Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna452013

बाढ़ में गर्भवती महिला को नदी पार कराते वीडियो ने मचाई हलचल!

OSONKAR SINGH
Jul 20, 2025 16:01:52
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र केचमरौन्हा गांव के पास बरदाहा नदी की बाढ़ से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया हुआ वायरल टॉपलीड-चित्रकूट के मानिकपुर तहसील क्षेत्र आने वाली बरदहा नदी आज भी उफान में है और लोग अभी भी तेज बहाव में नदी को पार करने पर मजबूर है जहा सोशल मीडिया में पानी के तेज बहाव में एक गर्भवती महिला को नदी को पार कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसको गांव के दो से तीन लोग हाथ पकड़ कर नदी को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, पहले भी जनपद में रुक रुक कर बारिश होने के चलते चमरौहां रपटा के ऊपर से पानी बह रहा था और लोगों का आवागमन बाधित था और मुख्यालय से उनका संपर्क एकदम से टूट गया था। 4 दिनों पहले हुई बारिश ने तो चमरौहां,और मऊ गुरदरी समेत मध्यप्रदेश का रास्ता बन्द पड़ गया है । ग्रामीण के अस्पताल और स्कूल सहित अन्य जरूरी कार्यों में नहीं जा पा रहेहैं। हालांकि गांव के लोगों का आरोप है कि आज वह 4 दिन भी जाने के बाद भी वह कोई भी प्रशासनिक अमला हमारी सुध लेने नहीं पहुचा है, और कई बार हम लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से यहां पुल बनवाने की मांग की पर आज तक पल नहीं बन पाया है। आप को बता दे चमरौहां और मउ गुरदरी और हरदूषण का पुरवा में प्राथमिक और पूर्वमध्यमिक विद्यालय मिला कर कुल 5 विद्यालय है जहां अध्यापकों के न पहुच पाने के चलते शिक्षा बाधित हो रही है । वही रपटे में दो फीट से भी ऊपर पानी बह रहा है जिसके चलते स्वास्थ केंद्र द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस भी इन गांवों में नही पहुच पा रही है नतीजा गर्ववती महिलाओं को उफनती नदी पार कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जाना पड़ रहा है जो आप वीडियो में देख सकते है।इसी के साथ कई और ग्रामीण जान हथेली में लेकर उफनती नदी पार कर तहे है ताकि उनके जरूरी काम पूरे हो सके, ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय वोट मांगने आये जनप्रतिनिधियों ने रपटे के ऊपर से पुल बनवाने के वादे तो बहुत किये पर चुनाव जीतने के बाद कोई वापस नही देखने आए ,नतीजा उफनते पानी मे हमे रपटा पार करना पड़ रहा है। मऊ गुरदरी के ग्राम प्रधान राम नाथ वर्मा ने बताया कि ग्रामीण बीते 4 दिनो से फंसे हुए है पर अब तक कोई प्रशासनिक अमला मौके पर हाल पता पूछने नही पहुचा जब इस सम्बंध में जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरण अप्पा जी एन से बात करनी चाही तो फोन नही उठा,और अपर जिलाधिकारी ने स्वमं जानकारी देने से इनकार करते हुए जिलाधिकारी से जानकारी से लेने का सुझाव दिया यही ही नही जब उपजिलाधिकारी मानिकपुर जसीम अहमद से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात हुई है तो रपटे से पानी बहेगा ही,पुल निर्माण की जानकारी के लिए उन्होंने कहा इंजीनियर ही बता सकते है । बाइट- ग्रामीण परिजन
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top