Back
जयवीर सिंह का बयान: कांग्रेसियों ने सनातन संस्कृति को तहस नहस किया!
AKAtul Kumar
FollowJul 19, 2025 10:40:45
Mainpuri, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग - मैनपुरी
मैनपुरी पहुचे यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान
विपक्ष के बयान कि कावड़ियों का वेरिफिकेशन होना चाहिए पर बोले जयवीर सिंह
जिन कांग्रेसियों का देश भर में एक छत्र राज रहा उनका कांग्रेसियों ने इसी तुष्टीकरण के बल पर पूरी सनातन संस्कृति को तहस नहस कर दिया, वह क्या इन बातों को जानेंगे और क्या टिप्पणी करेंगे उनकी इसी नीति के चलते जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम किया।
महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद पर बोले जयवीर सिंह
देखिए सही बात यह है कि मुंबई में महापालिका के चुनाव सर पर हैं, महापालिका के चुनाव जीतने के लिए दोनों भाई सारे प्रयास और बयान बाजी कर रहे हैं, आधार भी वहीं हैं हिंदी का विरोध हो या अन्य बातें। महापालिका चुनाव को लेकर हो रहा है।
बिहार में चुनाव को लेकर भाजपा के लोग हर विधानसभा जाएंगे और फीडबैक लेंगे
निश्चित रूप से भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास हैं वो केवल बिहार ही नहीं पूरे देश में लागू हो रहा है। उसका केवल उद्देश्य है कि किसी भी दिशा में घुसपैठिये या दोहरे और ठहरे वोट वाले हटकर वास्तविक पोर्ट वाले मताधिकार का प्रयोग करें। जितने भी गलत तरह के वोट है या अमान्य तरीके से वोट बना हुआ है वह किसी भी तरह मतदाता सूची में ना बचें। यह प्रयास भारत निर्वाचन आयोग का है। किसी को मताधिकार से वंचित न किया जा सके।
कांग्रेस ने विहार में ओवैसी के महागठबंधन में आने विरोध किया पर बोले जयवीर
हमारा जो वोटर गई वो राष्ट्रभक्त है, जो देश का विकास चाहता है उन्नति चाहता है, तरक्की चाहता है समझ में सामाजिक सौहार्द चाहता है वह बीजेपी वोट देता है। बाकी जो महागठबंधन के नाम पर टुकड़े-टुकड़े इखट्टे हो रहे हैं यह उनके विषय है।
अखिलेश और अनिरुद्ध आचार्य की वायरल वीडियो पर बोले जयवीर
सनातन संस्कृति के प्रतीक संत है, आदर्श पुरुष हैं, उनका निश्चित रूप से सम्मान होना ही चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग पत्थर है जिस पर सिन्दूर लगाने से शिवसेना का चुनाव चिन्ह नहीं बदल जाता?
विपक्ष या शिवसेना के लोग क्या कह रहे हैं यह अलग बात है। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है जो भारत में पारदर्शी चुनाव कराने की व्यवस्था करता है, आचार संहिता लगने के बाद उस स्टेट और देश में सारा प्रशासन उनके अधीन रहते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराता है। संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाना संविधान की व्यवस्थाओं को कमजोर करना है।
झांगूर बाबा का एक नया प्रकरण सामने आया जिसमें उत्तराखंड में 21 वर्षीय युवती का धर्मांतरण कराया गया।
झांगूर बाबा का विषय बहुत गंभीर विषय है, जिसने 15 से ज्यादा हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। जिसका उद्देश्य ही राष्ट्र विरोधी ताकतों को बढ़ाना हो उस पर कार्यवाही हो रही है प्रदेश सरकार और भारत सरकार की एजेंसियां प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अन्य लोग कार्यवाही कर रहें हैं। आप आश्वस्त रहिए कि झांगूर बाबा जैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी और ऐसी नजीर बनेगी जो देशद्रोही कृत्य करने का कोई दूरसाहस न कर सके।
विधालय विलय को लेकर डिंपल यादव द्वारा लिखे गए पत्र पर बोले जयवीर सिंह
डिंपल जी अपने पतिदेव से पूछ ले और ससुर जो अब इस दुनिया में नहीं हैं तो ठीक हैं, नक़ल कि शुरुआत किसके करवाई, माफिया बनाने का किसने काम किया? नकल वाले नौकरी प्राप्त कर लिए और बुद्धिजीवी सड़क पर घूमे यह किसने किया। हम यह व्यवस्था खत्म करके पारदर्शी व्यवस्था ला रहे हैं।
अखिलेश यादव के बयान कि सरकार स्कूल बंद कर रही और शराब के ठेके खोले जा रहें हैं पर बोले जयवीर
अखिलेश जी क्या कह रहे हैं वह अपने बारे से 12 से 17 के कार्यकाल को झाँक लें और उस कार्यकाल को झाँक लें जहां शिक्षा व्यवस्था चौपाटी हुई, प्रदेश में जंगल राज स्थापित हुआ, जहां हम ODOP दे रहें हैं वहां उन्होंने वन डिस्ट्रीट वन माफिया दिया। उनके इसी परिणाम के तहत 2017 में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम किया, अखिलेश यादव आतुर हैं कि सत्ता कैसे मिले? दिनभर कुर्सी कुर्सी ही करते रहते हैं चाहे उन्हें जातीय संघर्ष करना पड़े, उन्हें एक लाइन और बढ़ानी चाहिए कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो अगड़ों को बाहर कर दिया जाएगा।
बाईट - जयवीर सिंह, केबिनेट मंत्री, यूपी
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement