Back
डीडीओ पर शिक्षकों का आरोप: अवैध वसूली और दबाव का खेल!
PSPrashant Shukla
FollowJul 19, 2025 06:35:44
Seoni, Madhya Pradesh
प्रभारी डीडीओ शिक्षकों को कर रहे प्रताड़ित,लोकायुक्त केश में बयान बदलने का बना रहे दबाव
डीडीओ की शिकायत और जांच के बाद भी कार्यवाही की बजाय सहायक आयुक्त कार्यालय में दबी पड़ी फाइल..
निरीक्षण के नाम पर ले जाए गए सरकारी दस्तावेज भी नहीं वापस कर रहे डीडीओ
एंकर...
सिवनी जिले के छपारा विकासखंड के बीजादेवरी संकुल के शिक्षकों द्वारा डीडीओ अंजय विश्वकर्मा और वीरन नागेश पर शिक्षकों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए जाने और प्रमाण देने के बावजूद सहायक आयुक्त द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर भ्रष्टाचारियों को खुला संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है..वहीं एक शिक्षक ने लोकायुक्त में की गई शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.. ...
वीओ..01
दरअसल तुलफ रैय्यत के तत्कालीन संकुल प्राचार्य मुकेश नामदेव, बीजादेवरी ओर गोरखपुर के डीडीओ प्रभारी अंजय विश्वकर्मा एवं तत्कालीन गोरखपुर के प्रभारी प्राचार्य वीरन नागेश डीडीओ प्रभार के दौरान ये तिकड़ी स्कूलों में जाकर बीजादेवरी ओर गोरखपुर संकुल के स्कूलों का निरीक्षण करते थे और रिकॉर्ड साथ में ले जाकर पैसे की वसूली करते थे..जिसमें पैसे लेने के बाद भी शासकीय प्राथमिक शाला देवता मऊ, प्राथमिक शाला ढ़ारिया ओर ढूक्के टोला स्कूल के रिकॉर्ड डीडीओ प्रभारी द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं। ...बीजादेवरी और गोरखपुर के 24 शिक्षकों ने अवैध वसूली से तंग आकर मार्च महीने में इसकी शिकायत सहायक आयुक्त से की। वहीं तुलफ़ रैय्यत संकुल प्रभारी प्राचार्य की ऑडियो सहित जबलपुर लोकायुक्त से की जहां टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था.. जिसके मुकेश नामदेव को सस्पेंड कर दिया गया है..लेकिन सहायक आयुक्त विभाग द्वारा अवैध वसूली के आरोपों से घिरे डीडीओ अंजय विश्वकर्मा और वीरन नागेश के खिलाफ जांच करवाकर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है.. लोकायुक्त में शिकायत करने वाले शिक्षक डेलन सिंह बिसेन सहित अन्य शिक्षक बताते हैं कि लोकायुक्त से शिकायत वापस लेने के लिए मानसिक दबाव बनाया जा रहा हैं और रिश्तेदारों के माध्यम से सोशल मीडिया में भ्रामक खबर फैलाई जा रही हैं। इस मामले को लेकर जांच टीम में शामिल रहे सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य महेश कुमार रहमतकर जांच कर सहायक आयुक्त विभाग को सौंपने की बात कर थे हैं लेकिन क्या जांच की गई है उसको लेकर गोलमोल जवाब देते रहे..जबकि सहायक आयुक्त विभाग की सीओ पूजा उइके ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात करते हुए बाइट देने से इनकार कर दिया।
बाइट... ढीलन सिंह बिसेन,शिकायतकर्ता ..जिसपर लोकायुक्त से बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा..
बाइट..अशोक इनवाती,शिक्षक , देवता मऊ
बाइट.. भगवानदास यादव,शिक्षक प्राथमिक शाला ढ़ारिया
बाइट..सतीश ईडपाचे,जनशिक्षक बीजादेवरी
बाइट...महेश कुमार रहमतकर, सांदीपनि स्कूल प्राचार्य
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement