Back
बेतिया में नाबालिग लड़की का संदिग्ध शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 17:00:43
Bettiah, Bihar
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor _____ बेतिया से खबर है जहां संदिग्ध स्थिति में एक नाबालिग लड़की का फंदे से लटका शव मिला है घटना गौनाहा थाना अंतर्गत श्रीरामपुर गांव की है जहा 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का बंद कमरे में फंदे से लटका शव पुलिस ने बरामद किया है एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया है की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है परिजनों के आवेदन पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी
बाइट__जय प्रकाश सिंह,एसडीपीओ
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowJul 20, 2025 19:03:22Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। रविवार को उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में खेत पर काम कर रही 17 वर्षीय हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया। मुस्लिम समुदाय के युवक को परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर रखा और बजरंग दल की मदद से पुलिस को सौंपा ।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव में काकी पास रहने आई थी। रविवार दोपहर को वह अपनी काकी और भाभी के साथ खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान नागझिरी निवासी असफाक खान पिता छोटू बान मोटरसाइकिल से खेत के पास आया और युवती के पास जाकर कलाई पकड़ ली और जबरन साथ चलने को कहा।
युवती के विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके माता-पिता को जान से मरवा देगा। यह देखकर काकी और भाभी चिल्लाईं, तो युवक वहां से भाग गया। युवती ने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने आसपास के ग्रामीणों और बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को मदद के लिए बुलाया।
थोड़ी देर बाद आरोपी को ग्राम सोडंग में पकड़ लिया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। बजरंग दल कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कराया। भैरवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई।
पीड़िता ने बताया कि असफाक खान छह महीने पहले भी उसका पीछा करता था, जब वह स्कूल जाती थी( इस साल युवती ने पढ़ाई छोड़ दी है )तब से ही आरोपी उसे परेशान करता आ रहा था। युवती द्वारा बात न करने पर आरोपी उसे डराने-धमकाने लगा था।
पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNSS की धारा 74, 78, 351(3) और पॉक्सो एक्ट की धारा 7, 8, 11, 12
के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है
बाइट- सोनू जैन बजरंग दल सह सयोजक
बाइट- रघुनाथ सिंह श्कतावत
थाना प्रभारी भेरूगढ़ थाना
14
Share
Report
MKMohammed Khan
FollowJul 20, 2025 19:00:32Ajmer, Rajasthan:
राजस्थान के कई शहरों में बाढ़, बारिश का जबरदस्त क़हर नज़र आ रहा है। अजमेर शहर का तो हाल बेहाल हो गया है। जहा पहाड़ी इलाको से बहता बरसाती पानी आम इंसान के लिए रहमत की जगह ज़हमत बन गया है। दरगाह इलाका के आस पास कई पहाड़ के कच्चे हिस्से सड़क पर ढह गई है। जिससे दरगाह पहुंचने वाले रास्ते बंद हो गए। राहगीर पहाड़ के मलबे और उसके नुक़सानात से बेहद मुतास्सिर है। इसी तरह अजमेर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद तारीख़ी फॉयसागर झील भी ओवरफ़्लो हो चुकी है जिसकी वजह से अब झील का पानी रिहाइशी इलाक़ो की तरफ बढ़ रहा है। शहर वासियों में इस कद्र डर और खौफ़ है कि गुज़िश्ता साल की तरह रवा बरस भी अपने मकानात को खाली करके रिश्तेदारों के घरों में पनाह लेने पहुंच गए है। फॉयसागर झील के आस पास की बस्तियो में रहने वालों के घरों पर ताले लग चुके है। इलाके में कई पुलियाएं कमज़ोर है जिसकी वजह से राहगीर भी बेहद अहतेयात बरत रहे है। जिले भर में मूसलाधार बारिश से आम इंसान की ज़िंदगी दरहम बरहम हो गई है। जलभराव से लोग परेशान तो गड्ढे में डूबने से 3 कि मौत और कई लोग बरसाती पानी मे बह गए है।
