Back
पीलीभीत में टाइगर का आतंक: एक महिला की मौत, लोग डरे-सहमे
MTMD. TARIQ
FollowJul 19, 2025 12:37:50
Pilibhit, Uttar Pradesh
एंकर- पीलीभीत में दो दिन पहले टाइगर ने एक महिला को मार दिया था और दो लोगों को घायल कर दिया था 2 दिन बाद भी टाइगर पकड़ नहीं गया है। गांव में दहशत का माहौल है किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
दुधवा के ट्रेंड दो हाथियों
को बाघ को पकड़ने के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा लोकेशन का सटीक पता लगाने के लिए लगातार तीन घंटे तक उड़ने वाले ड्रोन को भी मध्यप्रदेश से मंगवाया गया है। अन्य संसाधनों में भी विभाग ने इजाफा किया है। लेकिन टाइगर वन कर्मियों से लुका छुपी कर रहा है और एक गांव से दूसरे गांव चहलकदमी कर रहा है ऐसे में बार-बार वन विभाग को ऑपरेशन की जगह चेंज करनी पड़ रही है। इसके साथ ही ई रिक्शा पर अनाउंस कर सतर्क रहने की गांव में अपील की जा रही है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि 100 से ज्यादा लोग टाइगर को पकड़ने के लिए लगाए गए हैं आधुनिक संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा ह। गौरतलब है की 17 जुलाई को टाइगर ने मंडरिया गांव की 50 वर्षीय तृष्णा को मौत के घाट उतार दिया था और थोड़ी ही देर बाद नीलेश नाम के युवक पर हमला कर घायल किया था और अगले गांव सहजनिया में 50 वर्षीय मीना पर भी टाइगर ने हमला कर घायल किया था इसके बाद ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया था और टाइगर को पकड़ने की मांग कर रहे थे लेकिन अभी तक टाइगर नहीं पकड़ा गया है।
बाइट- मनीष कुमार डिप्टी डायरेक्टर पीलीभीत टाइगर रिजर्व
बाइट-ग्रामीण
Wt
8
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 19, 2025 17:33:53Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
बारिश से अंडरपास में भरे पानी में शव यात्रा को ले जाने को मजबूर ग्रामीण,
ग्रामीणों को अंतिम यात्रा के लिए घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़,
माकड़ी अंडरपास का है मामला, ग्रामीणों ने जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान करवाने की मांग की,
बारिश में बनी रहती है जल भराव की समस्या,
एंकर
नीमकाथाना के मावंडा रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम पंचायत माकड़ी की ओर स्थित गेट नंबर 71 पर बनाए गए अंडरपास में जलभराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालात इतने बदतर हैं कि ग्रामीणों को अंतिम यात्रा के लिए भी घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ ।शव यात्रा को इसी अंडरपास से निकालने के लिए ग्रामीण मजबूर हो गए, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। अंडरपास निर्माण के बाद से ही इसमें जलभराव की स्थिति बनी रहती है। क्षेत्रवासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।ग्रामीण हवासिंह मांकड़ी ने बताया कि इलाके में बने सभी अंडरपास में बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या रहती है जिससे कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,समस्या के समाधान को लेकर प्रशाशन को अवगत भी कराया लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ जिससे लोगों में आक्रोश है,
-----------------
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 19, 2025 17:33:27Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
सर्राफा कारखाना मे लगी आग
आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में किया गया रेफर
आग लगने से क्षेत्र में मची अफरा तफरी
रास्ता सकरा होने की वजह से फायर विभाग को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
फीलखाना और कलेक्टर गंज थाने की फोर्स और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 19, 2025 17:30:45Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर दामुमुड़ा में नन बैंकिंग कंपनी के एजेंट कामेश्वर मण्डल की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक मंडल को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता जानकारी दी।सिटी एसपी ने बताया कि मृतक कामेश्वर मंडल पहले नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी रोज वैली में एजेंट के रूप में कार्यरत था। आरोपी अशोक मंडल ने उसके पास 8,000 रुपये जमा किए थे। बाद में कंपनी डूब गई और निवेशकों की राशि फंस गई।पैसे की वापसी को लेकर अशोक मंडल लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन कामेश्वर मंडल पैसा नहीं लौटा पाया। इसी बात से नाराज़ होकर अशोक ने पहले लाठी से हमला किया, फिर कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल कामेश्वर मंडल को इलाज के लिए SNMMCH धनबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है।हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी,खून लगा कपड़ा बेडशीट सहित अन्य समान बरामद किया गया है।
बाइट -- ऋत्विक श्रीवास्तव(सिटी एसपी,धनबाद)
2
Share
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 19, 2025 17:30:27Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-19-07-2025
एंकर,,, सिद्धार्थ नगर जिले में मंदिर के पुजारी की गोली लगने से हुई मौत से सनसनी फैल गई। घटना के समय पुजारी बाबा सरयू दास कमरे में अकेले थे और कमरा अंदर से बंद था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोहे का दरवाजा तोड़ कर पुजारी के शव को बाहर निकाला। प्राथमिक जाँच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस ने मौके से 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। जिससे पुजारी के कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
घटना शिव नगर डेढ़ई थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में स्थित बागेश्वरी धाम मंदिर की है। आज दोपहर बाद मंदिर परिसर में उसे वक्त कोहराम मच गया जब मंदिर के पुजारी बाबा सरयू दास के बंद कमरे से गोली चलने की आवाज उनके सेवादार ने सुनी। मंदिर में मौजूद सेवादारो ने बताया कि बाबा कमरे में सो रहे थे और उनका सेवादार बाहर चाय बना रहा था। इसी बीच उसने कमरे में गोली चलने की आवाज सुनी तो वह भाग कर कमरे तक पहुंचा लेकिन लोहे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों और थाने को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जब बाबा के कमरे का लोहे का दरवाजा तोड़ा तो बाबा का शव खून में लतपत फर्श पर पड़ा था और उनके कनपटी पर गोली लगी थी और बगल में 315 बोर का कट्टा पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंदिर के सेवादारों ने बताया कि करीब 7 वर्ष पहले बाबा सरयू दास धौरहरा गांव में आए थे और यहां उन्होंने इस मंदिर की स्थापना की थी। तभी से वह लगातार यहीं पर रह रहे थे। सेवादारों ने बताया कि बाबा इधर काफी दिनों से परेशान थे पूछने पर वह परेशानी की वजह नहीं बताते थे बस कहते थे कि उन्हें यहां से जाना है। बाबा ने खुद को गोली क्यों मारी यह उनके भी समझ मे नही आ रहा है।
बाईट,, 1,, सेवादार
बाईट,, 2,, सेवादार
इस घटना को लेकर सीओ इटवा शुभेन्दु सिंह ने बताया कि बाबा के कमरे में गोली चलने की आवाज की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसने बाबा के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस हर बिंदुओं को जहन में रखकर तफ्तीश कर रही है ।
बाईट,, 3,, शुभेन्दु सिंह ,, सीओ इटवा
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 19, 2025 17:30:14Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- सामुहिक दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- बीते 14 जुलाई को एक युवती के साथ पांचों ने दिया था घटना को अंजाम
- दुष्कर्म का वीडियो बनाकर युवती को कर रहे थे ब्लैकमेल
- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांचों फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- बीएनएस व 5जी/6 पाक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट आदि मुकदमों में किया गया गिरफ्तार
- साहिल अली,अमजद,सुनील राजभर,उदय उर्फ कृष व आनन्द कुमार गुप्ता को किया गिरफ्तार
- तमकुहीराज थाने की पुलिस किया गिरफ्तार
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 19, 2025 17:30:08Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महाराजगंज जंगल से सटे खेत में मिला तेंदुआ का शव, पोस्टमार्टम के लिए मृत तेंदुए को भेजा गया गोरखपुर चिड़ियाघर
लोकेशन-1907ZUP_MGHJ_TENDUA_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मधवलिया वन रेंज के बसौली बीट के जंगल से सटे एक खेत में एक तेदुएं के शव मिलने से सनसनी फैल गया । सूचना के बाद आनन फानन में मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम तेदुएं के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृत तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के सुकरहर गांव का सिवान मधवलिया वन रेंज के बसौली बीट के जंगल से सटा हुआ है। गांव के कुछ लोग जंगल से सटे खेत में कार्य करने के लिए निकले थे। अभी वह लोग जंगल से सटे एक खेत के पास पहुंचे थे। इसी बीच उन लोगों की नजर अचानक खेत में एक तेदुएं पर पड़ी। अचानक तेंदुए को देख वह लोग सन्न हो उठे। उन लोगों के हलचल के बाद भी तेंदुए में सुगबुगाहट नहीं हुई। ऐसे ने वह लोग करीब जाकर देखा तो पता चला कि तेदुएं की मौत हो चुकी है।
मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उसके बाद मृत तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। मृत तेंदुआ एक मादा थी, जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष थी।
0
Share
Report
Dewas, Madhya Pradesh:
