Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322021

सवाई माधोपुर में युवक का शव मिलने से मची खलबली!

ASArvind Singh
Jul 19, 2025 11:39:05
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-खेत में मिला युवक का शव-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 19 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के नजदीकी करमोदा गांव के समीप किया शोरूम के पीछे एक खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई , सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया ,पुलिस के साथ मौके पर पहुंची एसएफएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है । पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया ,मृतक की पहचान रामपुरा निवासी 22 वर्षिय इन्द्रराज कुशवाह के रूप में हुई ,पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है । जानकारी के मुताबिक इंद्रराज कुशवाह करमोदा स्थित सीएमटीसी ट्रेनिंग सेंटर से 18 जुलाई को सुबह 10 बजे कही चला गया ,जिसके बाद वो ना तो घर लौटा और ना ही ट्रेनिंग सेंटर लौट के आया ,इन्द्रराज के लापता होने को लेकर परिजनों द्वारा उसे तलाश किया गया ,लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नही लगा ,ऐसे में उसके पिता जगदीश कुशवाह ने मानटाउन थाने में इन्द्रराज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । लेकिन आज इन्द्रराज का शव करमोदा के पास किया शोरूम के नजदीक एक खेत में पड़ा मिला । मृतक के मुँह से झाग निकल रहे थे , ऐसे में पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है । वही पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जाँच कर रही है । एएसआई प्रहलाद का कहना है कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी ,पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है ,जाँच के बाद ही सही पता चल पायेगा की ये हत्या है अथवा आत्महत्या है । फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया है । पुलिस की सूचना और मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे है ,जहाँ पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है । बाईट-प्रहलाद ASI
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top