Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
जम्मू-कश्मीर Open Merit आयु सीमा 32 से 37 तक बढ़ाने की मांग तेज
FWFAROOQ WANI
Dec 07, 2025 08:37:18
Srinagar,
Pressure mounts on Raj Bhavan to grant age relaxation to job aspirants in Jammu and Kashmir. There are growing protests in J&K by the aspirants under the open merit category, demanding that the current upper age limit be raised from 32 to 37. 'The demand is genuine and justified, especially because J&K continues to be the only Union Territory with such a low upper age limit of 32 years for open merit candidates. Many aspirants have lost crucial years of preparation due to circumstances beyond their control, and justice must be delivered before the examination,' said Jammu & Kashmir Students Association (JKSA) national convenor Nasir Khuehamir. Education minister Sakina itoo also said that the file has been sent to Raj Bhavan for approval. File was returned the same day, 2nd Dec, 2025, with a query whether it is logistically possible to conduct exam on 7th Dec, by incorporating modifications in eligibility criteria at such a belated stage.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma1
Dec 07, 2025 14:17:37
Jaipur, Rajasthan:मेटल फैक्ट्री के मजदूरों को 15-15 लाख दिलाने के लिए पैदल मार्च प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास से मेटल फैक्ट्री तक किया पैदल मार्च पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज अपने निवास से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन रोड स्थित मेटल फैक्ट्री पहुंचे खाचरियावास के साथ विधायक अमीन कागजी ,कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज,गंगा देवी,सुमित शर्मा,राजकुमार शर्मा,रोहिताश सिंह, योगिता शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस में शामिल हुए खाचरियावास ने कहा कि मेटल फैक्ट्री के मामले में बड़ा घोटाला हुआ है 1558 मजदूरों के सामने और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट है जो मजदूर रिटायर्ड हो गए उनके सामने भी रोजी-रोटी का संकट है खाचरियावास ने कहा जब तक राज्य सरकार मेटल फैक्ट्री के 1558 मजदूरों को 15-15 लाख रुपए नहीं देगी तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा!
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 07, 2025 14:17:23
Kawardha, Chhattisgarh:स्लग भूमिपूजन कवर्धा, एंकर कवर्धा शहर के विकास को नई ऊँचाई देते हुए प्रदेश उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज 10 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बहुप्रतिक्षित राजनांदगांव बायपास (पिलारी नहर) से नवीन बाजार तक गौरव पथ निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गौरव पथ केवल एक सड़क नहीं, बल्कि कवर्धा शहर के भविष्य को गति देने वाला विकास का मार्ग है। लोहारा रोड बायपास से नवीन बाजार तक बनने वाला यह मार्ग शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा, व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाएगा और शहर की सुंदरता को नई चमक देगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पाण्डेय के प्रयासों से कवर्धा को मिली यह सौगात आने वाले वर्षों में शहर के समग्र विकास की सबसे मजबूत नींव साबित होगी। यह परियोजना कवर्धा को एक विकसित, सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 07, 2025 14:15:50
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा में दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद में अचानक गोलीबारी के कारण तमाशबीन युवक के सीने में गोली लग गया। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। घटना चंडी थाना क्षेत्र दररिया बिगहा गांव की है। जख्मी लालबाबू यादव का पुत्र रज्जू यादव है। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया। घायल युवक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। जिसके बाद यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के संबंध में ज़ख़्मी युवक के चाचा दशरथ प्रसाद ने बताया कि गांव के ही दो भाई जालंधर और नीतीश के बीच गांव के दालान पर पैसा लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और युवक वहीं खड़ा होकर तमाशा देख रहा था। उसी दौरान रणधीर ने नीतीश पर गोली चलाया तो वह नीचे झुककर किसी तरह बच गया लेकिन गोली तमाशा देख रहे युवक रज्जू यादव को जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 07, 2025 14:15:35
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के रामपुरा के पास नागरला नर्मदा नहर की घटना में अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपति नर्मदा नहर में गिरी। 30 वर्षीय महिला की मौत। पति और 18 वर्ष की बेटी गंभीर ICU में भर्ती। मृतक महिला का नाम ज्योति यादव। पिता पुरुषोत्तम यादव एवं बेटी गंभीर उपचारत। दंपति गोगावां थाना क्षेत्र के ठीबगांव निवासी। बताया जाता है रामपुरा और ठीबगांव के बीच नर्मदा की नहर में असंतुलित होकर एक बाइक के गिरने से बाइक सवार महिला मां की मौत हो वही पिता और दो साल की मासूम बच्ची को ग्रामीणों ने बहादुरी से फिलहाल बचा लिया। बाइक सवार गोपालपुरा से पगड़ी रस्म से अपने गांव ठीबगांव दंपत्ति परिवार लौट रहा था। इस दौरान इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर में असंतुलित होकर बाइक गिर गई थी। बाइक पर सवार पिता, माँ और दो साल की मासूम नहर में बहने लगे, इस दौरान आसपास के खेतों में मिर्च तोड़ रहे मजदूर और किसान तुरंत पानी में कूदे और पिता पुरुषोत्तम यादव और बच्ची को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। हलाकि हादसे में 30 वर्षीय मां ज्योति यादव की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पिता, पुत्री दोनों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया। बच्ची की स्थिति नाजुक होने पर इंदौर रिफर किया गया है। वहीं पिता का इलाज ICU में जारी है। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना ग्राम रामपुरा और ठीबगांव के बीच की नर्मदा नहर की बताई जा रही है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ अनुपम अत्रे ने बताया की बच्ची की हालत नाजुक है। इंदौर रैफर किया गया है। वही गंभीर पिता का भी ICU में उपचार चल रहा है। डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं। मृतक महिला के ससुराल ने बताया की बेटा बहु और मासूम बच्ची गोपालपुरा में रिश्तेदारी में पगडी में गये थे। लौटने के दौरान बाइक नहर में गिरी। बहु की मौत हो गई।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 07, 2025 14:04:33
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा दो बाइको में भिड़ंत दुर्घटना में दो युवक घायल, झालावाड रेफर रामगंजमंडी में चेचट-मोड़क सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत के दो युवक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय पहुँचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झालावाड रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार धायपुरा निवासी लखन व शिवपुरी निवासी प्रमोद आदिवासी खेड़ली से सफाई कार्य कर धायपुरा मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप की ओर आई बाइक से टकरा गए। जिससे बाइक सवार लखन व प्रमोद दोनों घायल हो गए। प्रमोद के मुंह पर ज्यादा चोट आई है। वही लखन के मामूली चोटें आई है।
76
comment0
Report
Advertisement
Back to top