Back
मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी पर हत्या का शक!
MKManitosh Kumar
FollowJul 19, 2025 07:32:17
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्तिथि में एक युवक की मौत,कमरे से मिला युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस घटना की जांच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर के काँटी थाना क्षेत्र के सदातपुर मुहहले के एक कमरे से एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी.मौके पड़ स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गयी.जिसके बाद लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी गयी.मौके पड़ पहुंची काँटी थाना की पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि अहले सुबह जब स्थानीय लोगो को कमरे से बदबू आई तो लोगो को शक हुआ.जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा उसके परिजनों को इसकी सुचना दी.जिसके बाद मौके पड़ पहुंचे परिजनों ने चीख पुकार मच गयी.मृतक की पहचान सदातपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मृतक के भाई मिथलेश राय ने बताया की सुचना मिलने पड़ हमलोग पहुंचे तो देखा की रूम में शव पड़ा हुआ है और उसकी पत्नी घर से फरार है आशंका है की उसकी पत्नी ने हीं हत्या कर दो बच्चों समेत फरार हो गयी है.मृतक के शरीर पड़ कई गहरे जख्म के निशान भी मिले है. घटना को लेकर काँटी थाना SHO रविकांत पाठक ने बताया की प्रथम दृश्टिया हत्या लग रहा है.FSL की टीम को सुचना दी गयी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजनें की क़वायद की जा रही है,.मामले की जाँच की जा रही है.
बाइट-मिथलेश राय ,मृतक का भाई
बाइट-रूबी देवी,मृतक की बहन
बाइट-रविकांत पाठक,SHO,कांटी
*इनपुट -मणितोष कुमार*
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली - अवैध मादक पदार्थ द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण राजेश कुमार उर्फ राजू चौरसिया पुत्र काकोरे प्रसाद ,कुसुम देवी उर्फ गुलाबो पत्नी दीपक कुमार निवासीगण कस्बा जगतपुर थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को 1700 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के कदम पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
4
Share
Report
SMSarfaraj Musa
FollowJul 19, 2025 13:09:32Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - इस्लामपूर का नाम अब होगा ईश्वरपुर ! जशन मना कर शहर वासीयोने किया नाम बदलने का स्वागत..
अँकर - महाराष्ट्र के सांगली के इस्लामपूर शहर का नाम बदलने का फैसला महाराष्ट्र सरकारने लिया है! जिसके चलते इस्लामपूर का नाम ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा में पारित किया गया है ! अभी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा, इसके चलते अब इस्लामपूर शहर का नाम ईश्वरपुर होगा येताय हो गया है जिसे इस्लामपूर शहर मे, अब जश्न माहोल बन गया है !
व्ही वो - महाराष्ट्र के राज्य मे पिछले दो सालो से जिलो के और शहर के नाम बदलने का सिलसिला चल रहा है औरंगाबाद उस्मानाबाद अहमदनगर जैसे शहर के नाम बदलने के बाद सांगली जिले के इस्लामपूर शहर का नाम भी बदलने वाला है ! इस्लामपूर के बजाये अब ईश्वरपूर के नाम से ये शहर जाणा जायेगा ! महाराष्ट्र सरकारने हिंदुत्ववादी संघटने के मांग के चलते,हाली मे विधानसभा सौद मे ,अधिवेशन दौरान महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबळने इस्लामपूर शहर का नाम बदलकर ईश्वरपूर रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे पारित भी किया गया ! जिस्के चालते इस्लामपूर शहर में नाम बदलने के फैसलेसे जशन का माहोल छाया हुआ है !
व्ही वो - इस्लामपूर शहर के वासियों की तरफ से अब महाराष्ट्र सरकार के स्पेसले का स्वागत किया जा रहा है, इस प्यार के बाद इस्लामपूर शहर में रॅली निकाली गई ! फटाकोकी आतिषबाजी कर मिठाई बाट कर जशन मनाय गया है !
बाईट - सदाभाऊ खोत - विधायक - विधान परिषद,भाजपा.
व्ही वो - इस्लामपूर शहर राष्ट्रवादी शरद पवार गुटके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील का चुनावी क्षेत्र और गड माना जाता है ! इस्लामपूर शहरसे जयंत पाटील सात मर्तबा विधायक बने है ! लेकिन अब इस शहर का नाम इस्लामपूर से ईश्वरपूर होने वाला है !
और लोगो की तरफ से इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है !
बाईट - प्रवीण परिट - नागरिक - इस्लामपूर- सांगली
- हिंदी अनुवाद ( हमारा गाव इस्लामपूर इसका नाम बदल कर ईश्वरपुर करने की काही सालो से मांग थी ! उसका मसुदा केंद्र सरकार को भेजा गया है ! जलद से जलद व पारित होकर आ जायेगा ये हमारी आशा है और सकल हिंदू समाज की तरफ से हम महाराष्ट्र सरकार के आभारी है ! और इस्लामपूर के सभी हिंदू भाई और बहनों के मांग को अब सफलता मिली है !
बाईट - पै.संग्राम जाधव -- ( नमस्कार मै पैलवान संग्राम जाधव बात कर रहा हू मेरी इस्लामपूर शहर में,थंडाई लस्सी की दुकान है ! अब इस्लामपूर शहर का नाम ईश्वर पुर हो रहा है की बात हम सब इस्लामपूर वासियों के लिए गर्व की है ! इस्लामपूर का नाम ईश्वरपूर हो इसलिये हमने बहुत सारे प्रयास कीये थे अब जा के सफलता मिली है ! और इसके लिए महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के ईश्वरपुर के जनता की तरफ से आभारी हुं ! )
बाईट - जगदीश विलास पाटील - ( नमस्ते मेरा नाम जगदीश विलास पाटील है और मै पेशे से वकील हु ! सरकारने जो फैसला लिया है! उसका हम तहे दिल से स्वागत करते है इस्लामपूर गाव मे शंभू आप्पा गुरु-शिष्य पीर की जोडी है ! इसका सालाना जलसा मनाया जाता है !और ये हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रति पुरे महाराष्ट्र मे मशहूर है !
6
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:09:21Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी ।
स्लग - रांची जिले के बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में बालू की अवैध खनन जारी, छापामारी चलाने से कई वाहन जब्त।
स्लग- अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश की अगुवाई में रातभर चला ऑपरेशन, कई वाहन जब्त।
एंकर- राँची के राहे थाना क्षेत्र के बसाहातु घाट पर अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की।
सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई और फिर शुरू हुआ ऑपरेशन रातभर चला।
इस अभियान में खुद सिल्ली विधायक अमित महतो, बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश और राहे थाना प्रभारी मौके पर डटे रहे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक जेसीबी मशीन, पांच ट्रैक्टर, एक टर्बो, एक हाइवा और एक कार जब्त की, सभी में बालू लदा हुआ था।
हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर बालू तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिन बुंडू में लोगों के बीच जिस प्रकार से चर्चा है कि गोपनीय तरीके से पता लगाने पर बालू के ऐसे काले धंधे में संलिप्त कई सफेदपोश और सरकारी जॉब वाले लोग भी चपेट में आ सकते हैं।
बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि घाट पर अवैध रूप से बालू उत्खनन हो रहा है। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई और अब पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस कार्रवाई का मकसद साफ है, अवैध खनन और तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाना।
बाईट - ओम प्रकाश, डीएसपी बुण्डू ।
1
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 19, 2025 13:09:10Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोटर-शंकर दान
जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर आयोजित हुई कांग्रेस की सर्वधर्म प्रार्थना सभा,
गांधीधुन संकीर्तन, सेवधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
हरीश चौधरी ने भाजपा पर साधा निशाना
जैसलमेर बाड़मेर में बासनपीर घटना को बताया चिंताजनक
जैसलमेर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्यप्रदेश प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी व जैसलमेर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल शनिवार को जैसलमेर के बासनपीर आने वाले थे। लेकिन बासनपीर में धारा 163 लागू होने के कारण किसी भी बाहरी व्यक्ति को बासनपीर गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया।
उसके बाद लोहड़ीसर तालाब के पास कांग्रेस की ये सभा आयोजित की गई।
इस दौरान हरीश चौधरी के साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद,जैसलमेर पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव सहित कांग्रेस के नेताओ ने सभा में शिरकत की और जनता को सम्बोधित किया।
