और यहाँ भी जमकर आतिशबाजी की गयी. इस दौरान झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि झारखंड के घाटशिला की जनता ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों पर एक बार फिर से मुहर लगाते हुए घाटशिला से झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को करीब 31 हजार से अधिक वोटो से जीत दिलाकर कर यह साबित कर दिया कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास की गंगा बह रही है और झारखंड की जनता विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के द्वारा कई नाटक और नौटंकी की गई लेकिन इसके बाद भी बीजेपी को घाटशिला में हार का सामना करना पड़ा. मौक़े पर सैकड़ों की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 14, 2025 15:02:34
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज पूरे देश भर में बीजेपी के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज गिरिडीह भाजपा के द्वारा भी गिरिडीह में जश्न मनाया गया और इसे लेकर शहर के झंडा मैदान से एक विजयी जुलूस निकाली गई. एपीजे रूल्स गिरिडीह के झंडा मैदान से निकलकर शहरी क्षेत्र के टावर चौक बस स्टैंड होते हुए बड़ा चौक पहुंची. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई और एक - दूसरे को मिठाई खिलाकर और अबीर - गूलाल लगा कर बिहार में एनडीए की जीत की बधाई दी गयी. गिरिडीह में बीजेपी के विजयी जुलूस में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुई. अन्नपूर्णा देवी ने शहर के बाद चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर में सबसे पहले माथा टेका और फिर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पूरे बिहार की जनता को इस जीत के लिए बधाई दी. ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर एक बार फिर से बिहार की जनता ने मुहर लगाते हुए बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का काम किया है. कहा कि बिहार की जनता ने विकास की गति को रुकने नहीं दिया, बल्कि उसमें और भी बल देने का काम किया है. इस जीत के बाद निश्चित रूप से बिहार में विकास की गति और तेज होगी.
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 14, 2025 15:01:59
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 14, 2025 15:01:21
Bemetara, Chhattisgarh:प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिला के रांका कठिया में भव्य सृष्टि उद्योग प्रा.लि कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम के उपमुख्यमंत्री अरुण साव खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल विधायक बेमेतरा दीपेश साहू भी शामिल हुए। कार्यक्रम में उद्योग से संबंधित गतिविधियों एवं बांस से बनी सामग्री का अवलोकन किया है इस सम्मेलन में बांस आधारित उद्योगों के विकास, ग्रामीण रोजगार सृजन और राज्य में बांस को आत्मनिर्भरता का आधार बनाने के विषय पर विस्तृत चसे चर्चा हुआ है। वही बांस की खेती करने अतिथियों ने किसानों को प्रेरित किया है। वही बांस की खेती में किसानों को प्रेरित किया गया है。 बाइट 1 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 14, 2025 15:01:05
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तहत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक नावालिग स्कूली छात्रा माँ बन गई पीड़िता ने उसे भगाकर ले जाने बाले आरोपी शेखर चौहान और सुल्तानगंज थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है...नाबालिग पीड़िता बच्चा शेखर चौहान का होना बता रही है.....रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाने के तहत विछुआ जागीर ग्राम की पीड़िता के अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से वह भोपाल के शेखर चौहान नामक लड़के के संपर्क मे आई वह लड़का उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसकी वरामदगी कर परिजनों को सोप दिया तथा आरोपी लड़के के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया......लेकिन पीड़िता ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है की जाँच के नाम पर सुल्तानगंज थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी कल्याण सिंह गुर्जर उसे बयान लेने थाने बुलाने के लिए फोन करता था एक दिन कल्याण सिंह उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाने का कहकर भोपाल ले गया जहाँ उसके साथ शारीरिक शोषण किया और उसे आरोपी लड़के शेखर के पास छोड़कर चला गया...पीड़िता और उसके परिजन न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले उनका कहना है की उनके प्रकरण में कोई कार्यबाही नहीं की जा रही है .. बही SP पंकज पाण्डेय का कहना है की आरोपी शेखर चौहान के खिलाफ मामला दर्ज है और वर्तमान में बह जेल में बंद है वहीं पुलिस कर्मी पर लगाए गए आरोप की जाँच की है रही है..
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 14, 2025 15:00:54
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तहत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक नावालिग छात्रा माँ बन गई पीड़िता ने उसे भगाकर ले जाने वाले आरोपी शेखर चौहान और सुल्तानगंज थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है...नाबालिग पीड़िता बच्चा शेखर चौहान का होना बता रही है.....रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाने के तहत विछुआ जागीर ग्राम की पीड़िता के अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से वह भोपाल के शेखर चौहान नामक लड़के के संपर्क में आई वह लड़का उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसकी वरामदगी कर परिजनों को सौंप दिया तथा आरोपी लड़के के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया......लेकिन पीड़िता ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि जाँच के नाम पर सुल्तानगंज थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी कल्याण सिंह गुर्जर उसे बयान लेने थाने बुलाने के लिए फोन करता था एक दिन कल्याण सिंह उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने का कहकर भोपाल ले गया जहाँ उसके साथ शारीरिक शोषण किया और उसे आरोपी लड़के के पास छोड़कर चला गया...पीड़िता और उसके परिजन न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले उनका कहना है कि उनके प्रकरण में कोई कार्रवahi नहीं की जा रही है .. बही SP पंकज पाण्डेय का कहना है कि आरोपी शेखर चौहान के खिलाफ मामला दर्ज है और वर्तमान में बह जेल में बंद है वहीं पुलिस कर्मी पर लगाए गए आरोप की जाँच की है रही है..
