Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

रतनगढ़ नगरपालिका ने शहरी सेवा शिविर में सबसे अधिक पट्टे वितरित किये

NPNavratan Prajapat
Nov 14, 2025 10:04:12
Churu, Rajasthan
शहरी नगरपालिका रतनगढ़ (राजस्थान) 01. नगरपालिका रतनगढ़ द्वारा शहरी सेवा शिविर के अन्तर्गत जिले में सर्वाधिक पट्टे वितरीत किये गये। 02. शहर में विभिन्न वार्डों में विकास कार्य तथा सड़कें, नालियां, आदि का निर्माण कर विकास कार्य किये जा रहे हैं। 03. नगरीय निकाय क्षेत्र रतनगढ़ की सर्वाधित पुरानी जल भराव संबंधित समस्या हेतु आरयूआईडीपी के माध्यम से जल निकासी योजना (डेम सिस्टम) का निर्माण करवाया गया है। जिससे काफी हद तक उक्त समस्या का निदान हुआ है। 04. शहर के मुख्य आगमन मार्गों पर स्वागत द्वार बनाये जाने का कार्य भी प्रकियाधीन है जिससे शहर की सुन्दरता में वृद्धि होगी। 05. संगम चौराहे सर्किल का सौन्दर्यकरण का कार्य भी किया गया हैं।
99
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAJAY NATH
Nov 14, 2025 11:46:07
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 14, 2025 11:45:39
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान ANTF टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मारवाड़ के स्मैक किंग जितेंद्र मेघवाल को ऑपरेशन 'जिस्मन्ना' चलाकर गिरफ़्तार किया है। आरोपी जितेंद्र मेघवाल पर पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। ADG दिनेश एमएन और आईजी विकास कुमार की मॉनिटरिंग में कार्रवाई हुई। ANTF ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महीने में कम से कम 20 KG स्मैक की सप्लाई करता था; प्रति किलो दो से तीन लाख कमाई करता था। मादक पदार्थ तस्करी करते हुए उसने तीन बार जेल की हवा भी खाई। उसने मुफीद तरीके से कमाई कर घर-खेत-खलिहान बना लिए, लेकिन उसकी लत शुरू से नहीं छूटी, इलाज के दौरान भी वह नशे से मुक्त नहीं हो पाया; लेकिन तस्करी नहीं छोड़ी। ANTF की टीम उसके ठिकानों तक पहुंच गई। बाइट - विकास कुमार, आईजी ANTF
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 11:45:15
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन बिहार में एनडीए की लगातार बढ़त को लेकर जालौन में भाजपाइयों में खुशी का माहौल, सदर विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़ों पर किया डांस, ढ़ोल नगाड़ों पर डांस कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार, सैकडों की संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत पर जताई खुशी, भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह, बीजेपी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित का बयान: बिहार तो सिर्फ अभी एक झांकी है बंगाल अभी बाकी है, जालौन के उरई स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार। बाइट:- उर्विजा दीक्षित--BJP जिलाध्यक्ष बाइट:- गौरीशंकर वर्मा--सदर विधायक, उरई
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 14, 2025 11:44:55
Jhajjar, Haryana:बिहार के बदलाव की जीत है एनडीए को मिला भारी बहुमत। विचार, विचारधारा और विकास को मिला है जनादेश। हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया ने बिहार चुनावों की जीत पर कहा बहादुरगढ़ में। डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को बधाई देने पहुंचे सतीश पुनिया। आर्यन मान के निवास पर पत्रकारों से की बात। राजनीति में हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य की कही बात। कहा प्रधानमंत्री ने 1 लाख से ज्यादा युवाओं को राजनीति में बढ़ावा देने की कही थी बात। बिहार चुनाव को लेकर बोले पुनिया: बिहार के विकास को रफ्तार देने का चुनाव था, जिसे जनता ने स्वीकार किया है। सतीश पुनिया ने विपक्ष को नसीहत—संगठन में सुधार करें और देश के मुद्दों पर उदारता दिखाएं। कहा कांग्रेस