हरीश चौधरी ने बताया कि 'जिस तरह से हमारे थार के इस भाईचारे व अपणायत में जहर को घोला जा रहा है व इस इलाके में जिनके द्वारा नफरत फैलाई है हम यहां मोहब्बत की दुकान लगाने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ताधारी लोगों के द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर जिस तरह से भेदभाव पूर्ण और एकतरफा माहौल बनाया जा रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।'
उन्होंने कहा कि 'थार के लोग अपणायत में विश्वास रखते हैं। लेकिन जिन्होंने नफरत, जहर फैलाने का कार्य किया, वह सही नहीं है। सम्बोधन के बाद वहां गांधी रामधुन संकीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इस दौरान हरीश चौधरी ने भाजपा के साथ ही पोकरण विधायक महन्त प्रताप पुरी पर भी जमकर आरोप लगाए।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने धारा 163 के कारण बासनपीर में इस कार्यक्रम को लेकर रोक लगाई थी। जिसके बाद ये कार्यक्रम लोरडीसर तालाब के पास आयोजित हुआ। जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
बाईट- हरीश चौधरी- मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी
Shankar Dan
Zee Media
Jaisalmer
9799069952
7014502021
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 19, 2025 13:08:51Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
नोट - tvu 77 से visual इंजस्ट किये है
एंकर - अजमेर में पेशेंट बारिश से पैदा हुए जल भराव के हालात हो कि ग्राउंड रिपोर्ट के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अधिकारियो के लवाजमे के साथ शहर के दौरे पर निकले... इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवानी में आनासागर एस्केप चैनल से हो रही जल निकासी और उसके चलते बंद हुए यातायात की व्यवस्था को भी देखा... साथी आधा दर्शन से ज्यादा आना सागर से सटीक कॉलोनी का भी निरीक्षण कर वहां जल प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए... ईश्वर राम देवनानी ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है जिससे निपटने के लिए सबको एक साथ मिलकर काम करना होगा प्रशासन की पूरी टीम और सरकार आमजन के साथ खड़ी है... शहर की ड्रेनेज़ व्यवस्था में सुधार के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा की 450 करोड़ का मास्टर ड्रेनेज़ प्लान बनकर तैयार है और इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलते ही तेज गति से काम शुरू किया जायेगा जिससे आने वाले समय मे ऐसे भीषण हालातो से आमजन को तकलीफ से निजात मिल सके..
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 19, 2025 13:08:35Bihar:
दुकान से माजा लाने जा रही थी किशोरी ,सुनसान देखकर नशेड़ी ने आम की गाछी में पकड़कर किया दुष्कर्म ।नशेड़ी गिरफ्तार ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर शाम एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता के फर्द बयान पर वारिसनगर थाने की पुलिस ने कारवाई करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार लिया। आरोपी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुलदीप कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में देर शाम एक किशोरी अपने घर से दुकान माजा लाने के लिए जा रही थी तभी सुनसान एक गाछी के पास नशेड़ी युवक ने किशोरी को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया ।जिसके बाद लड़की अपने घर गई ,लड़की के माता पिता देवघर बोलबम गए हुए थे जिस वजह वो अपने चाचा चाची को पूरी घटना जानकारी दी।तो तुरंत ही उसके चाचा चाची ने जख्मी हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने घटना की सूचना वारिसनगर थाने को दिया ।सूचना पर पहुंची वारिसनगर की पुलिस ने लड़की से पूछताछ के बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भेजी और आरोपित युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार युवक को मेडिकल के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया ।
इस मामले में वारिसनगर थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि आज नगर थाना पुलिस ने सूचना दी कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम गई और थाने ने घटना के संबंध में थाना में कांड संख्या 197/25दर्ज कर पोस्को एक्ट के तहत आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई । गिरफ्तार युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र वलाही निवासी पलटन महतो के 30 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में हुई है ।
वाइट :निरंजन कुमार,थाना प्रभारी वारिसनगर
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:08:27Darbhanga, Bihar:
