Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303
लोक परिवहन बस के परिचालक ने 2.35 लाख रुपये लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की
LSLaxmi Sharma
Nov 12, 2025 05:33:56
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा लोक परिवहन बस के परिचालक की ईमानदारी यात्री के दो लाख पैंतीस हजार लौटाए परिचालक ने पीड़ित खोँचपुरी निवासी रेवडमल धोबी बस में भूल गया था बैग कुछ देर बाद याद आने पर तलाश की बस की लेकिन तब बस हो चुकी थी जयपुर के लिए रवाना महवा में बसों के मैनेजमेंट के देखने वाले कमल मीणा से किया संपर्क तो कमल ने लगाया बस का पता ओर चालक से साधा संपर्क चालक ने परिचालक को बैग देखने के लिए कहा तो बस में रखा मिला रुपयों से भरा बैग जयपुर से डीग जाते समय पीड़ित को लौटाया बैग पीड़ित ने चालक ,परिचालक ओर कमल का साफ़ा पहनाकर किया सम्मान आधुनिकता की चकाचौंध और इस आर्थिक युग में आज भी ईमानदारी जिंदा है और इस ईमानदारी का परिचय दिया एक लोक परिवहन बस के परिचालक ने जहां पीड़ित यात्री बस में 2,35,000 रुपए से भरा बैग भूल गया तो परिचालक ने पीड़ित को रुपए से भरा बैग वापस लौटाया तो पीड़ित की आंखें खुशी से छलक उठी दरअसल महवा के खोचपुरी गाँव निवासी रेवडमल धोबी लोक परिवहन बस से मंगलवार को डीग से महवा आया था और महवा में बस से उतरते समय रुपए से भरा बैग बस में ही भूल गया पीड़ित को पीड़ित को जब बैग की याद आई तो बस को इधर-उधर देखा लेकिन बस तब तक जयपुर के लिए रवाना हो चुकी थी पीड़ित यात्री के बैग को बस में भूलने का पता चालक और परिचालक को भी नहीं था महवा में बसों के मैनेजमेंट को देखने वाले कमल मीणा से पीड़ित ने संपर्क किया तो कमल ने बस का पता लगाकर बस चालक से संपर्क सादा और यात्री रुपए से भरे बैग की बात चालक को बताई तो चालक ने बस के परिचालक से बस में बैग तलाशने के लिए कहा तो बैग बस में मिल गया आज लोक परिवहन बस के चालक और परिचालक ने महवा पहुंचकर पीड़ित रेवडमल को उसके 2,35,000 रुपए लौटा कर ईमानदारी का बड़ा परिचय दिया तो पीड़ित ने बस के चालक,परिचालक और बसों का मैनेजमेंट देखने वाले कमल मीणा का साफा पहनाकर सम्मान किया यह उन लोगों के लिए नजीर है जो रुपयों के खातिर सब कुछ भूल बैठते हैं
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGManoj Goswami
Nov 12, 2025 07:21:33
Datia, Madhya Pradesh:एंकर- दतिया वासियों को आज ताजा सब्जी लेने के लाले पड़ गए। सब्जी मंडी विक्रेताओं ने आज बिना किसी जानकारी के सब्जी मंडी की थोक एवं फुटकर दुकान नहीं खोलें। सब्जी विक्रेता अपनी दुकानों के बाहर हुजूम लगाकर बैठ गए। मंडी व्यापारियों का आरोप था वह नगर पालिका को टैक्स देते है लेकिन कोई सुविधा नहीं मिलती। सब्जी मंडी की बाहर जो रोड है वह आम नहीं है सिर्फ सब्जी विक्रेता और खरीददारों के लिए है लेकिन आए रोज नगरपालिका के कर्मचारी हड़का कर अवैध वसूली करते हैं। उक्त मामले की जानकारी जैसे ही नगर पालिका प्रशासन तथा पुलिस यातायात को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। यातायात प्रभारी सपना शर्मा ने मंडी विक्रेताओं की समस्याओं को सुना, नगर पालिका सीएमओ नागेंद्र सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका अनुपम पाठक पहुंचे। मंडी व्यापारियों और प्रशासन के नुमाइदो के बीच लगभग 1 घंटे बातचीत हुई फिलहाल समझास इसके बाद सब्जी मंडी को खोल दिया गया है。
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 12, 2025 07:21:09
Noida, Uttar Pradesh:सीएम योगी ने एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप-2025 की ट्रॉफी का किया भव्य स्वागत मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेशवासियों के लिए आह्लादित होने का क्षण उत्तर प्रदेश में ट्रॉफी का आना यूपी के स्वर्णिम इतिहास का स्मरण कराने वाला क्षणः सीएम योगी सीएम ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और केडी सिंह बाबू के योगदान को भी किया याद बोले- मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय बनाकर खेलों को दिया जा रहा बढ़ावा बाराबंकी में केडी सिंह बाबू के निवास को म्यूजियम के रूप में किया जा रहा विकसितः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की विश्वकप में हॉकी खिलाड़ियों के विजय की कामना लखनऊ, 12 नवंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु में होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी का बुधवार को भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी का स्वागत करना मेरे और प्रदेशवासियों के लिए आह्लादित करने वाला क्षण है। जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में भारत, चीन, बेल्जियम जापान, स्पेन, न्यूजीलैंड चिली, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 24 टीम हिस्सा ले रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस ट्रॉफी का आना यूपी के स्वर्णिम इतिहास का स्मरण कराने वाला क्षण है। हॉकी इंडिया में उत्तर प्रदेश का योगदान अविस्मरणीय है। सीएम योगी ने हॉकी के जादूगर के रूप में विख्यात मेजर ध्यानचंद