Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203

फिरोजाबाद में पालिका कर्मचारी की आत्महत्या: अधिशासी अधिकारी पर आरोप!

PKPREMENDRA KUMAR
Jul 19, 2025 12:05:52
Firozabad, Uttar Pradesh
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (1907ZUP_FZB_aatmhatya_R ) Date--19/07/2025 (नोट - - सुसाइड नोट 2c पर अटैच नहीं हो रहा है इसलिए असाइनमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है ) कर्मचारी ने की आत्म हत्या Anc- यू पी के फ़िरोज़ाबाद में निलंबन होने पर तनाव में आये पालिका कर्मचारी ने आत्महत्या की है मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में अधिशासी अधिकारी को दोषी ठहराया गया है Vo - अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार को किया था निलंबित पीएफ के पैसे के लिए बार-बार चक्कर लगा रहा था कर्मचारी टूंडला नगर पालिका के एक कर्मचारी ने देर रात आत्महत्या कर ली। कर्मचारी ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अधिशासी अधिकारी को दोषी ठहराया है। कर्मचारी की पत्नी ने नगरपालिका में पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।पुलिस व फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर के टूंडली निवासी प्रकाश शर्मा नगरपालिका में चपरासी पद पर तैनात था। शुक्रवार को उसके द्वारा नगर पालिका में गाली-गलौज व हंगामा करने पर पुलिस के सुपुर्द करते हुए उसे निलंवित कर दिया गया था।शनिवार सुबह परिजन सोकर उठे तो वह पंखे पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को उसकी जेब से तीन लाइन का लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसमें आत्महत्या के लिए ईओ आशुतोष त्रिपाठी को दोषी ठहराया है। इस बीच पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाये हैं। पालिकाकर्मी की पत्नी रंजना ने पालिका में पति के साथ मारपीट करने एवं बेटी की तबियत ख़राब होने पर पीएफ का पैसा न दिए जाने का आरोप लगाया है। पालिका में शराब पीकर हंगामा करने पर किया था निलंवित यह लिखा है सुसाइड नोट में कर्मचारी ने निलंबन पत्र पर ही तीन लाइन का सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि त्रिपाठी आपकी वजह से प्रकाश चंद शर्मा की मौत आप ठीक नहीं रह पाओगे......। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले पर अभी कुछ नहीं कह रही है लेकिन फोन पर सीओ टूंडला ने पुष्टि की है आत्महत्या करने वाले कर्मचारी के मरने से पहले निलंबन लैटर पर तीन लाइन का सुसाइड नोट छोड़ा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाये हैं। Byte - - रंजना (मृतक की पत्नी) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,94564606603D
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top