Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

जंगली जानवरों का आतंक: अरंद गांव में ग्रामीणों में दहशत का माहौल!

ASAJEET SINGH
Jul 20, 2025 04:01:07
Jaunpur, Uttar Pradesh
जौनपुर के अरंद गांव में जंगली जानवरों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर । जिले के शाहगंज क्षेत्र स्थित अरंद गांव में जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीती रात गांव में घुसे जंगली जानवरों ने पांच बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से जानवरों को भगाने का प्रयास किया, जिसके बाद वे झाड़ियों की ओर भाग गए और अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जानवरों की संख्या दो थी और वे भेड़िया या लकड़बग्घा जैसे दिख रहे थे। हमले की खबर फैलते ही आस-पास के गांवों में भी भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जब जंगली जानवरों ने हमला किया हो, लेकिन इस बार उनका आक्रामक रूप अधिक खतरनाक दिखाई दिया। ग्रामीणों की सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार हमलावर जानवर भेड़िया या लकड़बग्घा हो सकते हैं। टीम ने जानवरों को पकड़ने के लिए गांव में जाल भी बिछाए हैं। डरे-सहमे ग्रामीण, लाठी-डंडों के सहारे रख रहे पहरा अरंद गांव में लोग अब रात ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। कई ग्रामीण सुरक्षा के मद्देनज़र अपने घरों के बाहर लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं। कुछ लोग बच्चों की सुरक्षा के लिए खुद उनके पास हथियार लेकर बैठे हैं। यहां तक कि स्कूल जाने वाले छात्र भी अब लाठी-डंडे लेकर ही निकल रहे हैं, ताकि किसी भी हमले की स्थिति में आत्मरक्षा कर सकें। गांव की महिलाएं भी भयभीत हैं। उनका कहना है कि जब बंधी हुई बकरियां तक इन जानवरों के शिकार हो सकती हैं, तो छोटे बच्चों पर भी खतरा बना हुआ है। गांव के लोगों ने प्रशासन से लगातार निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। जल्द पता चलेगा जानवर की प्रजाति वन विभाग की टीम का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला करने वाले जानवर किस प्रजाति के हैं। हालांकि ग्रामीणों के बयान और जानवरों की गतिविधियों के आधार पर यह भेड़िया या लकड़बग्घा होने की संभावना जताई जा रही है। टीम द्वारा लगाए गए जाल और चल रहे सर्च अभियान से जल्द ही यह खुलासा हो जाएगा। बाईट राकेश कुमार रेंजर वन विभाग बाईट प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण बाईट स्थानीय महिला बाईट- स्थानीय ग्रामीण
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top