Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

जयपुर जल जीवन मिशन घोटाले में 18 अफसरों पर एसीबी जांच की मंजूरी

ACAshish Chauhan
Dec 09, 2025 09:15:38
Jaipur, Rajasthan
जयपुर-900 करोड़ जल जीवन मिशन घोटाले में वरिष्ठ आईएएस समेत 18 अफसरों के खिलाफ एसीबी जांच करेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 6 अफसरों के जांच की मंजूरी दे दी है. इसके पहले 12 इंजीनियरों की स्वीकृति मिल चुकी थी. पिछली कांग्रेस सरकार में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए करोड़ों का घोटाला हुआ, जिसमें अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है. फर्जीवाड़े में सरकार का एक्शन- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जलदाय विभाग के कार्यों के टेंडर में फर्जीवाड़ा और मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के आरोपों में वरिष्ठ आईएएस तत्कालीन पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल की एसीबी जांच करेगी. छह अधिकारियों के खिलाफ 17-ए में एसीबी को जांच और अनुसंधान कार्यवाही की स्वीकृति दे दी है. टेंडर प्रक्रिया से जुड़े टेक्निकल और वित्तीय मूल्यांकन समितियों में गड़बड़ी के जिम्मेदार चीफ इंजीनियर, अधीóक्षण अभियंता और सचिव स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का अनुमोदन किया गया है. इनमें भाजपा विधायक देवी सिंह शेखावत के भाई गोपाल सिंह का भी नाम है. 12 अफसरों के खिलाफ जांच की मंजूरी पहले मिल चुकी थी, अब कुल 18 के खिलाफ जांच होगी. जलदाय विभाग में जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय पहले से जांच कर रहे हैं. श्री श्याम और गणपति ट्यूबवेल फर्म ने फर्जी प्रमाण के जरिए 900 करोड़ के टेंडर मिले. केंद्र सरकार की उपक्रम कंपनी इरकॉन के नाम से केरल का फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए. जिसके बाद एसीबी और ईडी ने कार्रवाई की. जिसमें ईडी ने 5 गिरफ्तारियां की हैं. सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. ईडी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी, ठेकेदार पदमचंद जैन और महेश मित्तल, संजय बडाया, पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था. सुबोध अग्रवाल 16 मई 2023 से 12 जनवरी 2024 तक जलदाय विभाग के एसीएस रहे थे. अभी वे राजस्थान फाइनेंस कॉर्पोरेशन- आरएफसी के सीएमडी हैं और इसी महीने रिटायर हो रहे हैं. राजस्थान के सबसे वरिष्ठ आईएएस सुबोध अग्रवाल हैं. रास गोपाल सिंह अभी Housing Board के सचिव हैं और वे 25 अप्रैल 2022 से 18 दिसंबर 2023 तक जलदाय विभाग में उपसचिव रहे थे. डिप्टी सीएम के एसए रह चुके हैं. इन अफसरों के खिलाफ पहले मिली मंजूरी- चीफ इंजीनियर दिनेश गोयल, चीफ इंजीनियर आरके मीणा, अधीक्षण अभियंता आरसी मीणा, एसीई पारितोष गुप्ता, एसीई निरिल कुमार, एसई विकास गुप्ता, एसई भगवान सहाय जाजू, एक्सईएन जितेंद्र शर्मा, एफए सुशील शर्मा, एसीई अरुण श्रीवास्तव, एसई एमपी सोनी, एक्सईएन विशाल सक्सेना के खिलाफ पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Dec 09, 2025 10:22:23
Begusarai, Bihar:बेगूसराय जिले में अतिक्रमण मुक्त अभियान एक बार फिर तेज हो गई है। इस बार NH-31 पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है। इस दौरान अवैध रूप से दुकानों के द्वारा डटे हुए अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया। लोगों ने इसका विरोध किया और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि किसी भी बाधा या विरोध की स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। कपासिया चौक NH-31 के किनारे अब तक के अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। सड़क किनारे दुकानदारों, फुटपाथ विक्रेताओं और कुछ मॉल द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर निगम टीम और भारी पुलिस बल मौजूद रहा ताकि किसी भी तरह की बाधा रोकी जा सके। अधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पुनः अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फिर बुलडोजर चलाया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई कि सड़क और सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमण न करें और शहर को व्यवस्थित रखने में सहयोग दें।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 09, 2025 10:21:13
Bharatpur, Rajasthan:राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ससुर के बड़े भाई का सोमवार देर रात निधन हो गया। जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह सीएम भजनलाल शर्मा अंतिम दर्शन के लिए डीग जिले के कुम्हेर उपखंड के बाबुला गांव पहुंचे। यहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से संवेदना व्यक्त की। अंतिम दर्शन के बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह भी उनके साथ रहे। परिवार के सदस्यों के अनुसार, किशनलाल (80) पुत्र स्व. रामजीलाल निवासी बाबुला गांव, बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। सोमवार देर रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया। मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार से पूर्व उनके अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे。 सीएम का हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय, डीग में लैंड हुआ। यहां से वे कार द्वारा बाबुला गांव पहुंचे। करीब 5 मिनट तक रुके और अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद हेलीकॉप्टर से जयपुर लौट गए। सीएम के दौरे को देखते हुए बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग गांव में मौजूद रहे। विधायक शैलेश सिंह भी पूरे समय मुख्यमंत्री के साथ रहे。
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 09, 2025 10:21:04
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र में डॉक्टरों की हड़ताल का नहीं दिखा असर,LNJP अस्पताल सहित सभी सरकारी हॉस्पिटलों में दी जा रही है सभी सुविधाएं,CMO बोले- मरीजो को नहीं आने दी जा रही कोई भी परेशानी कुरुक्षेत्र:-प्रदेश भर के सरकारी अस्पताल में हड़ताल का आज दूसरा दिन है कुरुक्षेत्र की बात की जाए तो कुरुक्षेत्र में हड़ताल का असर नहीं दिखाई दिया है। कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में सभी सुविधा मरीजों को दी जा रही है। कुरुक्षेत्र में कल 23 डॉक्टर छुट्टी पर थे और आज 18 डॉक्टर छुट्टी पर है। वही ओपीडी 2000 से घटकर 977 रह गई है। कुरुक्षेत्र के सीएमओ डॉक्टर S.S मेहला ने बताया कि मरीज को परेशानी ना हो इसको देखते हुए बाहर से प्राइवेट अस्पताल से डॉक्टर भी मंगवा गए हैं। और मरीज को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आनी थी जा रही उन्होंने कहा कि कल 23 डॉक्टर ने छुट्टी मांगी थी लेकिन उनकी छुट्टी कैंसल कर दी गई थी और आज 18 डॉक्टर ने छुट्टी मांगी थी उनकी छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है। बाइट:- कुरुक्षेत्र के सीएमओ डॉक्टर सुखबीर सिंह महल्ला
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 09, 2025 10:20:19
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर-सरगुजा जिले के विधानसभा क्रमांक- 09 लुंड्रा विधायक की अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। आपको बता दें कि लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज की अचानक सुबह तबियत खराब हो गई।जिसके बाद शहर के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इधर डॉक्टर ने बताया कि सीने दर्द होने की शिकायत मिली थी। जिनका उपचार किया गया हैं। बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहाँ उनका और बेहतर उपचार हो सके। वहीं भाजपा विधायक की तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता अस्पताल पहुँच गए। जहाँ उनका हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top