Back
प्रेशर कुकर फटने से कांवरियों में मची अफरातफरी, जानें क्या हुआ!
ANAbhishek Nirla
FollowJul 20, 2025 07:33:32
Jamui, Bihar
जमुई (चकाई)। बाबा धाम से जल अर्पण कर लौट रहे कांवरियों के शिविर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब खाना बनाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया। घटना चकाई प्रखंड कार्यालय परिसर में बनी कांवरियों की अस्थायी रुकने की व्यवस्था में घटी, जहाँ करीब 20 कांवरिये भोजन बना रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी कांवरिये सामूहिक रूप से भोजन पका रहे थे कि तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। प्रेशर कुकर के फटने से पश्चिमी चंपारण जिले के कांवरिया दिनेश बैठा घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद अन्य कांवरिये भी दहशत में आ गए, हालाँकि गनीमत रही कि कोई अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ।
घटना के बाद मौके पर ही स्थापित स्वास्थ्य शिविर में घायल कांवरिया का इलाज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार दिनेश बैठा की हालत अब खतरे से बाहर है।
घायल कांवरिया दिनेश बैठा ने बताया,
"हम लोग पश्चिमी चंपारण से बाबा धाम जल अर्पण करने आए थे। जल अर्पण के बाद 20 कांवरियों का जत्था चकाई प्रखंड कार्यालय में बने शिविर में ठहरा था। खाना बनाते वक्त कुकर अचानक फट गया जिससे मैं घायल हो गया। बाकी सभी साथी बाल-बाल बच गए। हम लोग अब राजगीर घूमने जाएंगे और फिर घर लौटेंगे।"
शिविर में मौजूद लोगों ने बताया कि यदि धमाका थोड़ा और तेज होता या ज्यादा लोग पास होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और बाकी कांवरियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
बाइट....दिनेश बैठा, घायल कांवरिया
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PJPrashant Jha2
FollowJul 20, 2025 11:50:28Patna, Bihar:
WT 1 आखिरकार चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य शूटर तैसिफ बादशाह को पटना पुलिस ने कोलकाता पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने तौसिफ और निशु खान के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चंदन की हत्या के बाद निशु ने तौसीफ को गया, बरही होते हुए कोलकाता ले गया था . पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने निशु के जरिये दस लाख से अफ़हीक की सुपारी दी थी.
WT 2. कैदी नमबर 12486 चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कैदी नम्बर 12522 शेरू सिंह ने रची थी . अपराध की दुनिया में एक साथ कदम रखने वाले शेरू सिंह और चन्दन जब दुश्मन बने तो अलग अलग गैंग बन गए और शेरू को यह लगता था की उसके गैंग के सदस्यों की सूचना पुलिस तक चन्दन मिश्रा ही पहुचाता है और इसको लेकर दोनों के बीच बक्सर और बुर जेल में कई बार लड़ाई भी हुई थी . और जब चन्दन जेल से पेरोल पर बाहर आया तो शेरू ने निशु के जरिये तौशिफ को उसकी सुपारी देकर हटाया करा दी .
WT 3 शेरू सिंह हत्या के बाद सोना लूट काण्ड का भी अभियुक्त बनगया और जेलों में उसकी तूती बजने लगी . 2025 का एक विडियो जिसे खुद शेरू ने सोशल मिडिया पर डाला उसमे वह जेल के अनादर अपनी पत्नी और बच्चो के साथ होली मनाते दिख रहा है . सूत्रों के मुताबिक़ इसी वीडियो के सामने आने के बाद शेरू सिंह को पुरुलिया जेल भेजा गया था . जहाँ से उसने चनदन की हत्या को लेकर पूरी साजिश रची थी .
WT 4 तौसिफ खान उर्फ़ तौसिफ बादशाह एक बड़ा क्रिमिनल बनने की तमन्ना रखता था जबकि उसका मौसेरा भाई निशु खान का सपना विधायक बनने का था . निशु पारस अस्पताल के पीछे समनपुरा में रहता है जबकि तौसिफ खान फुलवारी शरीफ में . चन्दन की ह्त्या से पहले सभी शूटरो को नीशू ने ही समनपुरा के एक फ़्लैट में ठहराया था और ह्त्या के बाद सभी शूटरों को भगाने के साथ ही खुद तौसिफ को लेकर कोलकाता भाग गया था . सूत्रों के मुताबिक़ पारस अस्पताल में शूटरो को बिना रोक पहुंचाने में नीशू का ही हाथ था .
