Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridkot151204

फरीदकोट पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

NSNaresh Sethi
Nov 14, 2025 14:50:15
Kot Kapura, Punjab
फरीदकोट पुलिस के नेतृत्व में आपराधिक तत्वों के खिलाफ डॉ. प्रज्ञा जैन आईपीएस एसएसपी फरीदकोट द्वारा सख्त और निर्णायक अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, श्री जोगेश्वर सिंह एसपी (जांच) फरीदकोट के नेतृत्व में फरीदकोट पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ घूम रहे 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। यह जानकारी श्री अवतार सिंह डीएसपी (डी) फरीदकोट ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण कुमार उर्फ ​​नेसी और सुनील कुमार उर्फ ​​बंटी के रूप में हुई है। पुलिस पार्टी ने आरोपियों से 01 भूरे रंग की पिस्तौल 09 मिमी, मैगजीन सहित, 01 जिंदा गोली और 02 खोल बरामद किए। कार्रवाई का विवरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एस / ओ परमिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त और चेकिंग के लिए गदून वीरवाला रोड फरीदकोट के पास मौजूद थे, जब दो संदिग्ध व्यक्ति एक्विट पर खड़े दिखाई दिए, जिन्हें साथी कर्मचारियों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। जिस दौरान पुलिस पार्टी ने आरोपी से 01 भूरे रंग का पिस्तौल 09 एम.एम., मैगजीन सहित 01 रॉड जिंदा और 02 खोल बरामद किए। इस संबंध में, पुलिस स्टेशन सिटी फरीदकोट में मुकदमा नंबर 467 दिनांक 13-11-25 धारा 25(6)/25(7)/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि यह आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसे गिरफ्तार करके, फरीदकोट पुलिस ने एक बड़ी घटना को रोकने में सफलता हासिल की है। श्री अवतार सिंह डीएसपी (डी) फरीदकोट ने कहा कि फरीदकोट पुलिस गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर रही है ताकि आरोपी के पिछले और अगले लिंक की गहनता से जांच की जा सके।
185
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRAJESH KUMAR
Nov 14, 2025 16:31:18
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 14, 2025 16:31:09
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 14, 2025 16:30:56
Bihar:सरायरंजन से विजय चौधरी की हैट्रिक जीत, 21 हजार मतों से दर्ज की ऐतिहासिक बढ़त—एनडीए के बहुमत को बताया जनता का सही फैसला । समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अरविंद कुमार सहनी को 21 हजार मतों से जीत दर्ज की है । इसके साथ ही अपनी लगातार सरायरंजन विधानसभा से तीसरी जीत दर्ज की है, वही मीडिया से बातचीत करते हुए विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शुरू से ही अनुमान था कि इस बार एनडीए की स्थिति पिछले सभी चुनावों से बेहतर होने वाली है। जो बहुमत आया है या स्वागत योग्य है , मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं की जनता ने सही निर्णय लिया है मुख्यमंत्री जी के कल्याणकारी योजनाओं का या परिणाम है । वही मुख्यमंत्री के अच्छे और बीमार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसे समय हम लोग इसका जवाब नहीं देते थे लेकिन जब समय आएगा तो उसका जवाब खुद मिल जाएगा और वह खुद शर्मिंदा होंगे । और आज जानता नहीं है जनादेश देकर स्पष्ट कर दिया है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 14, 2025 16:30:43
Lakhisarai, Bihar:ANCHOR - लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से छठी बार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपनी जीत दर्ज की है। विजय सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अमरेश कुमार को 24 हजार 899 वोट से पराजित किया है। विजय कुमार सिन्हा की जीत ने तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लखीसराय की जनता ने उनके उपर जो भरोसा और विश्वास व्यक्त किया है उस पर खड़ा उतरेंगे। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बिहारियों की जीत है। बिहारियों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की जीत है। उन्होंने कहा जिन लोगों ने बिहारी शब्द को गाली बनाया था बिहार की जनता ने उनको सबक सिखा दिया।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Nov 14, 2025 16:20:09