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:00:17
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 14:54:08
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 14, 2025 14:53:01
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर अंता विधानसभा उपचुनाव पर अंता में चुनाव प्रभारी और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर में प्रतिक्रिया दी और कहा कि अंता उपचुनाव में हमारी अपेक्षा के अनुसार परिणाम नहीं मिला और जनता ने जो जनादेश दिया है वह हम सहर्ष स्वीकार करते हैं जनादेश के उपरांत भी अंता की जनता के विकास के काम जो शेष रहे हैं वह निरंतर जारी रहेंगे हम हार की समीक्षा करेंगे और कहां कमी रही इस पर बात करेंगे यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार विकास के नए आयाम कायम कर रही है फिर भी उसका असर अंता की जनता पर क्यों नहीं हुआ और अंता की जनता ने हमें आशीर्वाद क्यों नहीं दिया इन सभी की समीक्षा करने के उपरांत यह बता पाएंगे कि हमारी कमी कहां रही कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को जीत की बधाई और उनसे अपेक्षा करते हैं कि वह जनहित के काम में लग रहे राजनीतिक विचारधारा को अलग रखकर अंता के विकास में हमारे साथ जो योजनाएं हैं सरकार की जो योजनाएं हैं वह आम जनता को उसका लाभ मिले इस मौके पर मैं इतना जरूर कहूंगा कि भाजपा परिवार ने एक साथ होकर चुनाव में जनता का दिल जीतने का प्रयास किया लेकिन हमारी योजनाओं का प्रचार प्रसार हम नहीं कर पाए इसीलिए हमारे अपेक्षित परिणाम नहीं मिला हार के अनेक कारण हो सकते हैं लेकिन हम उस चुनौती को स्वीकार करते हैं भविष्य में ऐसा नहीं हो इस संबंध में पूर्ण रूप से गहन मंथन करेंगे और मंथन के उपरांत जब भविष्य में जब भी अगला चुनाव होगा अंता में हम विजय होंगे ऐसी व्यवस्था और प्रण को लेकर आगे बढ़ेंगे नरेश मीणा को भाजपा की बी टीम कहे जाने पर जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति अभी भी बरकरार है नरेश मीणा ने चुनाव के उपरांत क्या कहा आपने भी सुना है हमने नहीं कहा यह नरेश मीणा ने कहा है कि भ्रष्टाचार विजयी हुआ है हमारी कोई बी टीम नहीं थी हमारी अपनी विचारधारा है हमारा अपना विजन है जो कमी रही उसे ठीक करके भविष्य में अंता का चुनाव हमारे फेवर में होगा इस पर अब लग जाएंगे मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा पर बोले : जोगाराम पटेल मंत्रिमंडल के फेर बदल से जुड़े एक सवाल के जवाब में जोगाराम पटेल ने कहा कि मीडिया में यह बात सामने आई थी यह हमारा विषय नहीं है यह माननीय मुख्यमंत्री के विवेका अधिकार का विषय है इस पर हमारा कमेंट ठीक नहीं है हम उनकी टीम के सदस्य हैं किससे क्या काम लेना है यह मुख्यमंत्री जी का निर्णय है हम मंत्री हैं या नहीं है यह महत्वपूर्ण नहीं है हम भाजपा के एक परिवार के रूप में जनता की सेवा करें यह महत्वपूर्ण है कौन मंत्री परिषद का सदस्य रहे या नहीं रहे यह हमारा विषय नहीं है यह मुख्यमंत्री का विषय है बिहार चुनाव जीत पर बोले जोगाराम पटेल जोगाराम पटेल ने कहा कि NDA को जबरदस्त सफलता मिली है उसके लिए बिहार की जनता को धन्यवाद देता हूं और उनका आभार वक्त करता हूं हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी व नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया उसका हमें परिणाम मिला है यह प्रणाम शुभ संकेत देता है कि भविष्य में काम करने वाले राजनीतिक दल ही मैदान में रहेंगे उनको ही सेवा का मौका मिलेगा कांग्रेस पर साधा निशाना पटेल ने कहा कि भ्रम की राजनीति करना ऐसे लफ्जों का प्रयोग करना जो राजनेता को शोभा नहीं देता है और आदरणीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख युवा राजा ने जैसा जैसा अपना कैंपेन चलाया और जैसे शब्दों का प्रयोग किया उनका जवाब जनता ने दे दिया है मेरा मानना है कि उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए अंता के बाद हम भी आत्म मंथन कर रहे हैं यह उनको भी करना चाहिए निकाय चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में चार या पांच चरणों में चुनाव करवाए थे अभी अनेक पंचायत समितियां का कार्यकाल नवंबर तक पूरा हो रहा है ग्राम पंचायतो का कार्यकाल पूरा हुआ है उन्होंने जानबूझकर पंचायत राज और नगर निकाय चुनाव में इस तरह से कर दिया कि उनको एक तरीके से चुनाव करना जरूरी है हमारा ओबीसी कमिशन अपना काम कर रहा है वह संवैधानिक संस्था है उनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है माननीय उच्च न्यायालय ने आपके बताए अनुसार कोई निर्णय लिया है तो उसकी समीक्षा करेंगे और माननीय न्यायालय के आदेश की सदैव पालन करना हमारा सदैव धर्म रहा है बाइट जोगाराम पटेल कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top