5
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 20, 2025 11:50:12Baghpat, Uttar Pradesh:
दाहा। बड़ौत शहर की आवाज़ विकास कॉलोनी निवासी विशाल भारद्वाज के लिए डॉक्टर भगवान से कम नहीं है। उसकी नवजात बेटी समय से पहले जन्मी थी जो जीवन की डोर नाज़ुक पड़ चुकी थी, लेकिन शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिनव तोमर ने न सिर्फ उसका उपचार किया बल्कि उसे मौत के मुंह से वापस लाकर जीवनदान दिया। इसी को लेकर विशाल ने इस बार हरिद्वार से 31लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाई,जिसमें डॉ.अभिनव की फोटो भी लगाई। जिसके बाद डॉ.अभिनव का भी जलाभिषेक कराएंगे।
विशाल भारद्वाज बताया हैं कि उनकी बेटी साढ़े सात माह की प्रीमैच्योर जन्मी थी जो गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर भर्ती रही। परिवार ने बेटी के बचने की उम्मीद छोड़ दी थी,लेकिन डॉ.अभिनव तोमर ने भगवान महादेव का नाम लेकर दिन-रात मेहनत करके बच्ची को नया जीवन दिया। विशाल ने कहा कि हमने तो बेटी को खो दिया था,लेकिन डॉ साहब ने उसे बचाकर हमें सौंपा। डॉ के इसी उपकार को वह कभी नहीं भूल सके। इस लिए वह डा.अभिनव को भगवान महादेव माना है। जिसके लिए 31लीटर गंगा जल कांवड़ डॉ.की लंबी उम्र और आभार व्यक्त करने के लिए उठाई। विशाल का कहना है कि वह इस गंगाजल को एक शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद डॉ. अभिनव का भी जलाभिषेक करेंगे।
बाईट :--- विशाल भारद्वाज ( काँवडिया )
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 20, 2025 11:50:05Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details.......
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के कावड़ यात्रा कों लेकर बीजेपी पर साधे निशाने पर यूपी कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा का सपा सहित अपनी ही पूर्व की भाजपा सरकारों पर बड़ा हमला,
कावड़ यात्रा नई नहीं निकल रही बात सही है महाकुम्भ भी 2025 मे पहली बार नहीं हुआ ये भी बात सही,
उनकी सरकार मे भी महाकुम्भ औऱ कावड़ यात्रा होती थी,
बात तो ये है की जो उस समय की सरकार है कितनी श्रद्धा औऱ लगन के साथ हमारे पारम्परिक अवसरो औऱ संस्कृति कों मनाती है,
कावड़ का उदाहरण हो या महाकुम्भ का समाजवादी पार्टी औऱ पूर्व की हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने हमारी भारतीय संस्कृति के उत्सवो की उपेक्षा किया है...... किसी ने उनपर ध्यान नहीं दिया,
हमारे पर्यटन स्थलों औऱ धार्मिक स्थलों की उपेक्षा किया है फिर भी वो शासन मे रहे,
हमारी भारतीय जनता पार्टी हमारे संस्कृतिक एवं पारम्परिक मान्यताओं के अनुरूप हमारे उत्सवो कों बढ़ावा देने का व्यवस्था करने का काम कर रहे है,
जो उन लोगो ने नहीं किया वो हम कर रहे है....... जिसकी उन लोगो कों जलन हो रही है।
बिहार मे अपनी 125 यूनिट बिजली फ्री होने कों लेकर स्वयं के द्वारा दिए गए अपने बयान का बचाव करते दिखे यूपी के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा,
हमारा बयान आप लोगो ने आधा सुना आधा नहीं सुना,
मेरा बयान था अगर लालटेन युग आएगा तो या तो लालटेन रहेगी या बिजली रहेगी अगर आप लालटेन कों जिताएंगे तो,
लालटेन एक सिंबल नहीं है लालटेन एक विचार है,
अगर लालटेन कों हम जिताते है वो स्वाभाविक बात है बिजली का स्थान नहीं रहेगा,
अगर वहां लालटेन जीतेगी तो ना बिजली आएगी ना बिजली का बिल आएगा,
नीतीश कुमार की सरकार बिजली सहित सभी मुद्दों और अच्छा काम कर रही है,
नितीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री बनकर गए थे तब बिहार कों जंगल राज की संज्ञा दी जाती थी,
नितीश कुमार ने पीएम मोदी के नेतृत्व मे बिहार कों चमकता सितारा की तरह सजाया है,
चाहे बिजली, पानी, रास्ते या किसी की भी बात हो,
हर तरह से नितीश कुमार ने बिहार की सेवा की है मे उनको नमन करता एवं साधुवाद देता हूं,
नितीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही है जिसके लिए उनको औऱ राज्य की जनता कों बढ़ाई दूंगा,
बिहार की जनता कों सावधान करना चाहूंगा.....
