Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

बिजली विभाग के कर्मचारियों की भूखमरी की कहानी, क्या मिलेगी मदद?

ASAJEET SINGH
Jul 20, 2025 07:34:45
Jaunpur, Uttar Pradesh
छह महीने से वेतन नहीं मिलने पर बिजली विभाग के निविदा कर्मचारी भूखमरी के कगार पर, एमएलसी से लगाई गुहार REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। बिजली विभाग में कार्यरत निविदा कर्मचारी बीते छह महीनों से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी और भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा को लेकर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बकाया वेतन दिलाने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि वे बीते 20 वर्षों से विभाग में कार्यरत हैं, लेकिन फरवरी 2025 के बाद से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की गई तो उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि ऊपर से हटाने का आदेश आ चुका है। इसके बावजूद उनसे नियमित रूप से काम लिया जाता रहा, लेकिन अब उन्हें काम से भी रोका जा रहा है। शिकायत है कि शासन ने शहरी क्षेत्र में 133 कर्मचारियों की नियुक्ति का आदेश दिया है, लेकिन विभाग केवल 120 कर्मचारियों से कार्य करवा रहा है और शेष के नाम पर भी वेतन की मांग कर रहा है। निविदा कर्मचारी अजय प्रकाश यादव ने बताया कि नई कंपनी "ग्लोबल टेक" के आने के बाद 50 से 60 कर्मचारियों को बिना सूचना व नोटिस के हटा दिया गया। कई ऐसे कर्मचारी हैं जिनके नाम लिस्ट में होने के बावजूद वेतन नहीं दिया जा रहा है। विभाग के जेई व एसडीओ उनसे नियमित रूप से काम ले रहे हैं और रिपोर्ट भी कंपनी को भेजते हैं, लेकिन कंपनी वेतन देने से कतरा रही है। उन्होंने बताया कि आर्थिक संकट इतना गहरा गया है कि अब बच्चों का स्कूल में दाखिला तक नहीं हो पा रहा। कई बार तो उन्हें उधारी और लोगों की मदद से गुजारा करना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में 50 से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही डीएम और एक्सईएन से वार्ता कर बकाया वेतन दिलाने का प्रयास करेंगे। बाईट बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी बाईट पीड़ित कर्मचारी बाईट पीड़ित कर्मचारी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top