wt,मोहम्मद रईस खान, रिपोर्टर, सलाम टीवी..अजमेर
बाइट...1 आबिद खान.. स्थानीय निवासी.अजमेर
बाईट..2 राहगीर.स्थानीय निवासी
बाईट..3 राहगीर.स्थानीय निवासी
14
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 20, 2025 19:00:25Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: सावन में भगवान भोले के गलेहार नागराज के प्रेमालाप का वीडियो ग्रामीणों ने बनाया बनियापुर में दिखा अनोखा नजारा, बारिश के बाद सड़क पर नाग-नागिन का अनोखा डांस,
बनियापुर प्रखंड के बेरूई गांव में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया। इसी दौरान सड़क पर एक नाग-नागिन का जोड़ा नृत्य करता दिखा,
कुछ देर बाद आसपास के खेतों से लोग भी नाग-नागिन के दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद नाग-नागिन वहां से चले गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मान्यताओं के अनुसार,सावन में नाग-नागिन के जोड़े को देखना शुभ माना जाता है। लोग इसे खुशहाली का प्रतीक मानते हैं। कहा जाता है कि नाग-नागिन के मिलन के समय अच्छी बारिश होती है। कुछ लोगों का मानना है कि नाग-नागिन के प्रेमालाप के समय उन पर स्पर्श किया हुआ कपड़ा घर में रखना शुभ होता है।
14
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 20, 2025 19:00:16Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....20.7.2025
Name.... Neena jain
location....101 फीट तिरंगा बना श्रद्धा और देशभक्ति का प्रतीक, पहलगाम हमले के विरोध में गूंजा 'वंदे मातरम्' और 'हर हर महादेव'
सहारनपुर कांवड़ यात्रा इस समय अपने चरम पर है। देशभर से शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों की ओर रवाना हो रहे हैं। इस बार यात्रा में केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि देशभक्ति की झलक भी देखने को मिल रही हैहरिद्वार से निकली सहारनपुर के सांब सदाशिव ग्रुप की एक विशेष कांवड़ यात्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस ग्रुप के 25 श्रद्धालुओं ने 101 फीट लंबा तिरंगा लेकर हरिद्वार से कांवड़ यात्रा शुरू की है। यह तिरंगा हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया गया है। श्रद्धालु रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया "हाल ही में पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई। हम लोगों ने यह 101 फीट लंबा तिरंगा उन्हीं को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से कांवड़ यात्रा के साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है। हमारी यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर सहारनपुर के ग्राम हंगावली तक जाएगी।"
बाईट:-श्रद्धालु रवि कुमार
6
Share
Report
भूपेश बघेल के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पलटवार,भाजपा स्वच्छ मां गंगा की तरह ह
SASarwar Ali
FollowJul 20, 2025 18:49:32Manendragarh, Chhattisgarh:
चेतन बघेल की गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर राज्य के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है, मंत्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाना और सफाई देना, ये तो कोई कांग्रेस से सीखे, उन्होंने कहा जो भी भारतीय जनता पार्टी में आता है वो पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर आता है.पार्टी में कोई भी आये आने वाले लोगो के लिए पार्टी अपना न सिद्धार्थ न विचार धारा बदलती है, ये स्वच्छ मा गंगा कि तरह ये पार्टी है।इसमे जो भी आता है निर्मल हो हो जाता है।
5
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 20, 2025 18:32:05Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां प्रेम प्रसंग में आई खटास के बाद प्रेमी नीरज शर्मा के सामने ही प्रेमिका सोन बराज के उफ़नते हुए पानी में कूद गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है। घटना इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि संझौली की रहने वाली लड़की रिया सिंह दरिहट में अपने बुआ के यहां आए हुई थी। जहां के एक लड़का से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा हैं। प्रेमी प्रेमिका में पिछले कुछ दिनों से खटास आ गई थी। आज दोनों प्रेमी युगल इंद्रपुरी बराज के पास घूमने के लिए पहुंचे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते युवती रिया सिंह इंद्रपुरी बराज के उफनते हुए पानी में चलांग लगा ली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चुकी उसके प्रेमी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है। डेहरी के एएसपी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। एएसपी ने भी बताया कि प्रेमी युगल के संबंधों में खटास आने के कारण प्रेमिका ने सोन बराज में कूदने का काम किया है। फिलहाल युवती रिया की तलाश जारी है।
बाइट -- अतुलेश झा (एएसपी) डेहरी, रोहतास।
14
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 20, 2025 18:31:56Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे अजीब मामला सामने आया ,जहां वृदांवन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने की चाह में एक नावालिक युवक घर से लापता हो गया ,परेशान परिवार ने बेटे की गुम होने की सूचना थाने मे दी ,पुलिस के प्रयास ने नावालिक मथुरा से सकुशल पुलिस ने बरामद कर लिया है ,सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पाँश कालोनी से नाबालिक युवक अक्सर प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन मोबाइल पर सुनता था ,प्रेमानंद जी महाराज से मिलने की चाह मे नावालिक युवक बिना परिवार की सूचना दिये बगैरह मथुरा पहुंच गया ,नावालिक के घर से गायब होने से परिजन परेशान थे , परिजनों ने बताया कि प्रेमानंद जी महाराज से वह मिला है। के रहने वाले मुकेश कुमार शुक्ला का नाबालिक बेटा पीयूष शुक्ला छतरपुर से ट्रेन पर बैठकर मथुरा चला गया था जहां पर नाबालिक पियूष शुक्ला को पुलिस ऑफ परिजनों के द्वारा दस्तयाब किया गया है।,नाबालिक बेटे के मिल जाने के बाद परिजनों के द्वारा सिविल लाइन थाने पहुंचकर थाना प्रभारी एवं पुलिस के स्टाफ का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया है।
बाईट-मुकेश कुमार शुक्ला -परिजन
बाईट-वाल्मीकि चौबे -टीआई
13
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 20, 2025 18:31:46Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
जगदलपुर
लोहंडीगुड़ा तहसील क्षेत्र में महिला पटवारी पर पट्टा बनाने के नाम पर घुस लेने का आरोप, ग्रामीणों की शिकायत के बाद लोहंडीगुड़ा तहसीलदार ने पीड़ितों को लौटाए पैसे, ग्रामीणों को पैसे लौटाते हुए तहसीलदार का कथित वीडियो वायरल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया में वीडियो साझा कर राज्य सरकार पर साधा निशाना, महिला पटवारी पर कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर उठाया सवाल
12
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 20, 2025 18:31:40Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
राजगढ़ थाना क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम ढिगावड़ा के समीप अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर एक बाइक सवार ने टक्कर मार कर हरिद्वार गंगा घाट से कावड़ लेकर आ रहे कावड़िए की कावड़ उसके साथ ही जमीन को छूने के चलते खंडित कर दिया. सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची.
वही कावड़िये सत्यम सिंह ने बताया कि वह हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहा रहा था. तभी राजगढ़-अलवर सड़क मार्ग के मध्य स्थित बावड़ी तिराहे पर एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. अतिरिक्त व्यवस्था को लेकर जा रहे कावड़ियों की गाड़ी में रखी एक नई कावड़ दी. इसके उपरांत कावड़िया सत्यम सिंह कोठी नारायणपुर में लग रहे शिविर पहुंचा.
वही कावड़ खंडित की सूचना पर अन्य कावड़ियों ने राजगढ़-अलवर सड़क मार्ग पर पिकअप खड़ा कर सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिया. जिसकी सूचना पर डीएसपी मनीषा मीना मौके पर पहुंची. जहां समजाइश कर करीब एक घण्टे बाद जाम को खुलवा दिया.