फिर से आप जंगलराज मे ना पहुंच जाए सतर्क रहिये.... फिर से लालटेन युग मे ना पहुंच जाए सतर्क रहिये,
जितना है तो भाजपा औऱ उसके साथी दलों कों जिताये ताकि बिजली भी आये औऱ सस्ती भी मिले।
कांग्रेस नेता उदित राज के कावड़ियों के वेरिफिकेशन कराने की मांग पर कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा का पलटवार,
उनका बस चले तो भगवान शिव का भी वो वेरिफिकेशन करने लगेंगे।
Byte :- ए. के. शर्मा, यूपी कैबिनेट मंत्री, नगर विकास एवं ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग ।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 11:49:48Sikar, Rajasthan:
सीकर भाजपा जिला कार्यालय में हुआ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का सम्मान
नागरिक अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन
यूडीएच मंत्री को राष्ट्रपति द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान करने के उपलक्ष में किया गया सम्मान
मास्टर प्लान को लेकर झाबर सिंह ने कहा मास्टर प्लान में जो आपत्ति आ रही है उनका एक-एक का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा
दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने को दृढ़ संकल्पित- झाबर सिंह खरा
एंकर
सीकर भाजपा जिला कार्यालय में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का नागरिक अभिनंदन भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का सम्मान किया गया। यह समारोह स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उल्लेखनीय उपलब्धि और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा मंत्री को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में रखा गया था। जयपुर नगर निगम ग्रेटर एवं डूंगरपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार के सम्मान में नागरिक अभिनंदन किया गया समारोह के दौरान झाबर सिंह खर्रा को फूल-माला ओर साफा पहनाकर सम्मानित किया गया इस दौरान विधायक गोवर्धन वर्मा विधायक सुभाष मील भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खरा ने कहा कि हमारी बीस हजार से 50 हजार की आबादी की श्रेणी में डुंगरपुर लगातार पूरे देश में चौथे स्थान पर आ रहा है। इसके अलावा हमारे राज्य के जयपुर हेरिटेज जयपुर, ग्रेटर उदयपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर सहित 20 से ज्यादा नगरीय निकाय ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी रैंकिंग में गत वर्ष के बजाय सुधार की थी। इन सब के कारण राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार दिया गया, जिसे ग्रहण करने के लिए विज्ञान भवन नई दिल्ली गए और राष्ट्रपति के अधीन हमने पुरस्कार ग्रहण किया। मेरा जिन जिन।नगर निकायों ने और विशेष रूप से डुंगरपुर और नगर निगम ग्रेटर ने सफाई के मामले में जो उल्लेखनीय कार्य किया है, उस सब के लिए वहाँ के आमजन का, हमारे सफाईकर्मी योद्धा का, हमारे सभी पार्षदों का।हमारे जनप्रतिनिधियों का और अधिकारियों का मैं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा और साथ ही पूरे प्रदेश के आमजन से ये अपेक्षा करूँगा कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल किले के प्राचीर से पहली बार।देश के नागरिक से स्वच्छ भारत सवस्थ भारत के नारे के साथ स्वच्छता के महत्त्व के बारे में सभी से आग्रह किया था। उसके बाद धीरे धीरे स्वच्छता के प्रति आमजन में जो जागरूकता आई है, अभी जितनी आनी चाहिए थी उतनी नहीं आई, लेकिन मैं अपेक्षा करूँगा की आमजन स्वच्छता के महत्त्व को समझेगा। और मेरा ये भी एक दृढ़ निश्चय है की कोई भी सरकार हो।किसी भी प्रकार का योजना या कार्यक्रम हो, जब तक उसमें आमजन की भागीदारी नहीं हो तब तक वो पूर्णतः सफल नहीं हो सकती। । वह मास्टर प्लान के लगातार विरोध पर मंत्री ने कहा कि सीकर शहर का जो मास्टर प्लान बना वो 2018 से 2023 के कालखंड में जो सरकार राजस्थान में थी, उसके कालखंड में बना था। हमने केवल मात्र उन्होंने जो उन रास्तों का मार्गअधिकार कम किया था।उनको वापस पुराने स्थिति में किया था, उसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया और इसीलिए जीस दिन मैंने मास्टर प्लान यहाँ जारी किया प्रारूप जारी किया था। उस दिन भी मैंने स्पष्ट रूप से कहा था किस मास्टर प्लान से वास्तविक रूप से जिन जिन को मास्टर प्लान से किसी भी प्रकार की आपत्ति है वह अभी 24 जुलाई 2025 तक मास्टर प्लान के खिलाफ जितनी भी आपत्तियां विभाग को मिलेगी एक एक आपत्ती का भौतिक सत्यापन कराकर जो आपत्ति सही होगी उसका निस्तारण करेंगे वह कांग्रेस द्वारा निकाय चुनाव नहीं करवाने के आरोप पर मंत्री ने कहा कि में 50 बार कह चुका हूं कि हम एक राज्य एक चुनाव के तहत दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है
बाइट झाबर सिंह खरा यूडीएच मंत्री
