Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली में तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला!

NANasim Ahmad
Jul 19, 2025 10:04:55
Delhi, Delhi
स्लग :- दिल्ली में पकड़े गए 3 बांग्लादेशी घुसपैठिए। स्टोरी दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखर्जी नगर इलाके से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और भीख मांगने के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त थे। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में देर रात चलाए गए एक गुप्त ऑपरेशन में, दिल्ली पुलिस की विदेश प्रकोष्ठ टीम ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी 14 और 15 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि के दौरान हुई। पुलिस के अनुसार, ये ऑपरेशन लगभग दस दिनों की कड़ी निगरानी और खुफिया जानकारी पर आधारित था। पुलिस को मुखर्जी नगर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद, उत्तर-पश्चिम जिला की विदेश प्रकोष्ठ ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें एसआई श्यामबीर, एसआई सापन, एएसआई राजेन्दर सिंह, एएसआई विजय, एचसी विक्रम, एचसी कपिल कुमार, एचसी टीका राम, एचसी प्रवीन, एचसी विकास यादव, महिला एचसी सीमा, महिला एचसी दीपक, कांस्टेबल निश्चंत मट्टू, कांस्टेबल हवा सिंह और कांस्टेबल दीपक बंगर जैसे अधिकारी शामिल थे। इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी इंस्पेक्टर विपिन कुमार और एसीपी राजीव कुमार ने किया। गिरफ्तार किए गए मोहम्मद अकरम हुसैन (43), खोकन मोल्ला उर्फ खोकन (44) और मोहम्मद लाल मिया हवलदार (32) के पास से तीन पहचान पत्र और तीन स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स में प्रतिबंधित IMO ऐप भी इंस्टॉल मिला है। पुलिस ने इनके दस्तावेजों की गहन जांच की और मोबाइल फोन के जरिए बांग्लादेश में इनके विवरण की पुष्टि की, जिससे साफ हुआ कि ये तीनों अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वे कूड़ा बीनने (रैग-पिकिंग) और छोटी-मोटी चोरियों में शामिल थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और विदेशियों अधिनियम को सख्ती से लागू करने के संकल्प को दर्शाता है। गिरफ्तार किए गए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को अब डिपोर्टेशन की प्रक्रिया के तहत विदेश क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के समन्वय से बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।  रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top