Back
बागपत में आशा कार्यकत्री की हत्या से मचा हड़कंप!
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 20, 2025 08:05:30
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: आशा कार्यकत्री की गोली मारकर निर्मम हत्या की वारदात, मकान से नग्न अवस्था में बोरे में गोली लगा मिला महिला का शव, परिजनों ने रेप के बाद जताई हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस शव को मोर्चरी भेज मामले की पड़ताल में जुटी, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 12:02:11Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - समता आंदोलन समिति ने मनाया स्थापना महोत्सव
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर शहर के राम रोटी भवन में आज समता आंदोलन समिति का स्थापना महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में समिति ने देश के सभी लोगों की एकता ओर सभी को समान अधिकार, हक दिलाने की पैरवी की।
बॉडी - शहर के रामरोटी अन्न क्षेत्र में आयोजित महोत्सव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा और प्रांतीय अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय सहित संभाग ओर जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से रूबरू होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि समिति का उद्देश्य है कि आंदोलन के माध्यम से जनजागरण लाया जाए। लोगो को संवैधानिक, विधिक प्रावधानों के बारे में बताया जाए। जहा पर किसी भी तरह से भेदभाव, अन्याय ओर अत्याचार हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाई जाए। शर्मा ने ओबीसी में जातीय आधारित आरक्षण का विरोध करते हुए कहा कि सरकार में एक ऐसी साइंटिफिक डेफिनेशन तैयार करे जिसमें जाती ओर धर्म का नाम नहीं आना चाहिए। इसमें आरक्षण का लाभ कोई गलत नहीं ले ले। हालांकि ईडबलयूएस में सरकार ने ऐसी डेफिनेशन दे भी दी है। उन्होंने कहा कि संता आंदोलन एसटी, एससी, ओबीसी, सामान्य सभी वर्गों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है। शर्मा ने एसटी एससी वर्ग के आरक्षण में क्रिमिलियर लागू करने की भी पैरवी की ताकि दोनों वर्गों के वंचित और पिछड़े लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सके।
बाइट : पाराशर नारायण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष , समता आंदोलन समिति
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 12:01:43Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में अनियंत्रित ट्रक चौकी में घुसा, पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, चौकी प्रभारी की कार सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त, ड्राइवर फरार,पिहानी थाना क्षेत्र स्थित जहानीखेड़ा पुलिस चौकी की घटना
हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र में जहानीखेड़ा पुलिस चौकी पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक पुलिस चौकी में जा घुसा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में चौकी प्रभारी सूर्यमणि की डिजायर कार और एक होमगार्ड की मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं एक फल की दुकान भी चपेट में आकर बर्बाद हो गई। गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ है।फिलहाल पुलिस हादसे के बाद चालक की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ दिल्ली हाईवे पर ट्रक लखनऊ की ओर से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था। ट्रक जैसे ही जहानीखेड़ा चौकी के पास पहुंचा,उसका नियंत्रण अचानक चालक से छूट गया जिसके बाद ट्रक ने पहले चौकी पर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी और उसके बाद रोड पर आकर दाहिनी ओर डिवाइडर से टकरा गया।भारी धमाके की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई।चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी और आम नागरिक आनन-फानन में इधर-उधर भागे और किसी तरह खुद को बचाया।चौकी इंचार्ज सूर्यमणि की निजी डिजायर कार और होमगार्ड की बाइक पूरी तरह से नष्ट हो गई।घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।फिलहाल पुलिस ने ट्रक के मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी पिहानी विद्या सागर पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है और चालक की तलाश में जुटी है।
बाइट -- अजीत चौहान सीओ हरियावां
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 20, 2025 12:01:28Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
