Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801503

फुलवारीशरीफ में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, 13 दिन से था लापता!

IKIsateyak Khan
Jul 20, 2025 01:00:55
Danapur, Bihar
हेडलाइन: फुलवारीशरीफ में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, 13 दिन से था लापता मौर्य बिहार स्थित नाले से बरामद हुआ मंजेश कुमार का शव, स्थानीय लोग भड़के Anchor पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य बिहार में स्थित लोहा फैक्ट्री के सामने नाले से शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मंजेश कुमार के रूप में हुई है, जो बीते 13 दिनों से लापता था। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।फुलवारी शरीफ के पटना एम्स के सामने दवा दुकान में काम करने वाले कर्मचारी जो मौर्य विहार कॉलोनी में रहता था मूल रूप से पतुत का ऱहने वाला था करीब 13 दिन से लापता था उसका डेड बॉडी उसके घर के पास नाला से मिला है परिजनों का आरोप है कि मंजेश की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन गंभीरता से जांच नहीं की गई। नाराज़ लोगों का कहना है कि इतने दिन तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और आज जब शव मिला, तब अधिकारियों की नींद टूटी। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा फिलहाल नाले से शव को निकला जा रहा है और पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है । वहीं, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top