स्लग-दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा में लगभग एक अरब सत्तर करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओ का शिलान्यास एक साथ जदयू के कार्यकारणी अध्यक्ष संजय झा ,और मंत्री संजय झा ने की ,
एंकर-दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा इलाके में आज तक़रीबन एक अरब सत्तर करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई योजनाओ का शिलान्यास एक साथ किया गया | इसका शिलान्यास जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष संजय झा ने खुद और स्थानीय बहादुरपुर विधानसभा से विधायक सह बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने किया|
शिलान्यास का यह कार्यक्रम बहादुरपुर विधानसभा के कुशोथर और उघरा गांव में स्कुल परिसर में किया गया | कार्यक्रम में पहुँचे संजय झा का स्वागत मंत्री सह बिधायक मदन सहनी ने गुलदस्ता दे कर की ,वही कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान हजारो समर्थक मोटर से अपने गाड़ियों में बैनर और हाथों में नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी संजय झा मदन सहनी की तस्वीर लगी तख्तियां ले नीतीश कुमार जिंदाबाद ,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद संजय झा जिन्दाबाद के नारे लगाते दिखे, बाद में स्कुल परिसर में ही एक जनसभा को नेताओ ने सम्बोधित किया ,जनसभा में NDA के तरफ से मंत्रियों का स्वागत मिथलांचल की परंपरा से की गयी, हजारो की संख्या में स्थानीय महिला पुरुष जोड़दार तालिया बजाते और नीतीश कुमार जिन्दाबाद कर रहे थे ,वही मंच से बिहार सरकार के कल्याणकारी योजाओं की जानकारी आम लोगो को दिया और इससे होने वाले फायदे भी बताये | इस शिलान्यास में स्कुल लेकर पुल पुलिया सड़क हसित कई योजना शामिल है |
कार्यक्रम के बाद जदयू नेता संजय झा ने मीडिया से भी बात की जहा उन्होंने अपने सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते विकास के काम पर राजनीत करने की बात कही वही विपक्ष पर हमलावर होते कहा की वे अपना काम बताये उन्हें जब मौका मिला तो क्या किया ? वही मंत्री मदन साहनी ने कहा की अभी लगातार उनके इलाके में ऐसे विकास के कार्यक्रम कई होने वाले है इसका फायदा गांव के लोगो को होगा |
बाइट-संजय झा ,कार्यकारणी अध्यक्ष जदयू,
बाइट-मदन सहनी, मंत्री सह स्थानीय बिधायक,
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:08:08Katihar, Bihar:
पुड़िया वाली महिला गुड़िया का स्मैक तस्करी में एंट्री
सफेद नशा का काला खेल
महिला अपने पति के सहयोग करते-करते बन गई पुड़िया वाली गुड़िया
छोटू के गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी ही स्मैक डिलीवरी के काम को संभाल रही थी
गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 800 ग्राम स्मैक जिसका बाजार मूल्य लग भग 8 से 10 लाख का आकलन किया जा रहा है
सफेद नशा के इस काला खेल में एक बार फिर बंगाल के रास्ते सीमांचल के इलाके तक स्मैक तस्करी कि बात सामने आया
कटिहार पुलिस ने रौतारा थाना क्षेत्र से 800 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है । एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस महिला के पति छोटू पासवान पहले भी स्मैक तस्करी को लेकर जेल जा चुका है और हाल के दिनों में वह जेल से बेल पर छूटने के बाद फिर से स्मैक तस्करी के मामले में ही प्राणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होने के बाद फिलहाल जेल में है । पुलिस के माने तो छोटू के गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी ही स्मैक डिलीवरी के काम को संभाल रही थी, गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 800 ग्राम स्मैक जिसका बाजार मूल्य लगभग 8 से 10 लाख का आकलन किया जा रहा है, के साथ गिरफ्तार किया गया है । सफेद नशा के इस काला खेल में एक बार फिर बंगाल के रास्ते सीमांचल के इलाके तक स्मैक तस्करी कि बात सामने आया है।
बाइट --- अभिजीत कुमार सिंह, एएसपी, कटिहार
-- विजुअल --
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 13:07:55Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
अबू तालिब गिरफ्तार
DATE =19-07-2025