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 20, 2025 11:49:40Mirzapur, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र( मीरजापुर )
मीरजापुर में गंगा नदी का जलस्तर वर्तमान में खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन यह लगातार बढ़ रहा है। कुछ मवेशी फशे हुए है उन्हें स्थानीय लोग तैरा के पार ले जाएंगे । गाँव वालों के साथ साथ मवेशियों पर भी जान का खतरा है।
आज दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 75.600 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 76.724 मीटर पर है।
जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा है और राहत शिविरों की तैयारी शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
PTC राजेश मिश्र
स्थानीय
2
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 20, 2025 11:49:32Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन..देवरिया
एंकर.. इंग्लैंड में होने वाले भारत पाक क्रिकेट मैच रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मैच जरूर होना चाहिए।
मैच होगा तभी तो पटकनी देंगे।
वहीं पीठाधीश्वर स्वामी राज नारायण चार्य जी ने कहा कि हम स्वागत करते हैं मैच रद्द हुआ किसी भी हाल में भारत-पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए।
वही जब हमने स्थानीय लोगों से बात की तो सभी ने जी मीडिया का धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी हालत में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए।
बाइट.1...ओमप्रकाश राजभर...कैबिनेट मंत्री ..उत्तरप्रदेश सरकार
बाइट.. स्वामी.राज नारायणचार्य जी....
बाइट.3से7..स्थानीय जनता
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 11:49:20Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - बाइक सवार युवक से लूट का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक सवार युवक से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कलेक्शन कर लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय में मार्केटिंग करने वाले युवक से कैश और चेक से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। गिरफ्तार आरोपी मौज शौक के लिए लूट की वारदाते करते है और इन पर पहले भी लूट के 3 मामले दर्ज है।
बॉडी - सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि उदयपुर जिले के भिंडर निवासी ओमप्रकाश अहीर पिछले 6 साल से उदयपुर में दिशा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर मार्केटिंग का काम करता है। 16 जुलाई को ओमप्रकाश बांसवाड़ा में व्यापारियों से कलेक्शन करने के बाद अपनी बाइक पर सागवाड़ा की तरफ जा रहा था तभी गणेशपुरी मेन रोड के पास पीछे से 2 बाइक पर सवार 4 युवक आए और उनकी बाइक आड़े लगाकर उसे रोक दिया। चारों बदमाशो के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। बदमाशो ने ओमप्रकाश से मारपीट करते हुए उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए। बेगमें एक लाख 12 हजार रुपए कैश और एक लाख 15 हजार रुपए के चेक थे। वारदात के बाद पीड़ित ओमप्रकाश सागवाड़ा थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। इधर पुलिस ने मामले को छान बिन करते हुए बांसवाड़ा जिले के परतापुर निवासी खालिद, अरबाज खान, जाबिर शेख और वाहिद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों ने ओमप्रकाश से लूट की वारदात को कबूल कर लिया है। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि चारों आरोपी आपस में दोस्त है और मौज शौक के लिए बाइक सवारों के साथ लूट करते है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट के 3 मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बाइट : मदनलाल, थानाधिकारी, सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 20, 2025 11:49:11Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर से 201 कांवरियों का जत्था रवाना, कांवरिया बोल बम सेवा संघ की पहल, विधायक सरयू राय ने किया रवाना
सावन माह की भक्ति और आस्था का रंग अब पूरे शबाब पर है। इसी क्रम में जमशेदपुर स्थित कांवरिया बोल बम सेवा संघ की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशाल कांवरिया जत्था सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना हुआ। इस बार संघ की ओर से 201 श्रद्धालु—महिलाएं एवं पुरुष—इस पवित्र यात्रा में शामिल हुए हैं।
इन श्रद्धालुओं को पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री सरयू राय ने पूजा-अर्चना कर रवाना किया।
