Back
डोंगरगढ़ में मंदिर ट्रस्ट चुनाव: आदिवासी समाज की 50% आरक्षण मांग पर विवाद!
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 20, 2025 16:02:02
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
एंकर- रविवार को डोंगरगढ़ शहर पूरे दिन पुलिस की छावनी में तब्दील नजर आया। दरअसल, माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के चुनाव को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आपत्ति दर्ज कराते हुए ट्रस्ट में 50% आरक्षण की मांग की थी। इसे देखते हुए प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड पर था और आंदोलन पर नजर रखते हुए डोंगरगढ़ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।सुबह से ही मंदिर ट्रस्ट समिति के दोनों पैनल और निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे रहे। दूसरी ओर, सर्व आदिवासी समाज ट्रस्ट समिति को भंग करने की मांग को लेकर हाई स्कूल मैदान में प्रदर्शन करता रहा। पूरे दिन डोंगरगढ़ एसडीएम अभिषेक तिवारी समेत जिले के तमाम अधिकारी हाई स्कूल मैदान में मौजूद रहे। पुलिस के आला अधिकारी लगातार आदिवासी समाज को शांत करने में लगे रहे, बावजूद इसके समाज के लोग विरोध प्रदर्शन पर अड़े रहे।
देर शाम आदिवासी समाज ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर ज्ञापन सौंपा, जिससे प्रशासन पर भी दबाव देखा गया। प्रदर्शन के दौरान समाज ने माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति पर जमकर आरोप लगाए। उनका कहना है कि माँ बम्लेश्वरी आदिवासी उइके गोत्र की आराध्य देवी हैं, इसलिए इस मंदिर का प्रबंधन आदिवासी समाज द्वारा किया जाना चाहिए। समाज का आरोप है कि कुछ लोगों ने मंदिर में कब्जा कर आदिवासी समाज को दरकिनार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर का निर्माण खैरागढ़ राज के राजा कमल नारायण सिंह ने करवाया था। राजा कमल नारायण देवी भक्त थे और कई देवी जस और पचरा के रचयिता भी रहे।समय के साथ मंदिर ट्रस्ट समिति और मंदिर का पुनर्निर्माण खैरागढ़ के तत्कालीन राजा बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने 1976 में करवाया और ट्रस्ट को दान देकर मंदिर का प्रबंधन सौंप दिया। तभी से यह ट्रस्ट समिति पारंपरिक रूप से मंदिर का प्रबंधन कर रही है। हालांकि, आदिवासी समाज के आंदोलन के बाद डोंगरगढ़ में अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
फिलहाल, रविवार को प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। साधारण श्रेणी के 1537 मतदाताओं में 1465, आजीवन में 917 में से 804, और संरक्षण श्रेणी के 522 में से 496 मतदाताओं ने मतदान किया। सोमवार को परिणाम घोषित होंगे। इधर, आदिवासी समाज ने तीन महीने का समय दिया है और माँगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बाइट- सुदेश टीकम, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज
बाइट- जे.आर बरिहा, निर्वाचन अधिकारी
बाइट- अभिषेक तिवारी, एसडीएम डोंगरगढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement