Back
सपा विधायक ने कांवड़ियों पर की भव्य पुष्पवर्षा, हर हर महादेव के जयकारे!
AMAnkit Mittal
FollowJul 20, 2025 01:31:59
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
सपा विधायक की पुष्पवर्षा
DATE =20-07-2025
एंकर =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है उत्तर भारत भगवा रंग से रंगा हुआ है शिव भक्त कांवड़िये बम बम के जयघोष के साथ अपने गंतव्य की और बढ़ रहे है हर कोई शिवभक्तो की सेवा और स्वागत मेँ खड़ा दिखाई दे रहा है.भाजपा से लेकर समाजवादी पार्टी भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रही हैं. इसी क्रम मेँ समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक समाजवादी लोगो के साथ शिव चौक पर पहुँचे और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की.विधायक हर हर महादेव के नारे लगाते रहे और कांवड़ियों पर पुष्प बरसाते रहे.विधायक ने कांवड़ियों को खाद्यय वस्तुए भी बाटी.विधायक पंकज मलिक ने बताया की मुज़फ्फरनगर की इस पवित्र धरती पर जो हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कांवड़िये चले है हम जिया चौधरी के नेतृत्व मेँ भोले भक्तो का ह्रदय की गहराइयों से स्वागत कर रहे है बार बार जयकारा लगा रहे है बोल शंकर भगवान की जय हो. सभी लाते है कांवड़ जो भगवान मेँ आस्था रखता है उन सभी को कांवड़ लानी चाहिये भारतीय जनता पार्टी कर लोगो को संकल्प लेना चाहिये की ज़ब वे अगले वर्ष वो कांवड़ लेकर आये तो वो नौकरी पर जाये उन्हें रोजगार हांसिल हो बोल शंकर भगवान की जय.
बाइट =पंकज मलिक (सपा विधायक )
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर थाना क्षेत्र में दशरथ उर्फ पिंटू उम्र करीब 38 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत की मेड पर बबूल के पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर sdm मोठ पहुंचे पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया पुलिस ने शव को पेड़ से उतार फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना से संबंधित साक्ष्य संकलित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पर जनों के अनुसार मृतक शादी को लेकर मानसिक तनाव में रहता था
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 20, 2025 07:35:49Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद
मॉल में चल रहे क्लब में एंट्री को लेकर जमकर हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉल की सीढ़ियों पर डंडे से पीटा जा रहा है।
पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित एंजल मॉल की घटना।
2
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 20, 2025 07:35:36Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- वन विभाग के अमले के साथ हुई मारपीट
- दो डिप्टी डेंजर और तीन वन रक्षक को आई चोट
- मारपीट करने का वीडियो वायरल
- अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया लाठी डंडों से हमला
- वन विभाग के अमले ने मारपीट की सूचना थाने को दी
- वन भूमि में अतिक्रमण कर हल बैल से जुताई कर खेती करने की तैयारी की गई थी
- ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत बिहरिया गांव का मामला
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 20, 2025 07:35:30Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है। थाना देहात पुलिस ने नाबालिग़ बच्चियों की तस्करी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और एएसपी आयुष गुप्ता के निर्देशन में ये बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल 15 जुलाई को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग़ बेटी को पड़ोस के कुछ लोग बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली। आरोपियों ने बच्ची को 80 हज़ार रुपये में दमोह जिले में बेचने की तैयारी कर ली थी और उसे दमोह ज़िले में खरीदार को सौंपने की कोशिश की जा रही थी। देहात पुलिस ने तुरंत दबिश दी और पति पत्नी अम्मीबाई और तिरथी यादव को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। दोनों की उम्र 21 वर्ष है और ये छिंदवाड़ा व दमोह के निवासी हैं। इन पर आईपीसी की धारा 363, 366, 370, 34 और पॉक्सो एक्ट की धारा 17/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बाइट - जी एस राजपूत,थाना प्रभारी देहात छिंदवाड़ा
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 20, 2025 07:35:23Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन ,पाली
इनफॉर्मर,सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
हाल ही लाखों रुपए की लागत पड़ासला खुर्द गांव के नदी बना टूटा पुल,
ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
मारवाड़ के निकट पडासला खुर्द गांव में हाल ही में लाखों रुपए की लागत से नदी पर बने पुल टूट जाने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
नदी पर बने पुल के टूट जाने पर अन्य गांवों को जोड़ने जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया वही अन्य गांवो से संपर्क टूट गया, स्थानीय ग्राम वासियों ने पुल पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इन ग्रामीणों ने बताया कि पुल में पूर्व में दरारें आने पर प्रशासन को सतर्क भी किया था लेकिन इसकी और किसी ने ध्यान नहीं दिया
तेज बरसात और पानी के तेज-बहाव के चलते पडासला गांव में नदी पर बने इस पुल के टूट कर बह जाने से रामपुरा खेरवा और पाली एवं मारवाड़ जंक्शन जाने वाले सड़क मार्ग पूर्णतया बंद हो गया और गांव का संपर्क टूट चुका
स्थानीय ग्रामीणों ने आज जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की
बाइट
ग्रामवासी
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 20, 2025 07:35:17Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित सोमवंशी कॉलोनी में एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गजेंद्र चौधरी पुत्र गुलाब चोधरी निवासी सोमवंशी कॉलोनी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से बेरोजगारी और मानसिक परेशानी से जूझ रहा था.