सावन की पवित्रता और भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा को दर्शाते हुए कांवरिया बोल बम सेवा संघ द्वारा इस यात्रा का आयोजन एक भव्य रूप में किया गया। रवाना होने से पहले सभी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन किया और “बोल बम”, “हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शुभ अवसर पर उपस्थित जमशेदपुर के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सरयू राय ने सभी कांवरियों को तिलक लगाकर, फूल-मालाओं से सम्मानित किया और विधिवत पूजा कर रवाना किया
भगवान भोलेनाथ के दरबार में कांवर लेकर जाना केवल यात्रा नहीं, बल्कि एक आत्मिक अनुभव होता है। मैं सभी कांवरियों को इस पवित्र यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। ईश्वर सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।”
इस यात्रा में शामिल 201 श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही, जो शिवभक्ति के प्रति समर्पण और नारी सहभागिता का सुंदर उदाहरण है। कांवरिया बोल बम सेवा संघ ने यात्रा की हर आवश्यक व्यवस्था की है,
यात्रा मार्ग में भोजन, जल और आराम की व्यवस्था
प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा किट
अनुशासित दल व्यवस्था, टोली प्रमुखों की नियुक्ति
सभी कांवरियों को एक जैसी वेशभूषा (यूनिफॉर्म) प्रदान की गई
यात्रा सुल्तानगंज से प्रारंभ होगी, जहाँ से कांवर में उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर सभी शिवभक्त करीब 105 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुंचेंगे और जलाभिषेक करेंगे।
कांवरिया बोल बम सेवा संघ बीते कई वर्षों से इस प्रकार की यात्रा आयोजित करता आ रहा है। संघ के प्रमुखों ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल कांवर यात्रा करवाना नहीं है, बल्कि पूरे मार्ग में भक्ति के साथ सेवा और अनुशासन बनाए रखना भी है। इस कार्य में स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।
कांवर यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि यह एक मानसिक, शारीरिक और आत्मिक साधना का माध्यम है। भक्तगण तपस्या के रूप में इस कठिन यात्रा को पूर्ण
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 20, 2025 11:49:06Jamshedpur, Jharkhand:
सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईंचा ग्राम में तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र के इईचा ग्राम में कुछ अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के साथ एक घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे तथा लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आए हैं। इसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधकर्मियों में विरेंद्र सिंह कुंतीया, पिटु कुमार रक्षित और आकाश हेम्ब्रम शामिल हैं। इनके पास से एक अवैध देशी हथियार पिस्टल, एक 9 एम एम जिंदा गोली, चार मोबाइल, एक एयरपॉड, एक चिलम और घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पुलिस ने इन अपराधकर्मियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे एक घर में घुसकर सामानों की चोरी/लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त लूट और रंगदारी के कई कांडों में आरोप पत्रित हैं।पुलिस की इस कार्रवाई से लूटपाट की बड़ी घटना को रोकने में सफलता मिली है।
बाईट: मुकेश लुनायत, एससी, सरायकेला खरसावां।
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 20, 2025 11:48:51Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में मजार के नाम पर बगल में अवैध तरीके से कब्जे को स्थानीय प्रशासन का चला बुलडोजर।सर्किट हाउस के बगल में लाट शाही मजार परिसर में चला है बुलडोजर।मजार के मुख्य भवन को छोड़ दूसरे अतिक्रमण वाले हिस्से को किया गया जमींदोज। स्थानीय प्रशासन के अनुसार अवैध तरीके से किया गया था अतिक्रमण। प्रशासन ने पहले ही नोटिस दिया था। वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के स्थित लाटशाही मजार का मामला
बाइट - के के सिंह, एक्सियन PWD
कादिर सदस्य लाटशाही मजार कमेटी
वॉक थ्रू दिनेश मिश्रा
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 20, 2025 11:48:44Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - श्रावस्ती में नाबालिग को भगाने वाला वांछित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले 25 हज़ार के वांछित इनामिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गश्त के दौरान सिरसिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वांछित इनामिया इसराफिल खां को गिरफ्तार किया है। इसराफिल पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर आरोप था, जिसकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी। गिरफ्तार वांछित आरोपी पर पुलिस ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर किया है।
वहीं एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सिरसिया पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - घनश्याम चौरसिया, एसपी श्रावस्ती