बाइट__सत्यम सिंह, कावड़िया
6
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 20, 2025 18:31:20Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....20.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी पनीर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छुटमलपुर टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध वाहन UP-11 CT-3352 से 20 क्विंटल नकली पनीर बरामद किया गया। खाद्य विभाग की विशेष टीम ने मौके पर पनीर के चार नमूने लिए। शेष पनीर को वहीं नष्ट कर दिया गया। जांच में पता चला कि यह नकली पनीर रामपुर मनिहारान के हाजी नासिर का पुत्र आज़म करनाल में तैयार करवा रहा था। पहले रामपुर मनिहारान नकली पनीर का केंद्र था। खाद्य विभाग की सख्ती के बाद पनीर माफिया ने अपना ठिकाना हरियाणा के करनाल में बना लिया है। करनाल में बना मिलावटी पनीर अब देहरादून समेत उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य विभाग का सचल दल, सहायक आयुक्त (खाद्य), मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित सिंह, महेश कुमार और सुमन पाल शामिल थे
5
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 20, 2025 18:31:12Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके के मोहल्ला किला में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तनाव की स्थिति बन गई। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला की है, जहां मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया है। इलाके में फिलहाल तनाव का माहौल है लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चिन्हित उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
1
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 20, 2025 18:31:07Betul, Madhya Pradesh:
कटी उंगली का ईलाज करवाने निजी अस्पताल गए छात्र की संदिग्ध मौत
छात्र की निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने पर किया था नागपुर रैफर
नागपुर में छात्र को मृत किया घोषित
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाएं गंभीर आरोपी
छात्र निजी अस्पताल में चलकर उंगली का ईलाज करवाने पहुंचा था
ढाई घंटे बाद ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल से निकाला बाहर
परिजन और आदिवासी संगठन ने कोतवाली थाने में कर रहे प्रदर्शन
निजी अस्पताल पर कार्यवाही करने की मांग पर अड़े
झल्लार थाना क्षेत्र के गवाड़ी निवासी छात्र पीयूष धुर्वे की हुई मौत
0
Share
Report
DSDanvir Sahu
FollowJul 20, 2025 18:30:59Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
जिले के खनिज नगरी दल्ली राजहरा में रविवार मुसलाधार बारिश से नालों के बसे क्षेत्रों में बाढ जैसे हालात बन गए हैं। खासकर वार्ड क्रमांक 04, 20, 22, 23, 24, सब्जी मार्केट और चिखलाकसा के निचले दफाई क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नाला में बहते पानी के तेज बहाव में फंसा एक मवेशी, दल्ली राजहरा से अंतागढ़ जाने वाली रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से रेलवे पटरी डूब गया हैं। वहीं रेलवे अब व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ पालिका भी व्यवस्था बनाने में अब लग गई।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 20, 2025 18:30:50Munger, Bihar:
कांवरिया पथ पर सहकारी मंडप का उदघाटन टला मंत्री नहीं आए
मुंगेर: श्रावणी मेला के अवसर पर असरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कच्ची कांवरिया पथ में सहकारिता विभाग के सौजन्य से सहकारी मंडप बनाया गया है। जिसमें शिव भक्तों को शीतल पेयजल एवं मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सौजन्य से चलंत एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं संध्या सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा सहकारी मंडप का उद्घाटन किया जाना था। जिसको लेकर कार्यक्रम स्थल को फूल एवं गुलदस्ते से सजाया गया था। कार्यक्रम को लेकर तारापुर, खड़गपुर एवं असरगंज के तमाम अधिकारी सहित विभिन्न पैक्स अध्यक्ष देर रात तक विभाग के मंत्री का इंतजार करते देखे गए। लेकिन सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के कार्यक्रम रद्द होने के बाद उपस्थित लोग निराश होकर वापस लौट गए। इधर मंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय भाजपा एवं जदयू के नेताओं को विभाग की तरफ से सूचना नहीं दिए जाने पर उदासी छा गई। वही सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने कांवरिया से उद्घाटन करवा दिया।
बाइट: दिवेंदु आलोक सहकारिता पदाधिकारी हवेली खड़गपुर
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 20, 2025 18:30:37Sheikhpura, Bihar:
सिपाही भर्ती परीक्षा में शेखपुरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में अधिकांश अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक करने वाले कर्मी है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर इनपुट प्राप्त हुआ कि एक रैकेट बायोमेट्रिक कर्मियों जो नामित है उनके जगह पर दूसरे व्यक्ति को बायोमेट्रिक में लगाया गया।इस दौरान बायोमेट्रिक व्यक्ति अभ्यार्थियों द्वारा बनाए गए सॉल्व प्रश्न पत्र के सहारे बायोमेट्रिक कर्मी के सहारे दूसरों तक अभ्यर्थी तक सॉल्व चिट पहुंचाने का काम करेंगे।जिसके बाद पुलिस के टेक्निकल टीम और पुलिस जवान ने 14 लोगो को पकड़ा। जबकि पूरे रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।एसडीपीओ ने कहा कि पूरे मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है।जबकि पुलिस के पूरे एक्शन पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी कल प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।
वाईट - डॉ राकेश कुमार -एसडीपीओ शेखपुरा
0
Share
Report