Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
कश्मीर मैराथन 2.0 का धमाकेदार उद्घाटन, उमर अब्दुल्ला और सनिल शेट्टी की मौजूदगी
FWFAROOQ WANI
Nov 02, 2025 07:33:21
Srinagar,
Chief Minister Omar Abdullah and Bollywood actor Sunil Shetty jointly flagged off the Kashmir Marathon 2.0 - 2025 in Srinagar on Sunday, marking a vibrant celebration of sportsmanship, peace, and unity. The race began at 6 AM from Polo View, Srinagar, with participants running along the scenic Boulevard Road overlooking Dal Lake. The marathon, organised by the Department of Tourism, Kashmir, in collaboration with the J&K Sports Council, featured multiple categories, including the full marathon (42 km), half marathon (21 km), and shorter runs for amateurs and local participants. This year’s edition drew over 1,500 runners from 27 states and union Territories across India and 77 foreign participants from 11 countries, symbolising Kashmir’s growing presence on the global sports map. CM Omar Abdullah participated in the flag-off ceremony alongside top civil and police officials, senior bureaucrats, and several Bollywood celebrities, who joined locals in cheering the runners as they began their course through the heart of Srinagar. Sunil Shetty said, “People are running for Kashmir and for India. It is beautiful to see the excitement among people of all ages. I am very happy to be here and will try to come every year to encourage more participation.” J&K Minister Satish Sharma, also expressed gratitude, stating, “We are spreading the message of peace, love, prosperity, and brotherhood. Around 1,200 participants, including nearly 100 from different countries, are part of this marathon. I thank actor Sunil Shetty, Chief Minister Omar Abdullah, and everyone for their support.” The Kashmir Marathon, now in its second edition, aims to promote tourism, fitness, and the spirit of harmony in the Valley.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Nov 02, 2025 14:27:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के तालग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित कालागुण मामादेव मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास के संग भव्य आयोजन देखने को मिला। मंदिर की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित चतुर्थ ओबीसी सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े अग्नि को साक्षी मानते हुए वैवाहिक जीवन के पवित्र बंधन में बंधे। तुलसी विवाह के साथ इस सम्मेलन ने सामाजिक एकता और समरसता का सुंदर संदेश दिया। सुरतपुरा चौराहे से बारात का शुभारंभ हुआ, जिसमें ठाकुरजी की रथ यात्रा, दूल्हों के लिए ऊंट-घोड़ों पर सजी बिनोली और महिलाओं-बच्चों की झूमती भीड़ ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। जगह-जगह ठाकुरजी की बारात पर पुष्पवर्षा की गई और भक्तजन भक्ति संगीत पर थिरकते हुए मामादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में सभी दूल्हे एक साथ तोरण वंदाई की परंपरागत रस्मों में शामिल हुए। पुजारी मोहनलाल और विवाह समिति के सदस्यों ने सभी दुल्हनों کو तलवार भेंट कर कलश वंदाई रस्म पूरी हुई। इसके बाद पंडाल में सजे अलग-अलग मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित गोपाल तिवारी के सानिध्य में तुलसा जी सहित 11 वर-वधू के seven फेरे सम्पन्न हुए。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 02, 2025 14:27:35
Jaipur, Rajasthan:चातुर्मास की समाप्ति और भगवान श्रीहरि विष्णु के योगनिद्रा से जागने के पर्व देवउठनी एकादशी पर श्री गोविंद देवजी मंदिर में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। भोर से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आरती, संकीर्तन, तुलसी विवाह और परिक्रामा के साथ दिनभर भक्तिरस का वातावरण बना रहा। ब्रह्ममुहૂर्त में शंख, घंटा और घड़ियालों की मंगलध्वनि के बीच “उतिष्ठोतिष्ठ गोविंद, उतिष्ठ गरुड़ध्वज” मंत्रोच्चार के साथ ठाकुर श्रीजी का जागरण हुआ। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में वैदिक विधि से ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक और गुनगुने जल से स्नान कराया गया। इसके बाद ठाकुर श्रीजी को लाल लप्पा जामा पोशाक पहनाकर विशेष पुष्प श्रृंगार किया गया। अभिषेक उपरांत ठाकुर श्री सालिग्राम जी (नारायण जी) को चांदी की चौकी पर विराजमान कर तुलसी मंच तक लाया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तुलसी महारानी के साथ पंचामृत पूजन और आरती की गई। भक्तों ने तुलसी-शालिग्राम की चार परिक्रमाएं कीं और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। इसके बाद सालिग्राम जी को चांदी के रथ में विराजमान कर मंदिर परिक्रमा कराई गई। सुबह से लेकर रात तक मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। जय निवास उद्यान परिसर में दीपदान हुआ, वहीं महिलाओं ने समूह में बैठकर एकादशी कथा सुनी और हरिनाम संकीर्तन किया। मंदिर और परिसर में मेले जैसा उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी एकादशी दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने तुलसी, केला और कल्पवृक्ष के चारों ओर मौली लपेटकर परिक्रमा की। हरिनाम कीर्तन की गूंज ने संपूर्ण परिसर को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने विशेष दर्शन व्यवस्था की। प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए। सबसे अधिक भीड़ मंगला और शयन झांकी के दौरान रही। ठाकुर श्रीजी को विशेष सागरी लड्डू का भोग अर्पित किया गया। मंदिर में रजत अलंकरण और पुष्प श्रृंगार की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। सेवाधिकारी मानस गोस्वामी के निर्देशन में 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने व्यवस्थाएं संभालीं। शहर के अन्य प्रमुख वैश्णव मंदिरों गोपीनाथ जी (पुरानी बस्ती), राधा दामोदर जी (चौड़ा रास्ता), श्री सरस निकुंज (सुभाष चौक) और लाड़लीजी मंदिर (रामगंज बाजार) में भी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उदियात तिथि के अनुसार घर-घर तुलसी-शालिग्राम विवाह संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 02, 2025 14:27:15
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले में नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस ओर सीआरपीएफ जवानों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है ओर इस अभियान के दौरान पुलिस को निरंतर सफलता भी हाथ लग रही है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर से गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके जिरीयोबेरा में गिरिडीह पुलिस ओर 154 वी सीआरपीएफ की टीम नें संयुक्त रूप से छापेमारी कर घने जंगलों के बीच नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद जिसमें सेफ्टी फ्यूज 17 बंडल,10 मीटर प्रत्येक 170 मीटर, इग्निटर सेट स्लीव्स 261 नग, 08 एमएम खाली खोखे 03 नग, रबर स्टैम्प 03 नग, पार्टी का झंडा 02, खराब हो चुकी ऑफिस फाइलें/नक्सल साहित्य के अलावा नक्सली झंडा बरामद किया है. इस छापेमारी अभियान में 154 वी बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, 203 कोबरा के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और सीआरपीएफ 154 बटालियन इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवलदार अनिल पासवान, सुरेश बेसरा आदि मौजूद थे.
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 02, 2025 14:27:06
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर में रविवार शाम एबी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक चलती बोलेरो लोडिंग वाहन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया।यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई, जब बोलेरो बस स्टैंड से टंकी चौराहे की ओर जा रही थी। बताया गया कि वाहन की वायरिंग में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे इंजन वाले हिस्से से धुआं निकलने लगा और कुछ ही क्षणों में आग भड़क उठी।वाहन चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोका और बैटरी के तार निकालकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की। इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने में मदद की。
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 02, 2025 14:26:45
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 02, 2025 14:25:59
Karauli, Rajasthan:सादगी और सामाजिक एकता का प्रतीक बना माली सैनी कुशवाहा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, जिला करौली एंकर इंट्रो - सामाजिक एकता और सादगी के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए माली सैनी कुशवाहा समाज का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान, करौली के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में समाज के 22 जोड़े वैदिक रीति से विवाह सूत्र में बंधे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सादगीपूर्ण विवाह और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा। विवाह समारोह में बड़ी संख्या में समाजबंधु, महिलाएं और युवा वर्ग शामिल हुए। नवविवाहित जोड़ों के शुभ मंगल कार्य के दौरान सामाजिक बंधुत्व और उत्साह का वातावरण रहा। इस अवसर पर समाज की ओर से भामाशाहों का सम्मान किया गया जिन्होंने आयोजन में आर्थिक सहयोग और सामग्री योगदान दिया। संस्थान की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू उपयोगी सामग्री भेंट की गई। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रकार के सामूहिक आयोजन समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं तथा सामाजिक खर्चों में संयम का संदेश देते हैं।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 02, 2025 14:25:47