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 20, 2025 11:48:38Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में कावड़ियों पर मुस्लिम समुदाय ने की पुष्प वर्षा,
दशाश्वमेध घाट पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
एंकर --
श्रवण मास के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर संगम नगरी प्रयागराज में आपसी सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है। यहां शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जा रहे कावड़ियों का मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है। मुस्लिम नव युवकों के साथ नकाब पोस मुस्लिम महिलाओं ने भी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किया। दारागंज से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हो रहे कांवड़िए जहां बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे तो वहीं मुस्लिम समुदाय ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करके माहौल को सद्भाव पूर्वक बना दिया। कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाली निगहत खान ने कहा कि हमारा देश सबको मिलजुलकर रहने का संदेश देता है। हम गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले हैं, अपनी परम्परा और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से आज कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किया है, कावड़ियों को ठंडा पानी और खाने की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। मुस्लिम युवक तनवीर ने कहा कि देश में आपसी भाईचारा बढ़ाने और नफ़रत की खाई को मिटाने के लिए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर संदेश दिया गया है। तनवीर ने कहा कि वह पहले भी सावन माह में कावड़ियों की सेवा कर चुके हैं, वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए हर साल कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत सत्कार करते हैं।
बाइट -- निगहत खान, मुस्लिम महिला
बाइट -- तनवीर, मुस्लिम युवक
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 20, 2025 11:48:30Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में सांडों का संग्राम सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
सांडो के बीच देखने को मिली जबरजस्त तरीके की बुल फाइटिंग,
रिहायशी इलाके में बीच सड़क पर दो सांडो का संघर्ष सड़क पर मची अफरा-तफरी,
नगरपालिका की लापरवाही से खुलेआम शहर में आतंक मचा रहे सांड,
सांडों की लड़ाई में बाइक और घर के बाहर रखा कूलर हुआ छतिग्रस्त, करीब 15 हजार का हुआ नुकसान,
लड़ाई की चपेट में आकर एक व्यक्ति भी हुआ घायल,
सांडों का संग्राम पास में सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रताप नगर भुजरया चौराहा का मामला।
0
Share
Report
PGPARAS GOYAL
FollowJul 20, 2025 11:48:23Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ
कमिश्नर मेरठ मंडल और डीआईजी मेरठ रेंज ने की पुष्प वर्षा
कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
कावड़ मार्ग के बेगमपुल, काली पलटन मंदिर और नानू पुल पर की गई पुष्प वर्षा
कमिश्नर हषिकेश भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया कांवड़ियों का अभिनंदन
कावड़ मार्ग की सुरक्षा को लेकर किया हवाई सर्वेक्षण
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 11:47:56Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
नगर पालिका के गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने किया नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन।
खबर सीकर जिले के लोसल से जहां पर गंदे पानी की निकासी का रास्ता पालिका क्षेत्र के गांव गणेशपुरा की ओर खोलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि तहसील कार्यालय के पास एकत्रित होने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए पालिका प्रशासन ने रात के समय में जेसीबी के माध्यम से कच्चा रास्ता बनाकर गांव की तरफ खोल दिया। जिसके कारण दो दिन पहले हुई तेज बारिश में गंदा पानी गांव के किसानों के खेतों और लोगों के घरों तक पहुंच गया। गंदा पानी खेतों तक पहुंचने से किसानों की फसल खराब हो रही है और कई बीमारियां भी फैलने की आंशका हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध जताया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर पानी निकासी के लिए खोले रास्ते को बंद नहीं किया तो पुरे गांव के लोग पालिका कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी कर कामकाज नहीं होने देंगे।
बाइट 01 - जयप्रकाश भावरिया, स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report