जालोर सांचौर एवं वृत सांचौर की स्पेशल टीम ने "ऑपरेशन खुलासा" के तहत चोरी की करीबन एक दर्जन वारदातों का किया खुलासा,एसपी द्वारा बडी चोरी की घटनाओ के घटनास्थल का निरीक्षण कर टीमे गठित कर दिये थे आवश्यक निर्देश, करीबन 2 करोड के चोरी के माल की चोरी करने वाला मुख्य सरगना भरत कुमार व उसके 06 सहयोगियों को किया गिरफतार,सांचौर,चितलवाना व झाब पुलिस थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा
एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में एक दर्जन चोरी की वारदातों का किया खुलासा
बाइट ज्ञानचंद यादव एसपी जालोर
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 20, 2025 12:01:18Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी में समथर थाना क्षेत्र के पण्डोखर रोड स्थित खेत पर लगे पेड़ से दशरथ नाम के शख्स ने रस्सी के फंदे पर लटकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक का बेटा प्रेम विवाह कर लडकी को घर ले आया था। पिता दशरथ को यह शादी नागवार गुजरी और इससे दुखी होकर पिता कल घर से निकल गया था, परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला, आज परिजनों को दशरथ की लाश पेड़ पर लटकी मिली, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
वी/ओ.1- दरअसल समथर कस्बा स्थित अंबेडकर नगर के रहने वाले मृतक दशरथ का बेटा हरनाम को मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम हो गया और दोनों प्रेमियों पर शादी करने का भूत सवार हो गया लेकिन न तो लड़की के माता-पिता प्रेम विवाह के लिए राजी थे और न ही लड़के के परिजन उसके बाद प्रेमी जोड़ों ने विवाह कर लिया। और विवाह करके लडका लडकी को अपने घर ले आया लेकिन यह बात लड़के के पिता दशरथ को नागवार गुजरी और वह गुमसुम रहने लगा। शनिवार की रात बिना बताए ही दशरथ घर से निकल आया। परिजनों ने पूरी रात दशरथ की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता न चला। आज फिर वीरसिंह भाई की तलाश करता हुआ जब पण्डोखर रोड स्थित खेत पर पहुंचा तो वहां मेड़ पर लगे पेड़ से दशरथ की लाश रस्सी के फंदे पर लटकी हुई मिली। इसके बाद उसने परिजनों के अलावा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट - वीर सिंह ......मृतक का भाई
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 20, 2025 12:01:09Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE
2007ZBJ_BAGA_PROTEST_R
ANCHOR- बिहार राज्य रसोईया संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर बगहा में धरना प्रदर्शन किया। दरअसल सीएम नीतीश कुमार से रसोइया संघ की मांग है की उनका वेतनमान कम से कम 10 हजार रूपये प्रति महीना करने समेत 10 महीने की बजाय 12 महीने का भुगतान करने और मातृत्व व विशेषा अवकाश सहित जीवन बीमा के साथ साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएँ ताकि रसोईया कर्मियों का भी कल्याण हों सकें।
रसोइया संघ के अध्यक्ष जयकिशोर साह का कहना है कि महिलाएं विद्यालय में भोजन बनाने के लिए 8 घंटे का ड्यूटी करती हैं इसके वनिस्पत उनका मेहनताना काफी कम है। यहीं नहीं कई विद्यालयों में मिड डे मिल का भोजन उपलब्ध कराने के लिए NGO से कार्य लिया जा रहा है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अगर विद्यालयों में महिला रसोइया मिड डे मिल बनाएंगी तो भोजन की गुणवत्ता बनी रहेगी। जबकि रसोईया मंजू देवी ने कहा है की मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री महिलाओं के उत्थान की बात करते हैं औऱ हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण देने का ऐलान किया है ऐसे में रसोई कर्मियों को उनके काम के समान सम्मान नहीं मिल रहा है दूसरे के बच्चों का पेट भरने वाली रसोईया कर्मियों के परिवार का पेट 50 रूपये प्रति दिन के मेहनताना मतलब 1500 में नहीं भर रहा है लिहाजा भरण पोषण के लिए कम से कम दस हज़ार की मानदेय राशि देने का सरकार घोषणा करे ।
ऐसे में सरकार को जिन विद्यालयों में रसोइया की बहाली नहीं हुई है वहां रसोइया कर्मियों को बहाल करनी चाहिए। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो रसोइया संघ 30 नवंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगें ।
बता दें की सूबे के सरकारी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर रसोईया कर्मी खाना बनाने के अलावा बर्तन धोने औऱ साफ़ सफ़ाई तक का कार्य करते हैं जिन्हें अभी महज़ 1500 से 3000 रूपये की राशि मिलती है जो कहीं से भी जायज नहीं है यहीं वज़ह है आज ख़राब मौसम में भी संघ की ओर से बगहा मुख्यालय में एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगों के समर्थन में आवाज़ बुलंद किया गया ।
बाइट - मंजू देवी, रसोईया
बाइट - जयकिशोर साह, अध्यक्ष, रसोईया संघ
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 20, 2025 12:01:02Ranchi, Jharkhand:
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र आपसी विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग...
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई के दौरान फायरिंग का मामला
मारपीट की घटना का वायरल वीडियो आया सामने तीन चार राउंड फायरिंग भी की गई
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।घटना शनिवार की रात 10 बजे का बताया जा रहा
इस मामले में पीड़ित सन्नी कुमार की पत्नी ने सुखदेव नगर थाना में दिया आवेदन...
गोली चलाने वाले का नाम अजय यादव उर्फ लालू यादव और संजय यादव बताया गया है
पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामले को लेकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।मामले की जांच से साथ साथ कार्रवाई जारी है।
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 20, 2025 12:00:53Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में कावड़ियों पर मुस्लिम समुदाय ने की पुष्प वर्षा,
दशाश्वमेध घाट पर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
एंकर --
श्रवण मास के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर संगम नगरी प्रयागराज में आपसी सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है। यहां शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जा रहे कावड़ियों का मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है। मुस्लिम नव युवकों के साथ नकाब पोस मुस्लिम महिलाओं ने भी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किया। दारागंज से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हो रहे कांवड़िए जहां बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे तो वहीं मुस्लिम समुदाय ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करके माहौल को सद्भाव पूर्वक बना दिया। कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाली निगहत खान ने कहा कि हमारा देश सबको मिलजुलकर रहने का संदेश देता है। हम गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले हैं, अपनी परम्परा और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से आज कावड़ियों पर पुष्प वर्षा किया है, कावड़ियों को ठंडा पानी और खाने की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। मुस्लिम युवक तनवीर ने कहा कि देश में आपसी भाईचारा बढ़ाने और नफ़रत की खाई को मिटाने के लिए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर संदेश दिया गया है। तनवीर ने कहा कि वह पहले भी सावन माह में कावड़ियों की सेवा कर चुके हैं, वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए हर साल कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत सत्कार करते हैं।
बाइट -- निगहत खान, मुस्लिम महिला
बाइट -- तनवीर, मुस्लिम युवक
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 12:00:15Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा, दो नाबालिग डिटेन
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 नाबालिग बदमाशो की डिटेन कर लिया है। नाबालिग ने मोबाइल खरीदने के मौज शौक पूरे करने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई चैन ओर स्कूटी को बरामद कर लिया है ।
बॉडी - कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घूमटा बाजार निवासी बुजुर्ग महिला शकुन्तला गांधी अपनी बेटी अमिता के साथ घर से प्रगति नगर स्थित जैन मंदिर में पूजा के लिए गई थी। पूजा करने के बाद दोनों मंदिर से घर आ रही थी। इस दौरान स्कूटी पर स्कूल ड्रेस पहने हुए 2 लड़के आए और बुजुर्ग महिला के गले से 2 तोले की सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए घटना के बाद से पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू कर दी। एएसआई दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, प्रहलाद सिंह, नारायण लाल, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, गोविंद, सुरेंद्र सिंह, महिपाल, पंकज, विक्रम ओर रणछोड़ की टीम ने बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दोनो नाबालिग को डिटेन कर लिया। दोनों नाबालिग ने वारदात कबूल कर ली। लूटी गई सोने का चैन को बरामद कर लिया। वही वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त कर ली है। दोनों नाबालिग आरोपियों ने नया मोबाइल खरीदने और मौज शोक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देना बताया है।
बाइट : शैलेन्द्र सिंह, सीआई कोतवाली
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
GSGovind Singh Chauhan
FollowJul 20, 2025 11:59:00Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड डीआरबी पर एक युवक जिसका नाम नपीश खान पुत्र राज मोहम्मद निवासी महानमई जलेसर दवा लेने हाथरस आया था। जब वह आगरा रोड स्थित प्रेम रघु हॉस्पिटल से दवा लेकर वापस जा रहा था तभी डीआरबी पर दो युवकों ने उसकी बाइक छीना ली और बत्तमीजी करने लगे पूछने पर युवकों ने अपने आपको रेपो कर्मी बताया और सादाबाद गेट स्थित सिटी प्लाजा में बाइक खड़ी कर वा दी फिलहाल युवक ने आगरा रोड चौकी पर शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 20, 2025 11:50:28Patna, Bihar:
WT 1 आखिरकार चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य शूटर तैसिफ बादशाह को पटना पुलिस ने कोलकाता पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने तौसिफ और निशु खान के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चंदन की हत्या के बाद निशु ने तौसीफ को गया, बरही होते हुए कोलकाता ले गया था . पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने निशु के जरिये दस लाख से अफ़हीक की सुपारी दी थी.
WT 2. कैदी नमबर 12486 चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कैदी नम्बर 12522 शेरू सिंह ने रची थी . अपराध की दुनिया में एक साथ कदम रखने वाले शेरू सिंह और चन्दन जब दुश्मन बने तो अलग अलग गैंग बन गए और शेरू को यह लगता था की उसके गैंग के सदस्यों की सूचना पुलिस तक चन्दन मिश्रा ही पहुचाता है और इसको लेकर दोनों के बीच बक्सर और बुर जेल में कई बार लड़ाई भी हुई थी . और जब चन्दन जेल से पेरोल पर बाहर आया तो शेरू ने निशु के जरिये तौशिफ को उसकी सुपारी देकर हटाया करा दी .
WT 3 शेरू सिंह हत्या के बाद सोना लूट काण्ड का भी अभियुक्त बनगया और जेलों में उसकी तूती बजने लगी . 2025 का एक विडियो जिसे खुद शेरू ने सोशल मिडिया पर डाला उसमे वह जेल के अनादर अपनी पत्नी और बच्चो के साथ होली मनाते दिख रहा है . सूत्रों के मुताबिक़ इसी वीडियो के सामने आने के बाद शेरू सिंह को पुरुलिया जेल भेजा गया था . जहाँ से उसने चनदन की हत्या को लेकर पूरी साजिश रची थी .
WT 4 तौसिफ खान उर्फ़ तौसिफ बादशाह एक बड़ा क्रिमिनल बनने की तमन्ना रखता था जबकि उसका मौसेरा भाई निशु खान का सपना विधायक बनने का था . निशु पारस अस्पताल के पीछे समनपुरा में रहता है जबकि तौसिफ खान फुलवारी शरीफ में . चन्दन की ह्त्या से पहले सभी शूटरो को नीशू ने ही समनपुरा के एक फ़्लैट में ठहराया था और ह्त्या के बाद सभी शूटरों को भगाने के साथ ही खुद तौसिफ को लेकर कोलकाता भाग गया था . सूत्रों के मुताबिक़ पारस अस्पताल में शूटरो को बिना रोक पहुंचाने में नीशू का ही हाथ था .
5
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 20, 2025 11:50:12Baghpat, Uttar Pradesh:
दाहा। बड़ौत शहर की आवाज़ विकास कॉलोनी निवासी विशाल भारद्वाज के लिए डॉक्टर भगवान से कम नहीं है। उसकी नवजात बेटी समय से पहले जन्मी थी जो जीवन की डोर नाज़ुक पड़ चुकी थी, लेकिन शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिनव तोमर ने न सिर्फ उसका उपचार किया बल्कि उसे मौत के मुंह से वापस लाकर जीवनदान दिया। इसी को लेकर विशाल ने इस बार हरिद्वार से 31लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाई,जिसमें डॉ.अभिनव की फोटो भी लगाई। जिसके बाद डॉ.अभिनव का भी जलाभिषेक कराएंगे।
विशाल भारद्वाज बताया हैं कि उनकी बेटी साढ़े सात माह की प्रीमैच्योर जन्मी थी जो गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर भर्ती रही। परिवार ने बेटी के बचने की उम्मीद छोड़ दी थी,लेकिन डॉ.अभिनव तोमर ने भगवान महादेव का नाम लेकर दिन-रात मेहनत करके बच्ची को नया जीवन दिया। विशाल ने कहा कि हमने तो बेटी को खो दिया था,लेकिन डॉ साहब ने उसे बचाकर हमें सौंपा। डॉ के इसी उपकार को वह कभी नहीं भूल सके। इस लिए वह डा.अभिनव को भगवान महादेव माना है। जिसके लिए 31लीटर गंगा जल कांवड़ डॉ.की लंबी उम्र और आभार व्यक्त करने के लिए उठाई। विशाल का कहना है कि वह इस गंगाजल को एक शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद डॉ. अभिनव का भी जलाभिषेक करेंगे।
बाईट :--- विशाल भारद्वाज ( काँवडिया )
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 20, 2025 11:50:05Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details.......