एंकर =मुज़फ्फरनगर आगरा पुलिस ने धर्मांतरण के जिस सिंडिकेट का खुलासा करते हुए अलग-अलग राज्यों के जिन 10 लोगों गिरफ्तार किया है उन गिरफ्तार आरोपियों में एक मुजफ्फरनगर का भी रहने वाला है. खालापुर थाना क्षेत्र के जामिया नगर निवासी अबू तालिब को भी आगरा पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है अबू तालिब पर मुजफ्फरनगर में रहकर धर्मांतरण सिंडिकेट के लिए काम करने का आरोप है. गिरफ्तार अबू तालिब पर कम उम्र की लड़कियों को बहला फुसला कर धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का आरोप है. आगरा पुलिस ने 2 दिन पूर्व अबू तालिब को उसे उसके घर से गिरफ्तार किया था पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं जिसमें धर्मांतरण समेत कई अलग-अलग गंभीर मामलों के सबूत मिले हैं जिसके बाद आज आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए इस पूरे सिंडिकेट का खुलासा किया है इस सिंडिकेट में यूपी गोवा दिल्ली उत्तराखंड राजस्थान और बंगाल राज्यों के कई लोग शामिल हैं यह लोग कम उम्र की लड़कियों को लव जिहाद जैसे गंभीर मामलों में फंसाकार उनका धर्मांतरण करा देते इतना ही नहीं उन लड़कियों को धन का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फसाते थे उनके पास से पुलिस ने कई ऐसे सबूत बरामद कीये है जिनके आधार पर उनको गिरफ्तार किया गया है.
वही अबू तालिब के परिवार के लोगो का कहना है की हमारा लड़का तो सिलाई का कार्य करता था ड्राइवर का कार्य करता था इसे साजिशन फंसाया
गया है.
बाइट =सफिया (अबू तालिब की बहन )
बाइट =गुफराना (अबू तालिब बुआ )
वॉक थूरू =अंकित मित्तल
0
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 19, 2025 13:07:09Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर- नकली खाद की बोरियों से भरा ट्रक कोतवाली पुलिस ने किया जप्त,
- ट्रक में रखी मिली 50 किलो की 124 डीएपी खाद की बोरियां,
- इन बोरियों की कीमत 1लाख 67 हजार 400 रुपए बताई गई,
- 25 जून की रात को गस्त के दौरान पुलिस को मिला था ट्रक, कागज नहीं होने के कारण उसे थाने में लाया गया था,
- खाद का कृषि विभाग के अधिकारियों ने लिया सैंपल,
- सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली थाने में नकली खाद की दर्ज की गई एफआईआर,
- भोपाल लैब में अमानत बताई गई खाद,
- कृषि विस्तार अधिकारी ने दर्ज कराई एफआइआर,
- मामले में ट्रक चालक और क्लींजर पर हुआ मामला दर्ज,
- नकली खाद की फैक्ट्री और अशोकनगर में खरीदने वाले दुकानदार की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस,
- नकली खाद के तार mp और राजस्थान से जुड़ने का अनुमान,
- ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की नकली खाद को किसानों को भी बेचा गया,
बाइट- रवि प्रताप सिंह चौहान, कोतवाली टीआई
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 19, 2025 13:06:51Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा सीताराम स्थल में चल रही 8 दिवसीय शिवकथा महोत्सव में भाग लिया साथ ही कथा वाचक वृंदावनधाम राकेश बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया l
बता दे कि पूर्व मंत्री भाया के अंता पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भाया का गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया गया बाद में भाया ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा में भाग लिया l
बता दे कि सीताराम स्थल में चल रही शिव कथा में रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं सहित पुरुष भाग ले रहे हे वहीं कथा के दौरान भजनों पर पूरा आनंद उठा रहे हे l
विजुअल _ कथा तथा पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया
इस मौके पर
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 19, 2025 13:06:41Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीपुरा में शनिवार को कुएं के कृषि कार्य की मोटर सही करते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना पर राजगढ़ पुलिस व पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली मौके पर पहुंचे. जहां पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम की सहायता से राजगढ़ कस्बे रामनगर कॉलोनी निवासी हितेश सैन पुत्र प्रकाश चन्द सैन को कुएं से निकाल राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. राजगढ़ थाने के एएसआई हीरालाल ने बताया कि आज सूचना मिली की मुरलीपुरा गांव में एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जोकि कुएं में कृषि कार्य की मोटर सही कर रहा था. सूचना पर पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कुआ करीब 200 फीट गहरा था. जिसमे 40 फीट पानी था. जिसमे हितेश सैन की डूबने से मौत हो गई. इस सम्बंध में मृतक के भाई मुनेश सैन ने रिर्पोट दी है. कि शनिवार को उसका भाई हितेश सैन मुरलीपुरा गांव में उम्मेदीलाल, श्रवण कुमार व प्यारेलाल के कृषि कार्य के कुएं की मोटर ठीक करने गया था. जोकि ठीक करते समय पैर फिसल गया और कुएं में गिर जाने से मौत हो गई. जिस पर मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.
बाइट__हीरालाल, एएसआई, पुलिस थाना, राजगढ़
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 19, 2025 13:06:34Pali, Rajasthan:
रोहट ( पाली )
इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास
98299 10478
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@Palisandeep_
@BalaramHarawas
क्षेत्र में 14 घंटे बाद बारिश का दौर थमा,
रोहट का 13 फीट भराव क्षमता वाला खारड़ा बांध हुआ ऑवरफ्लो,
ऑवरफ्लो पर दो फीट की चल रही है चादर,
खारड़ा बांध के ऑवरफ्लो होने से गुहिया बाला नदी बह रही है उफान पर,
रोहट क्षेत्र में सिणगारी के निकट रेडियो व गुहिया बाला नदी बह रही है पूरे वेग के साथ,
सरदारसमंद बांध में 22 फीट आया पानी - बांध में पानी की आवक जारी,
रोहट कस्बे सहित क्षेत्र में बीते 14 घंटे में 126 मिमी बरसा पानी ।
0
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 19, 2025 13:06:00Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में भी सरकार दलहन के बाद अब तिलहन की फसलों पर भी जोर देगी, इसके लिए कृषि विभाग ने जिले में 380 हैक्टेयर भूमि पर तिलहन की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया है, बस्तर में किसान अधिकतर धान और मक्का की फसल कर रहे हैं ऐसे में सरकार ने अन्य फसलों को बढ़ावा देने लक्ष्य रखा है, इस साल खरीफ के मौसम में 380 हेक्टेयर में राम तिल, मूंगफली और तिल की फसल लगाई जाएगी, धान और मक्का से ज्यादा अच्छी कीमत इन फसलों की मिलती है लेकिन फिर भी तिलहन फसल को लेकर किसान रुचि नहीं दिखाते, फिलहाल शासन ने बस्तर में दरभा बास्तानार जैसे पिछड़े विकासखंडों में इसकी फसल लगाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करना और प्रोत्साहित करना शुरू किया है, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।
बाइट राजीव श्रीवास्तव जिला कृषि अधिकारी
0
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 19, 2025 13:05:43Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR -यूपी के सीतापुर में पुलिस ने सनसनी के हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बोतल से पानी पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद ईश्वरदीन की ईंट से कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल ईट को बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि वारदात बीते 22 जून की है। अटरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जजोर में एक खेत में ट्यूबल के पास चारपाई पर ईश्वर दीन का शव मिला था। मृतक ग्राम टिकौली का रहने वाला था। वही इस खुलासे पर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है अटरिया थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि एक ट्यूबल पर ईश्वर दीन नामक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। हत्या और एससी एसटी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दो आरोपी नामजद थे यह लोग ईश्वर दीन के ट्यूबल पर गए थे और ईश्वर दीन ने बोतल से पानी पी लिया। इसको लेकर विवाद बढ़ गया जिसके बाद वारदात को इन लोगों ने अंजाम दिया।
बाइट–दुर्गेश सिंह (ASP दक्षिणी)
0
Share
Report