Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barabanki225001

बाराबंकी में टॉन्सिल ऑपरेशन के दौरान युवक की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर हत्या का आरोप!

NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 20, 2025 12:02:54
Barabanki, Uttar Pradesh
Barabanki Story- टॉन्सिल ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से हत्या का आरोप लगाया, आस्था हॉस्पिटल में हंगामा -बाराबंकी में देवा निवासी मोहम्मद गुफरान पुत्र मोहम्मद लतीफ की शनिवार रात टॉन्सिल की सर्जरी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह 7 बजे ऑपरेशन किया गया। गुफरान की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही और इलाज में चूक का आरोप लगाया है। इसको लेकर हॉस्पिटल परिसर में भारी हंगामा हुआ। -परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन नाक, कान व गला विशेषज्ञ डॉ. विवेक वर्मा द्वारा किया गया, लेकिन ऑपरेशन के तुरंत बाद ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद डॉ. विवेक वर्मा लखनऊ चले गए, जबकि गुफरान की हालत बिगड़ती रही और उसे लगातार ब्लीडिंग होती रही। परिजनों ने जब डॉक्टर को बुलाने की अपील की, तो अस्पताल प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। -मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से इसकी जानकारी छुपाए रखी। जब गुफरान की मौत की जानकारी परिजनों को मिली, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही नहीं, बल्कि हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा, वे शव को नहीं ले जाएंगे। इस पूरे मामले को लेकर आस्था हॉस्पिटल में अफरा-तफरी और भारी हंगामे का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। बाइट- परिजन, बाइट- डॉ वीरेंद्र पटेल, आस्था हॉस्पिटल के मालिक।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top