Barh, Bihar:मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की शनिवार रात गिरफ्तारी के बाद उनके पैतृक गांव नदावां और कारगिल मार्केट आवास पर सन्नाटा पसरा है। गांव में भी अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मायूसी छाई है। कारगिल आवास पर उनके समर्थक भी कम ही नजर आ रहे हैं। मोकामा विधानसभा में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का चुनाव प्रचार भी थम गया है। मोकामा में पुलिस ने आफ्टर इफ़ेक्ट के रूप में व्यापक फ्लैग मार्च किया है, ताकि किसी तरह विधि व्यवस्था भंग न हो। वहीं उनके समर्थकों का जोश पहले की तरह हाई है। उनके समर्थकों ने कहा कि हम फिर भी बड़े अंतर से चुनाव जीत रहे हैं, जबकी सूरजभान सिंह का बयान आया है कि मोकामा की जनता बदलाव के लिये पागल है। तेजस्वी सरकार बनाने जा रहे हैं और हम चुनाव जीतने। बाइट - सूरजभान सिंह बाइट - अनंत सिंह, समर्थक बाइट - अनंत सिंह समर्थक कारगिल मार्केट से पीटीसी
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Nov 02, 2025 14:25:20
Nainital, Uttarakhand:एसएसपी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर दिए निर्देश,1500 पुलिस बल तैनात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस विभाग अब अलर्ट मोड में है। नैनीताल पुलिस लाइन में एसएसपी टीसी मंजूनाथ ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसएसपी ने बताया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तय कार्यक्रम के अनुसार 3 नवंबर को हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगी जहां से वो नैनीताल राज भवन पहुंचेंगी और रात्री विश्राम राजभवन में करेगी। 4 नवंबर को राष्ट्रपति बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम जाएगी जिसको लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अलग-अलग स्थान पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए नैनीताल में 7 एसपी,17 सीओ, 39 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर 1200 पुलिस जवान और चार कंपनी पीएसी, फ़ायर, एसडीआरएफ, एटीएस, बीडीएस समेत NSG कमांडो की तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति के नैनीताल कार्यक्रम को देखते हुए हल्द्वानी- नैनीताल और कैंची धाम मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। राष्ट्रपति के कैंची भ्रमण के दौरान दोनों मार्गो पर यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 02, 2025 14:25:05
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:सिराथू मेले में युवक से मोबाइल लूट, शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी कौशांबी जिले के सिराथू कस्बे में मेले के दौरान लूटपाट का मामला सामने आया है। दिलावलपुर गांव के एक युवक ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया। मामला सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू कस्बे का है, जहां रविवार को मेले में पहुंचे दिलावलपुर गांव निवासी रोहित कुमार के साथ लूट की वारदात हुई। रोहित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने चचेरे भाइयों के साथ मेला देखने गया था। इस दौरान कुछ लड़के उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे। जब उसने और उसके भाइयों ने उनका पीछा किया, तो वे पकड़कर उसे रेलवे लाइन की ओर ले गए। रोहित के अनुसार जब पहली लाइन पर ट्रेन नहीं आई तो आरोपी उसे दूसरी रेलवे लाइन पर ले गए। इसी दौरान जब उसने कहा कि वह उन्हें पहचानता है, तो आरोपी उसका मोबाइल और पर्स लेकर मौके से फरार हो गए。
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 02, 2025 14:24:51
Munger, Bihar:तेजस्वी यादव की सभा में अफरा-तफरी, दो पुलिस जवान घायल मुँ gare : आगामी 6 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज़ हो गया है। इसी क्रम में मुंगेर विधानसभा क्षेत्र स्थित चरवाहा विद्यालय मैदान में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा आयोजित की गई। जनसभा स्थल पर तेजस्वी यादव को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हेलीकॉप्टर के उतरते ही उत्साहित समर्थक बेरिकेडिंग तोड़कर मंच की ओर बढ़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में सुरक्षा में तैनात दो पुलिस जवान—रामदुलार सिंह और संदीप कुमार—गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि एक जवान के पैर में तथा दूसरे के नाक पर चोट लगी है。 घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ के अनियंत्रित होने के कारण यह घटना हुई। बाइट घायल जवान बाइट घायल जवान
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Nov 02, 2025 14:24:31