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के कावड़ यात्रा कों लेकर बीजेपी पर साधे निशाने पर यूपी कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा का सपा सहित अपनी ही पूर्व की भाजपा सरकारों पर बड़ा हमला,
कावड़ यात्रा नई नहीं निकल रही बात सही है महाकुम्भ भी 2025 मे पहली बार नहीं हुआ ये भी बात सही,
उनकी सरकार मे भी महाकुम्भ औऱ कावड़ यात्रा होती थी,
बात तो ये है की जो उस समय की सरकार है कितनी श्रद्धा औऱ लगन के साथ हमारे पारम्परिक अवसरो औऱ संस्कृति कों मनाती है,
कावड़ का उदाहरण हो या महाकुम्भ का समाजवादी पार्टी औऱ पूर्व की हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने हमारी भारतीय संस्कृति के उत्सवो की उपेक्षा किया है...... किसी ने उनपर ध्यान नहीं दिया,
हमारे पर्यटन स्थलों औऱ धार्मिक स्थलों की उपेक्षा किया है फिर भी वो शासन मे रहे,
हमारी भारतीय जनता पार्टी हमारे संस्कृतिक एवं पारम्परिक मान्यताओं के अनुरूप हमारे उत्सवो कों बढ़ावा देने का व्यवस्था करने का काम कर रहे है,
जो उन लोगो ने नहीं किया वो हम कर रहे है....... जिसकी उन लोगो कों जलन हो रही है।
बिहार मे अपनी 125 यूनिट बिजली फ्री होने कों लेकर स्वयं के द्वारा दिए गए अपने बयान का बचाव करते दिखे यूपी के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा,
हमारा बयान आप लोगो ने आधा सुना आधा नहीं सुना,
मेरा बयान था अगर लालटेन युग आएगा तो या तो लालटेन रहेगी या बिजली रहेगी अगर आप लालटेन कों जिताएंगे तो,
लालटेन एक सिंबल नहीं है लालटेन एक विचार है,
अगर लालटेन कों हम जिताते है वो स्वाभाविक बात है बिजली का स्थान नहीं रहेगा,
अगर वहां लालटेन जीतेगी तो ना बिजली आएगी ना बिजली का बिल आएगा,
नीतीश कुमार की सरकार बिजली सहित सभी मुद्दों और अच्छा काम कर रही है,
नितीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री बनकर गए थे तब बिहार कों जंगल राज की संज्ञा दी जाती थी,
नितीश कुमार ने पीएम मोदी के नेतृत्व मे बिहार कों चमकता सितारा की तरह सजाया है,
चाहे बिजली, पानी, रास्ते या किसी की भी बात हो,
हर तरह से नितीश कुमार ने बिहार की सेवा की है मे उनको नमन करता एवं साधुवाद देता हूं,
नितीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही है जिसके लिए उनको औऱ राज्य की जनता कों बढ़ाई दूंगा,
बिहार की जनता कों सावधान करना चाहूंगा.....
फिर से आप जंगलराज मे ना पहुंच जाए सतर्क रहिये.... फिर से लालटेन युग मे ना पहुंच जाए सतर्क रहिये,
जितना है तो भाजपा औऱ उसके साथी दलों कों जिताये ताकि बिजली भी आये औऱ सस्ती भी मिले।
कांग्रेस नेता उदित राज के कावड़ियों के वेरिफिकेशन कराने की मांग पर कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा का पलटवार,
उनका बस चले तो भगवान शिव का भी वो वेरिफिकेशन करने लगेंगे।
Byte :- ए. के. शर्मा, यूपी कैबिनेट मंत्री, नगर विकास एवं ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग ।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 11:49:48Sikar, Rajasthan:
सीकर भाजपा जिला कार्यालय में हुआ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का सम्मान
नागरिक अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन
यूडीएच मंत्री को राष्ट्रपति द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान करने के उपलक्ष में किया गया सम्मान
मास्टर प्लान को लेकर झाबर सिंह ने कहा मास्टर प्लान में जो आपत्ति आ रही है उनका एक-एक का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा
दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने को दृढ़ संकल्पित- झाबर सिंह खरा
एंकर
सीकर भाजपा जिला कार्यालय में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का नागरिक अभिनंदन भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का सम्मान किया गया। यह समारोह स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उल्लेखनीय उपलब्धि और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा मंत्री को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में रखा गया था। जयपुर नगर निगम ग्रेटर एवं डूंगरपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार के सम्मान में नागरिक अभिनंदन किया गया समारोह के दौरान झाबर सिंह खर्रा को फूल-माला ओर साफा पहनाकर सम्मानित किया गया इस दौरान विधायक गोवर्धन वर्मा विधायक सुभाष मील भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खरा ने कहा कि हमारी बीस हजार से 50 हजार की आबादी की श्रेणी में डुंगरपुर लगातार पूरे देश में चौथे स्थान पर आ रहा है। इसके अलावा हमारे राज्य के जयपुर हेरिटेज जयपुर, ग्रेटर उदयपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर सहित 20 से ज्यादा नगरीय निकाय ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी रैंकिंग में गत वर्ष के बजाय सुधार की थी। इन सब के कारण राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार दिया गया, जिसे ग्रहण करने के लिए विज्ञान भवन नई दिल्ली गए और राष्ट्रपति के अधीन हमने पुरस्कार ग्रहण किया। मेरा जिन जिन।