को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने उत्तर प्रदेश की धरती में जन्म लिया था। उनके नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने तीन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कर रही है। इस वर्ष से पहला सत्र प्रारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री ने हॉकी के यशस्वी खिलाड़ी केडी सिंह बाबू का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह भी उत्तर प्रदेश में जन्मे थे। उनकी स्मृति को जीवंत रखने के लिए बाराबंकी में उनके निवास को एक म्यूजियम के रूप में बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश हॉकी खिलाड़ियों का भी जिक्र किया और कहा कि प्रदेश ने अनेक ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने हॉकी इंडिया को सम्मान दिलाया। सीएम योगी ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद शाहिद, अशोक कुमार, रवींद्र पाल, सैयद अली, डॉ. आरपी सिंह, सुजीत कुमार, अब्दुल अजीज, सुबोध खांडेकर, रजनीश मिश्र, मोहम्मद शकील, देवेश चौहान, एमपी सिंह, जगवीर सिंह, राहुल सिंह, विवेक सिंह, ललित उपाध्याय, दानिश मुतजबा, राजकुमार पाल, प्रेम माया, रंजना श्रीवास्तव, मंजू बिष्ट, पुष्पा श्रीवास्तव, प्रीति दुबे जैसे हॉकी के खिलाड़ियों के योगदान को भी याद किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में भी उत्तर प्रदेश के राजकुमार पाल, उत्तम सिंह, विष्णुकांत सिंह, मुमताज, साक्षी, ज्योति, पूर्णिमा महिला व पुरुष वर्ग की सीनियर-जूनियर भारतीय टीम में चयनित होकर प्रदेश और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से जुड़े समस्त पदाधिकारियों का लखनऊ आगमन पर स्वागत करते हुए एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 के सफल आयोजन की भी शुभकामना दी। उन्होंने विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों के सफलता की मंगलकामना भी की। समारोह में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सुहास एल वाई वी, निदेशक डॉ. आर पी सिंह, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, डीजी हॉकी इंडिया कमांडर आर के श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश हॉकी के महासचिव रजनीश कुमार मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय समेत हॉकी इंडिया से जुड़े भी अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होगा। टूर्नामेंट में पहली बार 24 टीमें भाग लेंगी। मेजबान भारत, जिसने वर्ष 2001 और 2016 में यह खिताब जीता था, इस बार घरेलू धरती पर तीसरी बार खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगा।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 12, 2025 07:20:53
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उप चुनाव का मतदान मंगलवार देर शाम 05 बजे शांतिपूर्वक समाप्त हो गया, इस दौरान 300 बूथ पर घाटशिला की जनता ने 13 प्रत्याशियों की किस्मत पर वोट किया है, सभी 13 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, मतदान के बाद EVM को मतदान कर्मी जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में लाकर रखा गया है, सभी ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रख दिया गया, भारी सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी रखी जा रही है, 14 तारीख को सुबह 8 से गिनती शुरू होगी, 15 टेबल पर घाटशिला उप चुनाव की गिनती प्रक्रिया की जाएगी, 20 राउंड में घटशीला उपचुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, ईवीएम मशीन को थ्री लेयर सिक्युरिटी में रखा गया है, और इसकी वेबकास्टिंग सीसीटीवी के माध्यम से प्रत्याशियों को देखने की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है ताकि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विश्वसनीयता बनी रहे।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 12, 2025 07:20:35
Nawada, Bihar:नवादा में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते हैं सभी ईवीएम को वज्रगृह में सील कर दिया गया है। और सभी पांचो विधानसभा सीट के उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।नवादा शहर के कन्हाई लाल साहू कॉलेज को वज्रगृह बनाया गया है जहां देर रात तक ईवीएम को वज्रगृह में रखने का काम जारी रहा।अधिकारी एवं राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में सभी ईवीएम को वज्रगृह में सील किया गया और पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गयी है। 14 नवंबर को पूरे बिहार में मतगणना होना है और उसी दिन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला खुलेगा। तब तक ईवीएम को वज्रगृह में कड़ी निगरानी में रखा गया है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 12, 2025 07:20:07