के पास नहीं है संगठन, राहुल का पगफेरा भी ऐसा है कि जीत नसीब होती ही नहीं। पुनिया ने कहा कि एनडीए ने बिहार में जंगलराज की जगह विकासराज की स्थापना की। बिहार की विकास दर 11 प्रतिशत और हर गांव में बिजली दी गयी एनडीए सरकार ने। हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष के जल्द बदलाव का संकेत दिया पुनिया ने। कहा- बिहार के चुनाव का इंतजार था शायद। बूथ स्तर से जिला स्तर पर संगठन का काम हो चुका पूरा। प्रदेशाध्यक्ष को लेकर निकट भविष्य में जैसा पार्टी हाईकमान का आदेश होगा वैसा किया जाएगा। हमारी तरफ से पूरी तैयारी है。
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 14, 2025 11:43:24
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मोबाइल दुकान में हुई लाखों रूपये के मोबाइल चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी गए 31 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, साथ ही मुख्य आरोपी मोबाइल चोर और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 31 अक्टूबर की रात को कोतमा स्थित मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 30 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने चोरी के पूरे नेटवर्क को ट्रैक करना शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी में शामिल आरोपी गुलशन कुमार जायसवाल पिता दिवाकर जायसवाल उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बिलटूकुरी थाना जैतपुर, जिला शहडोल चोरीशुदा मोबाइल बेचने के लिए बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़ गया है। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 30 मोबाइल बरामद किए। आरोपी गुलशन जायसवाल का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वह वर्ष 2022 में जैतपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में भी जेल जा चुका है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 14, 2025 11:42:29
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 14, 2025 11:41:19
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार की सियासत में एक बार फिर 2025 से 2030, फिर से नीतीश! शुरुआती रुझानों ने जैसे ही रफ़्तार पकड़ी, बिहार की राजनीतिक हवाओं में एनडीए का परचम लहराता दिखाई देने लगा. महागठबंधन पर एनडीए की जबरदस्त बढ़त ने पूरे राज्य का माहौल गर्म कर दिया है. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्मभूमि यहाँ तो मानो एनडीए की लहर नहीं, सुनामी दौड़ती दिख रही है. जिले की लगभग सात सीटों पर एनडीए को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है और इसी के साथ नीतीश कुमार के समर्थकों में जश्न का माहौल चरम पर है. हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कल्याण बीघा यानी मुख्यमंत्री का पैतृक गांव आज सच में राजनीति नहीं, त्योहारों का केंद्र बना हुआ है. ढोल-नगाड़ों की थाप और पटाखों की गूंज के बीच ग्रामीणों के चेहरों पर सिर्फ एक ही विश्वास इस बार भी नीतीश कुमार ही बिहार को आगे बढ़ाएंगे. ग्रामीण महिलाओ ने कहा हमने 2025 -2030 फिर से नीतीश का नारा दिया था और आज रुझान बता रहे हैं कि बिहार हमारा वही भरोसा निभाने जा रहा है. खास बात यह है कि इस उत्साह में महिलाओं की भूमिका सबसे आगे दिख रही है. ग्रामीण महिलाओं का साफ कहना है कि नीतीश कुमार की सामाजिक और विकासात्मक नीतियों ने उन्हें नई ताकत दी है और उम्मीद भी. आज हम सबको फिर गर्व हो रहा है. हमारे गांव का बेटा फिर से बिहार की बागडोर संभालने जा रहा है. कल्याण बीघा में माहौल यह है कि मानो होली और दीपावली दोनों एक साथ उतर आई हों रंग, रोशनी और जोश का ऐसा संगम जैसे पूरे गांव ने पहले से ही जश्न को तैयार रखा है. नालंदा विधानसभा के सभी सातों सीटों पर एनडीए की जीत नजर आ रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top