नगर निकायों ने और विशेष रूप से डुंगरपुर और नगर निगम ग्रेटर ने सफाई के मामले में जो उल्लेखनीय कार्य किया है, उस सब के लिए वहाँ के आमजन का, हमारे सफाईकर्मी योद्धा का, हमारे सभी पार्षदों का।हमारे जनप्रतिनिधियों का और अधिकारियों का मैं धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा और साथ ही पूरे प्रदेश के आमजन से ये अपेक्षा करूँगा कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री बनने के बाद लाल किले के प्राचीर से पहली बार।देश के नागरिक से स्वच्छ भारत सवस्थ भारत के नारे के साथ स्वच्छता के महत्त्व के बारे में सभी से आग्रह किया था। उसके बाद धीरे धीरे स्वच्छता के प्रति आमजन में जो जागरूकता आई है, अभी जितनी आनी चाहिए थी उतनी नहीं आई, लेकिन मैं अपेक्षा करूँगा की आमजन स्वच्छता के महत्त्व को समझेगा। और मेरा ये भी एक दृढ़ निश्चय है की कोई भी सरकार हो।किसी भी प्रकार का योजना या कार्यक्रम हो, जब तक उसमें आमजन की भागीदारी नहीं हो तब तक वो पूर्णतः सफल नहीं हो सकती। । वह मास्टर प्लान के लगातार विरोध पर मंत्री ने कहा कि सीकर शहर का जो मास्टर प्लान बना वो 2018 से 2023 के कालखंड में जो सरकार राजस्थान में थी, उसके कालखंड में बना था। हमने केवल मात्र उन्होंने जो उन रास्तों का मार्गअधिकार कम किया था।उनको वापस पुराने स्थिति में किया था, उसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया और इसीलिए जीस दिन मैंने मास्टर प्लान यहाँ जारी किया प्रारूप जारी किया था। उस दिन भी मैंने स्पष्ट रूप से कहा था किस मास्टर प्लान से वास्तविक रूप से जिन जिन को मास्टर प्लान से किसी भी प्रकार की आपत्ति है वह अभी 24 जुलाई 2025 तक मास्टर प्लान के खिलाफ जितनी भी आपत्तियां विभाग को मिलेगी एक एक आपत्ती का भौतिक सत्यापन कराकर जो आपत्ति सही होगी उसका निस्तारण करेंगे वह कांग्रेस द्वारा निकाय चुनाव नहीं करवाने के आरोप पर मंत्री ने कहा कि में 50 बार कह चुका हूं कि हम एक राज्य एक चुनाव के तहत दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है
बाइट झाबर सिंह खरा यूडीएच मंत्री
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 20, 2025 11:49:40Mirzapur, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र( मीरजापुर )
मीरजापुर में गंगा नदी का जलस्तर वर्तमान में खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन यह लगातार बढ़ रहा है। कुछ मवेशी फशे हुए है उन्हें स्थानीय लोग तैरा के पार ले जाएंगे । गाँव वालों के साथ साथ मवेशियों पर भी जान का खतरा है।
आज दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 75.600 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 76.724 मीटर पर है।
जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा है और राहत शिविरों की तैयारी शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
PTC राजेश मिश्र
स्थानीय
2
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 20, 2025 11:49:32Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन..देवरिया
एंकर.. इंग्लैंड में होने वाले भारत पाक क्रिकेट मैच रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मैच जरूर होना चाहिए।
मैच होगा तभी तो पटकनी देंगे।
वहीं पीठाधीश्वर स्वामी राज नारायण चार्य जी ने कहा कि हम स्वागत करते हैं मैच रद्द हुआ किसी भी हाल में भारत-पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए।
वही जब हमने स्थानीय लोगों से बात की तो सभी ने जी मीडिया का धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी हालत में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए।
बाइट.1...ओमप्रकाश राजभर...कैबिनेट मंत्री ..उत्तरप्रदेश सरकार
बाइट.. स्वामी.राज नारायणचार्य जी....
बाइट.3से7..स्थानीय जनता
0
Share
Report