Pithoragarh, Uttarakhand:पिथौरागढ़ पुलिस की बडी कामयाबी साइबर ठगी का मुख्य अभियुक्त पकड़ा गया करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड, जगदीश पुनेठा दुबई में गिरप्तार, उत्तराखण्ड पुलिस की सबसे बड़ी आर्थिक अपराध कार्रवाई भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भगोड़े अभियुक्त की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता इंटरपोल की सहायता से दुबई से लाया गया वांछित ईनामी अभियुक्त जगदीश पुनेठा पिथौरागढ़ पुलिस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक सफलता 15 करोड़ 85 लाख से ज्यादा की ठगी का अभियुक्त साइबर ठगी करता था लोगों से शेयर मार्केट के नाम पर पैसा लेकर करता था ठगी काफी लंबे समय से था फरार 50000 का इनाम रखा गया था इस अभियुक्त के ऊपर
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 14, 2025 16:19:39
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद एसीबी की बड़ी कार्रवाई, राजसमंद एसीबी अधिकारी हिम्मत चरण के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई, भाणा सर्किल के आरआई कमलेश चंद्र खटीक को 7 लाख रुपए रिश्वत लेते दबोचा, परिवादी के पेंडिंग काम को पूरा करने की एवज में 10 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत, पैमाईश कार्य में परिवादी की आराजीयात का मौके के हिसाब से पैमाईश की कार्यवाही करने or नक्शा शुद्धिकरण करने की एवज में रिश्वत राशि 10 लाख रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है। 70,000/- रूपये भारतीय चलन मुद्रा और डमी नोट राशि 6,30,000 रूपये यानि कुल रिश्वत राशि 7,00,000/- रूपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। राजसमंद। राजसमंद एसीबी टीम ने एक महत्वपूर्ण और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए भाणा सर्किल के आरआई कमलेश चंद्र खटीक को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसीबी अधिकारी हिम्मत चरण के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरआई कमलेश खटीक उसके पेंडिंग कार्य को पूरा करने, भूमि की पैमाइश मौके के अनुसार कराने और नक्शे के शुद्धिकरण के बदले 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था। ऐसे में एसीबी टीम ने शिकायत की सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की, जिसमें आरोपी को 70,000 रुपये की वास्तविक भारतीय मुद्रा और 6,30,000 रुपये के डमी नोट यानी कुल 7,00,000 रुपये, लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी अब मामले में आगे की पूछताछ और कार्रवाई कर रही है।
39
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 14, 2025 16:18:55
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ मोहन का बयानमोदी जी ने विजय का रथ गुजरात से निकाला गुजरात में मुख्यमंत्री के बाद देश के पीएम बने गुजरात का विजय रथ सब जगह पहुंचा है महादेव की तरह तमाम तरह का जहर पिया कोई कह सकता है कि पीएम को मां की गाली दी जाएगी गठबंधन ने छठ मैया का भी अपमान किया जनता के हित में जनता के लिए जनता के द्वारा विजय रथ निकला है बिहार वासियों को, सुशासन को बधाई बिहार में किसी तरह का दंगा नहीं हुआ दो चरण में कोई घटना नहीं हुई नीतीश कुमार की भी जीत है अमित शाह, जेपी नड्डा सबकी रणनीति काम आई मेरे जैसे बहुत से सीएम और कार्यकर्ता लगे थे परिवार भाव से सबने काम किया है बीजेपी के विराट हिमालय की चोटी आज शर्मा जाएगी हार को ताले में बंद कर चाबी जनता की जेब में डाली है जब चाहो तब खोलना शशि थरूर पर बोले न समझ समझते ही नहीं हैं कांग्रेस नेताओं को यही समझना चाहिए कांग्रेस को बहुत सारे सुधार करने की जरूरत है कांग्रेस सोचती है हिन्दू मुस्लिम कर चुनाव जीत जाएगी अब वो जमाना गया राहुल गांधी पर बोले जिसका पैपर है उसका पाठ ही नहीं पढ़ते राहुल गांधी Digvijay Singh पर बोले Digvijay Singh जैसे लोगों ने ही नैया डूबोई है बिहार में चुनाव चल रहा था और छुट्टी मनाने पचमढ़ी आ गए मोदीजी के समान अपना कद मान लेते हैं यह गलत फहमी मान लेते हैं आत्म चिन्तन कर लें राहुल गांधी तीन तलाक, हिंदू मुस्लिम मिलकर रहें यह सिखाया इसलिए मुस्लिम सीटों पर भी एनडीए जीती यही सबका साथ सबका विकास है
80
comment0
Report
Advertisement
Back to top