Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

धौलपुर में भारी बारिश से उर्मिला सागर ओवरफ्लो, हाईवे बाधित!

BSBhanu Sharma
Jul 19, 2025 11:35:13
Dholpur, Rajasthan
पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक, 10 गेट 2 फ़ीट खोलकर पानी किया रिलीज,उर्मिला सागर भी ओवरफ्लो, हाइवे को काटकर पानी किया डायवर्ट, निचले एवं तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी धौलपुर जिले के बांध,तालाब, नदिया एवं जलाशय लबालब हो चुके है। जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर भी लबालब भर चुका है। पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में अधिक बारिश होने की वजह से जल संसाधन विभाग ने बांध के 10 गेट खोलकर करीब 11000 क्यूसेक पानी रिलीज किया है। उधर उर्मिला सागर भी भराव क्षमता 29 फीट को पार कर 31 फीट तक पहुंच चुका है उर्मिला सागर के आसपास बसी आबादी को देखते हुए कलेक्टर ने धौलपुर करौली हाईवे को कटवाकर पानी को डाइवर्ट करा दिया है बरसात अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिले के बाँध, तालाब, जलाशय पानी से लबालब हो चुके हैं। जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध एवं उर्मिला सागर भर चुका है।पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है।पानी की आवक ज्यादा होने की बजह से गेज लेवल 223.15 मीटर पहुँच गया है। डांग क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी तेजी से बांध में प्रवेश कर रहा है। कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक होने के कारण जल संसाधन विभाग ने गेज मेंटेन करने के लिए 10 गेट 2 फीट खोलकर 11000 क्यूसेक पानी रिलीज कर दिया है। डेम से पार्वती नदी में पानी रिलीज किए जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हो गया है। नदी के निचले एवं तटीय इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया गेज मेंटेन करने के लिए डेम पर एक टीम तैनात की है। हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है। उन्होंने बताया डांग क्षेत्र में अगर अधिक बारिश होती है तो आगामी समय में और गेट खोलकर पानी रिलीज किया जा सकता है। जल संसाधन विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं उर्मिला सागर ओवरफ्लो, हाईवे काटकर पानी किया डाइवर्ट दूसरे नंबर का उर्मिला सागर भी पानी से ओवरफ्लो हो गया है। उर्मिला सागर की भराव क्षमता 29 फ़ीट है। लेकिन लगातार पानी की आवक होने की वजह से गेज लेवल 31 फीट तक पहुंच गया है। उर्मिला सागर के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने देर शाम मौके पर पहुंचकर करौली धौलपुर हाईवे को कटवा कर पानी को डाइवर्ट करवाया है। हाईवे कट जाने से आवागमन बाधित हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अस्थाई सड़क मार्ग बनाकर वाहनों की निकासी की जा रही है कलेक्टर ने एडवाइजरी की जारी धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अलर्ट जारी किया है। पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर पार्वती नदी में पानी रिलीज किये जाने पर नदी के निकले एवं तटीय क्षेत्र में बसे लोगों को सावधान रहने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी तैनात की है। संबंधित पंचायत के सरपंच हल्का पटवारी गिरदावर को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने से सैपऊ,सखवारा,मलोनी खुर्द,ठेकुली,नादोली,नागर रपट मार्ग पर पानी की चादर चल सकती है। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो सकता है
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top