स्वच्छता में दिवस पर फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की इस दौरान राष्ट्रपति द्वारा देवास महापौर को दिए गए प्रमाण पत्र और महात्मा गांधी की मूर्ति भी देवास विधायक के निवास पर महापौर और सभापति लेकर पहुंचे बता दे की देवास को स्वच्छता में फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर और 50000से 3 लाख की आबादी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधायक ने महापौर और निगम कर्मियों को बधाई दी वही आतिशबाजी भी की गई
0
Share
Report
Aama, Uttar Pradesh:
दिल्ली का रास्ता तलाशो
लंबे वक्त से हाशिए पर चल रहे आईपीएस अफसरों को दिल्ली की नई राह दिखाई देने लगी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए उनसे आवेदन मांगे गए तो बहुतों की बांछें खिल गईं। आलाकमान की नाराजगी दूर होने के आसार दिख नहीं रहे तो किसी तरह पुराना जलवा जलाल कायम करने के लिए अब दिल्ली का रास्ता तलाश रहे हैं। लेकिन, यह सफर भी पूरा होना आसान नहीं है। किसी तरह मौका मिल भी गया तो रिलीव होने के लिए भी सिफारिश करने के लिए सही चेहरा तलाशना होगा। दांव उल्टा पड़ गया तो मुसीबत कम होने की बजाय बढ़ने के पूरे आसार हैं।
3
Share
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 19, 2025 17:01:56Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- जी मीडिया के खबर का असर।शराब पीकर स्कूल आने वाला शिक्षक निलंबित।प्राथमिक स्कूल तुरसानी मे पदस्थ था शिक्षक बाबूलाल दुग्गा। जी मीडिया ने दिखाया था प्रमुखता से खबर।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 17:01:49Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE=19.07.2025
पी.डी.ए कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र
ANCHOR=मुजफ्फरनगर: सावन मास में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और देशभर से शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न गंतव्यों की ओर पैदल यात्रा कर रहे हैं। इसी धार्मिक माहौल में एक अनोखी कांवड़ ने सोशल मीडिया से लेकर ज़मीनी चर्चा तक सबका ध्यान आकर्षित किया है। यह है समाजवादी पी.डी.ए कांवड़, जो उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-63 स्थित वाजिदपुर गांव से आई टोली द्वारा हरिद्वार से लाई जा रही है।
इस अनोखी कांवड़ में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर मंदिर की झलक देखने को मिलती है। कांवड़ में शिवलिंग और भगवान शिव की प्रतिमा को भव्यता के साथ स्थापित किया गया है। साथ ही, इसमें 21 लीटर गंगाजल को भी उसी मंदिरनुमा ढांचे में सुरक्षित रखा गया है, जो कांवड़ यात्रा के अंत में नोएडा के शिव सरोवर मंदिर में भगवान शिव को अर्पित किया जाएगा।
इस विशेष कांवड़ यात्रा की अगुवाई कर रहे पिंटू भोले ने बताया कि उनकी टोली में कुल 14 लोग हैं, जो पूरे जोश और श्रद्धा से यह यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने यह कांवड़ किसी राजनीतिक दल के प्रचार के लिए नहीं बनाई, बल्कि केवल शिवभक्ति के लिए बनाई है। कुछ लोग योगी जी और मोदी जी के पोस्टर लगाकर कांवड़ ला रहे थे, तो हमने सोचा कि हम भी अखिलेश यादव जी का पोस्टर लगाएं। हमारा उद्देश्य केवल एक है — देश में आपसी भाईचारा बना रहे।”
जब यह कांवड़ यात्रा मुजफ्फरनगर पहुंची तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से इस टोली का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया और इस अनोखी कांवड़ की सराहना की।
इस कांवड़ ने जहां एक ओर शिवभक्ति की परंपरा को जीवंत किया है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक विविधता में एकता और भाईचारे का नया संदेश भी समाज के सामने प्रस्तुत किया है। यह कांवड़ निश्चित ही इस वर्ष की कांवड़ यात्रा की सबसे अनोखी और चर्चा में रहने वाली झलक बन गई है।
BYTE= टीटू भोला
BYTE= गौरव जैन (समाजवादी पार्टी नेता (
2
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 19, 2025 17:01:35Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग ---
पश्चिम बंगाल के रास्ते फिर बिहार के कटिहार आ रहा 05 लाख का स्मैक हुआ बरामद
बिहार से सटे कटिहार जिला के रौशना थानाक्षेत्र में हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के मालदा जिला की ओर सीमावर्ती जिला कटिहार के रोशना थाना होते हुए एक तस्कर आ रहा था कटिहार
वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया
बरामद स्मैक का अनुमानित मूल्य लगभग 05 लाख रूपया
कटिहार जिला के रोशना थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 412 ग्राम स्मैक एवं 01 मोबाईल के साथ 01 तस्कर को किया गया गिरफ्तार
कटिहार जिला के रोशना थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 412 ग्राम स्मैक एवं 01 मोबाईल के साथ 01 तस्कर को
किया गया गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष रोशना को गुप्त सूचना मिली थी कि रोशना थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल के मालदा जिला की ओर बिहार के कटिहार जिला के रोशना थाना होते हुए एक व्यक्ति कटिहार आ रहा है। सूचना का सत्यापन करने हेतु पुलिस बल के साथ प्रस्थान किये। पुलिस बल द्वारा महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी क्रम में एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल की ओर आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा पुलिस बल के द्वारा नाम व पता पूछा गया तो कृतनारायण, उम्र 58 वर्ष, पिता मैदी पोद्यार, सा० बारसोई, जिला कटिहार बताया। जिनका विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति कृतनारायण के हाथ में काला रंगा का झोला था, जिसमें कुल 412 ग्राम स्मैक एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक का अनुमानित मूल्य लगभग 05 लाख रूपया है।
बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर 1, कटिहार
-- विजुअल --
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 19, 2025 17:01:28Nawada, Bihar:
नवादा में महिला ने चलती ई-रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म,
एंबुलेंस की देरी से मजबूर होकर ई-रिक्शा से अस्पताल जा रहे थे, रास्ते में हुई डिलीवरी
मोती बीघा निवासी सिंपी देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। एंबुलेंस के लिए इंतजार करने का समय नहीं था। देवर संजय पासवान उन्हें ई-रिक्शा से सदर अस्पताल ले जा रहे थे।
अस्पताल से एक किलोमीटर पहले ही सिंपी देवी ने बच्चे को जन्म दे दिया। बारिश के मौसम में ई-रिक्शा में हुई डिलीवरी के बाद मां और नवजात को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
देवर संजय पासवान ने बताया कि एंबुलेंस को फोन करने में 15-20 मिनट लग जाते हैं। इसलिए समय बचाने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लिया गया। ई-रिक्शा चालक की मदद से जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 19, 2025 17:01:23Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद में एक घंटे की जोरदार बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। तेज बारिश के चलते शहर की मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से कोर्ट मोड़ रोड का हाल बेहाल हो गया — सड़क तालाब में तब्दील हो गई और वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। बारिश इतनी तेज थी कि कई इलाकों में जहां यहां दीवारें गिर गई हैं। नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। राहगीरों को कीचड़ और पानी से लथपथ रास्तों से गुजरना पड़ा, वहीं स्कूली बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान नजर आए। तेज बारिश के बाद शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया। ऑटो, बाइक और कारें घंटों जाम में फंसी रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा जल निकासी की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है, जिस कारण हर बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है।
बाइट --- सुनील सिन्हा स्थानीय दुकानदार
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 19, 2025 17:01:05Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी।
दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर कोई फायरिंग
एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से दूसरे पक्ष के एक युवक पर किया हमला, हालत गंभीर
आज देर शाम नई अनाज मंडी के समीप दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा
एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में गाड़ी में लगी गोलियां
कुछ गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए
सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, कर रही है जांच
हमले में घायल राहुल नामक युवक को रोहतक PGI रेफर किया गया
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 19, 2025 17:00:56Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - पवित्र सावन के माह में अयोध्या में फूलों की डिमांड बढ़ गई है। फूलों की डिमांड इतनी हो गई है कि फूल विक्रेता फूलों की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। फूल विक्रेता नरेंद्र की माने तो अयोध्या के मंदिरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी फूलों की बहुत डिमांड है जिसके कारण फूलों की सप्लाई कम हो गई है। जितनी मंदिरों में फूलों की डिमांड है उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है। फूल विक्रेता नरेंद्र ने बताया कि गुलाब गुलदावरी गेंदा बेला के फूलों की डिमांड बढ़ी हुई है। राम मंदिर में सबसे ज्यादा गुलाब गुलदावरी और गेंदे के फूल की डिमांड होती है। सावन के माह में सफेद फूल की डिमांड सबसे ज्यादा होती है चाहे वह गुलदावरी हो या फिर गुलाब। सावन के माह में कमल के फूल की भी डिमांड होती रहती है।
Byte - नरेंद्र कुमार, फूल विक्रेता
0
Share
Report