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर के विंध्याचल धाम में बुधवार को पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने देश की समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। कहा कि संस्कारों से सुंदर और मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। एक रिपोर्ट पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि “जिस प्रकार सांस्कृतिक मूल्यों के केंद्रों का विकास हो रहा है, उससे नई पीढ़ी अपने संस्कारों से जुड़ रही है। संस्कारों से समृद्ध समाज बनता है, और समृद्ध समाज से ही एक मजबूत व संस्कारित राष्ट्र का निर्माण संभव है।” उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज की सभी समस्याओं का समाधान श्रद्धा, परिश्रम और संस्कारों में निहित है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नए भारत” के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के तीर्थ स्थलों का तेज़ी से विकास हो रहा है। इससे देश की सांस्कृतिक आस्था और पर्यटन को नई दिशा मिल रही है। राज्यपाल ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद कहा कि “धाम में सुव्यवस्थित दर्शन-पूजन की व्यवस्था देखकर मन प्रसन्न हुआ। यह अनुभव मेरे जीवन के लिए अविस्मरणीय रहेगा।” राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के आगमन पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र, एसपी सिटी नितेश सिंह, और सीओ सिटी विवेक जावला ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। दर्शन के उपरांत राज्यपाल ने अधिकारियों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहा। राज्यपाल के आगमन से विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला。
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 12, 2025 07:19:38
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर के विंध्याचल धाम में बुधवार को पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने देश की समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। कहा कि संस्कारों से सुंदर और मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज की सभी समस्याओं का समाधान श्रद्धा, परिश्रम और संस्कारों में निहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नए भारत” के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के तीर्थ स्थलों का तेज़ी से विकास हो रहा है, जिससे देश की सांस्कृतिक आस्था और पर्यटन को नई दिशा मिल रही है। राज्‍यपाल ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद कहा कि धाम में सुव्यवस्थित दर्शन-पूजन की व्यवस्था देखकर मन प्रसन्न हुआ। यह अनुभव मेरे जीवन के लिए अविस्मरणीय रहेगा। राज्‍यपाल लक्ष्मण आचार्य के आगमन पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र, एसपी सिटी नितेश सिंह, और सीओ सिटी विवेक जावला ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। दर्शन के उपरांत राज्यपाल ने अधिकारियों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहा। राज्यपाल के आगमन से विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Nov 12, 2025 07:19:19
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग: बार्शी के ठाकरे गट के विधायक दिलीप सोपल ने माजी आमदार राजेंद्र राऊत पर नाम लिए बिना निशाना साधा. बार्शी में महाविकास आघाडी, कुछ समविचारी पक्ष और संघटन एक साथ आने की तैयारी है. दिलीप सोपल ने बार्शी के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार की भी घोषणा की. निर्मला बारबोले महाविकास आघाडी के बार्शी नगराध्यक्ष उम्मीदवार होंगे. पूर्व बार्शी में महाविकास आघाडी, विपक्षी दलों के समर्थक जुट रहे हैं. नगरपरिषद बनाने के लिए एक साथ आने का संकेत. धारिणात पानी होने के बावजूद बार्शी में पानी वितरण व्यवस्था पर नाराज़गी प्रमुख मुद्दा है. जनता इन सभी का हिसाब करेगी. पक्ष के चिन्ह पर लड़ाई के लिए वरिष्ठ विचार होगा, पर हम बार्शी में एक साथ लड़ने का सोच रहे हैं. कई भाजप की लोक भी हमारे साथ हैं. पाच साल सत्ता में रहने वाले प्रशासन के विरोध में बार्शी की जनता का रोष. नगराध्यक्ष पद के लिए हमारा उम्मीदवार निर्मला विश्वास बारबोले होंगी.
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 07:18:15
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल SIR को लेकर कांग्रेस में बैठक आयोजित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे सह प्रभारी संजय दत्त SIR को लेकर आयोजित बैठक में होंगे शामिल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी पहुंचे कांग्रेस पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया सहित कई पदाधिकारी भी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान बिना तैयारी के ही SIR कर दी शुरू चुनाव आयोग में आनन फानन में कई जगहों पर फॉर्म नहीं दे पा रहे 3 लाख वोटर हैं और 25 50000 फॉर्म बांट रहे क्या होगा 2003 तीन की सूची वर्तमान स्थिति में अब वैलिड है क्या कई लोगों के नाम काटेंगे जो बाहर काम करने गए हैं निश्चित तौर पर वोट काटने की SIR हो रही है बीजेपी बताए चुनाव आयोग किसका एजेंट है बाइट..उमंग सिंघार..नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 12, 2025 07:17:45
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top