Darbhanga, Bihar:दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, फुलपरास की जनसभा में शामिल होने के लिए जाने के दौरान मीडिया से की बात कहा बिहार में हर बार एनडीए सरकार, हर बार नीतीश कुमार। देश सांस्कृतिक,भौगौलिक सहित सभी क्षेत्र में कर रहा विकास, आज माता सीता का नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम प्रांत दर प्रांत जीत रहे, देश को नंबर वन बनाने के लिए बिहार की है महती भूमिका, लोहाजा बने यहां एनडीए की सरकार। बिहार चुनाव को लेकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रांत दर प्रांत जीत की ओर अक्सर है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने लगातार पुराने समीकरण को दश करते हुए नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। आज के समय में यह परम आवश्यक है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मंडी की सरकार बनी और अब बिहार में भी इंडिया की सरकार बने। माता सीता का ननिहाल एवं प्रभु श्री राम का धाम जगमगा रहा है तो ऐसे में हम आवश्यक है पुणे एनडीए की सरकार बने। हम सभी लोग जानते हैं कि कांग्रेस एवं उनके सांसदों के मन में भगवान राम के जन्म स्थान के बारे में क्या मन में कैद है। बदलते समय में अभी धार्मिक अनुष्ठान के सांस्कृतिक पर्व के रूप में चल रहा है, जब हम अपनी विरासत पर भी कम कर रहे हैं, भौगोलिक विकास का काम भी हो रहा है। सब प्रकार से देश का नंबर वन बनाने के लिए बिहार की महती भूमिका है। इसलिए जरूरी है कि एक बार पुणे बिहार एसएससी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से हिंदी की सरकार बनाएं और जन्म कल्याण की काम हो सके। मैं इतना ही जानता हूं कि हर बार इंडिया सरकार हर बार नीतीश कुमार
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 02, 2025 14:24:12
Begusarai, Bihar:बिहार के मुस्लिम वोटर तेजस्वी और राहुल के बंधुआ मजदूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले रेवंत रेड्डी देश भक्त नही, SIR पर बोले सरकार बनते रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमो को धक्का मारकर भगाएंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ज़ी न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत करते हुए कहा कि रेवंत रेड्डी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान पर भड़के बोले रेवंत रेड्डी या राहुल गांधी दोनों ही देश को बांटने वाला बयान देते हैं ...इसलिए उन्हें ऑपरेशन सिंदूर पता नहीं है ऑपरेशन सिंदूर वही जाने का जो राष्ट्रभक्ति होगा... जो पाकिस्तान के आतंकियों को हमारी सेवा ने किस कदर मारा यह गर्व है भारत वासियों को... रेवंत रेड्डी देश भक्त नहीं है क्योंकि वह इटली से कनेक्ट है ...अगर रेड्डी देशभक्त होते तो ऑपरेशन सिंदूर का अपमान नहीं करते...गिरिराज सिंह ओर पूरे देश का खून खौल रहा है... ओवैसी के बिहार में मुस्लिम सीएम बनाने की मांग पर गिरिराज सिंह बोले वो उनसे पूछे जिसके मुस्लिम वोटर बंधुआ मजदूर है... मुस्लिम राहुल गांधी और लालू यादव के बंद हुआ मजदूर हैं ... SIR को लेकर विपक्ष के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान परस्ती और बांग्लादेशी परस्त मुसलमान की यहां कोई जरूरत नहीं है... एसआईआर को लेकर गिरिराज सिंह बोले अभी तो बांग्लादेशी और रोहिंग्या को वोट से वंचित किया है अब तो पहचान करके सरकार बनते ही देश से धक्का निकाल कर बाहर निकाल देंगे... यह आरजेडी नहीं है लालू यादव की पार्टी नहीं है जो मजार पर जाती है चादर चढ़ाते हैं आरजेडी चुनाव के लिए वोट की खातिर धर्म को बेच रहे हैं...जो वोट की खातिर धर्म बेच सकता है वह देश को भी बेच सकता है बेगूसराय राजद की कैंडिडेट मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ रहे हैं... अंनत सिंह की अरेस्टिंग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनका नाम आया इसलिए उन्हें अरेस्ट किया गया है
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 02, 2025 14:24:03
Begusarai, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते के लिए साहेबपुर कमाल पहुंचे जहां उन्होंने लोजपा उम्मीदवार सुरेंद्र विवेक के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'पुराने वाले लोगो ने कुछ काम नहीं किया। 2005 से पहले पूरे बिहार में भय का माहौल था। न इलाज, न सड़क, न बिजली, न शिक्षा की व्यवस्था थी। हमने हर सेक्टर हर वर्ग के लिए काम किया है। देश की प्रगति में बिहार बड़ा रोल अदा करता है।इस सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि,'पहले वाली स्थिति में बहुत बुरा हाल था। लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलता था।अब बच्चा, लड़का,लड़की आराम से घूमते हैं। हम भी अपने इलाके में जाते थे तो देखते थे सब बंद रहता था। पहले फालतू सरकार थी। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। पढ़ाई की व्यवस्था नहीं थी, इलाज की व्यवस्था नहीं थी। सड़कें नहीं थीं। बिजली नहीं थी। हमारी सरकार आई तो हमने सभी के हित में काम किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top