इस मामले में जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर कबूल सिंह ने जानकारी दी. कि युवक ने शनिवार शाम करीब 7 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की. परिवार के लोगों ने जब गजेंद्र को कमरे में लटका देखा. तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव और बेरोजगारी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. लेकिन मामले की गहराई से जांच की जा रही है. परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
बाइट___कबुल सिंह.,, सब इंस्पेक्टर NEB थाना
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 20, 2025 07:34:51Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार तक ने बाइक में टक्कर मार दी है और बाइक को 100 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया जिससे बाइक में सवार दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है दोनों मृतक सगे भाई बहन हैं तो वहीं पिता की हालत गंभीर भी हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है तो वहीं दो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया है। और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दे की घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की कनवारा बाईपास की है जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। और बाइक को घसीटते हुए 100 मीटर तक चला गया लोगों के शोर मचाने पर बाइक ट्रैक को रोका अचानक हुई इस भीषण दुर्घटना से बाइक में सवार दो बच्चे शिवा और प्रियंका जिनकी उम्र क्रमशः 4 और 6 वर्ष बताई जा रही है की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं पिता की गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है तो वहीं दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई और हंगामा करने लगी।
बाइट - प्रत्यक्ष दर्शी
बाइट - स्थानीय
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 20, 2025 07:34:45Jaunpur, Uttar Pradesh:
छह महीने से वेतन नहीं मिलने पर बिजली विभाग के निविदा कर्मचारी भूखमरी के कगार पर, एमएलसी से लगाई गुहार
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। बिजली विभाग में कार्यरत निविदा कर्मचारी बीते छह महीनों से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी और भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा को लेकर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बकाया वेतन दिलाने की मांग की।
कर्मचारियों का कहना है कि वे बीते 20 वर्षों से विभाग में कार्यरत हैं, लेकिन फरवरी 2025 के बाद से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की गई तो उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि ऊपर से हटाने का आदेश आ चुका है। इसके बावजूद उनसे नियमित रूप से काम लिया जाता रहा, लेकिन अब उन्हें काम से भी रोका जा रहा है।
शिकायत है कि शासन ने शहरी क्षेत्र में 133 कर्मचारियों की नियुक्ति का आदेश दिया है, लेकिन विभाग केवल 120 कर्मचारियों से कार्य करवा रहा है और शेष के नाम पर भी वेतन की मांग कर रहा है।
निविदा कर्मचारी अजय प्रकाश यादव ने बताया कि नई कंपनी "ग्लोबल टेक" के आने के बाद 50 से 60 कर्मचारियों को बिना सूचना व नोटिस के हटा दिया गया। कई ऐसे कर्मचारी हैं जिनके नाम लिस्ट में होने के बावजूद वेतन नहीं दिया जा रहा है। विभाग के जेई व एसडीओ उनसे नियमित रूप से काम ले रहे हैं और रिपोर्ट भी कंपनी को भेजते हैं, लेकिन कंपनी वेतन देने से कतरा रही है।
उन्होंने बताया कि आर्थिक संकट इतना गहरा गया है कि अब बच्चों का स्कूल में दाखिला तक नहीं हो पा रहा। कई बार तो उन्हें उधारी और लोगों की मदद से गुजारा करना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में 50 से अधिक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।
इस संबंध में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही डीएम और एक्सईएन से वार्ता कर बकाया वेतन दिलाने का प्रयास करेंगे।
बाईट बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी
बाईट पीड़ित कर्मचारी
बाईट पीड़ित कर्मचारी
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 20, 2025 07:33:47Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
चलती हुई बाइक में लगी अचानक आग,
लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाइक में लगी आग पर पाया काबू
बाल्टी से पानी डालकर बुझाई आग
गुडीगुड़ा नाका अवाडपुरा रोड की घटना
कम्पू थाना क्षेत्र का मामला
2
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 20, 2025 07:33:39Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - बोलबम के नारों से गूंज उठा आम्रेश्वर धाम।
एंकर - खूँटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में आज पवित्र श्रावणी माह के दूसरे रविवार को परिसर बोल-बम के नारों से गूंज उठा। आज रविवार छुट्टी दिन होने के कारण लोग अपने परिवार व सगे सम्बन्धी के साथ भोलेनाथ का दर्शन करने व जलाभिषेक करने के लिए दूर दूर से बाबा आम्रेश्वर धाम में स्वयंभू महादेव की पूजा करने व जलाभिषेक करने पहुंचे। जहाँ ब्रह्म मुहुर्त से ही भीड़ उमड़ पड़ी है।
बाईट - श्रद्धालु।
बाईट - श्रद्धालु।
बाईट - श्रद्धालु।
बाईट - सेवादाता वोलेंटियर ।
वाक् थ्रू -ब्रजेश कुमार जी मिडिया खूँटी।
0
Share
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 20, 2025 07:33:32Jamui, Bihar:
जमुई (चकाई)। बाबा धाम से जल अर्पण कर लौट रहे कांवरियों के शिविर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब खाना बनाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया। घटना चकाई प्रखंड कार्यालय परिसर में बनी कांवरियों की अस्थायी रुकने की व्यवस्था में घटी, जहाँ करीब 20 कांवरिये भोजन बना रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी कांवरिये सामूहिक रूप से भोजन पका रहे थे कि तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। प्रेशर कुकर के फटने से पश्चिमी चंपारण जिले के कांवरिया दिनेश बैठा घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद अन्य कांवरिये भी दहशत में आ गए, हालाँकि गनीमत रही कि कोई अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ।
घटना के बाद मौके पर ही स्थापित स्वास्थ्य शिविर में घायल कांवरिया का इलाज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार दिनेश बैठा की हालत अब खतरे से बाहर है।
घायल कांवरिया दिनेश बैठा ने बताया,
"हम लोग पश्चिमी चंपारण से बाबा धाम जल अर्पण करने आए थे। जल अर्पण के बाद 20 कांवरियों का जत्था चकाई प्रखंड कार्यालय में बने शिविर में ठहरा था। खाना बनाते वक्त कुकर अचानक फट गया जिससे मैं घायल हो गया। बाकी सभी साथी बाल-बाल बच गए। हम लोग अब राजगीर घूमने जाएंगे और फिर घर लौटेंगे।"
शिविर में मौजूद लोगों ने बताया कि यदि धमाका थोड़ा और तेज होता या ज्यादा लोग पास होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और बाकी कांवरियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
बाइट....दिनेश बैठा, घायल कांवरिया
0
Share
Report
MTMadesh Tiwari
FollowJul 20, 2025 07:33:26Gopalganj, Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/20.07.2025
FROM :MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:2007_ZBJ_GOP_UDGHATAN_R
ANCHOR:- गोपालगंज के भोरे प्रखंड में यूपी सीमावर्ती इलाका में अपराध नियंत्रण को लेकर जगतौली ओपी का उद्घाटन किया गया हैओपी में 4 पंचायतों के लोग अपना शिकायत दर्ज करा सकेंगे ,
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने भोरे प्रखंड में नवनिर्मित जगतौली ओपी (आउटपोस्ट) का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही जगतौली ओपी औपचारिक रूप से अस्तित्व में आ गया है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
एसपी अवधेश दीक्षित ने उद्घाटन समारोह में बताया कि जगतौली ओपी की स्थापना से इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में पुलिस की पहुंच बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि यह नई इकाई स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मीरगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को जगतौली ओपी का प्रभारी बनाया गया है।
बाइट-अवधेश दीक्षित, एसपी,गोपालगंज
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 20, 2025 07:33:07Bhilwara, Rajasthan:
\BKGR\B
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
अग्निवीर ट्रेनिंग पूरी करके लवराज योगी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
आसींद । (भारतीय थल सेना) पैरा कमाण्डो लवनाथ योगी पिता सुख नाथ ने 9 माह की ट्रेनिंग पूर्ण कर जन्मभूमि देवनगरी आसीन्द में पधारने पर गांव सहित नगर के लोगों ने विशाल जुलूस एवं भव्य स्वागत में शामिल होकर लवनाथ का जगह-जगह गर्म जोशी से स्वागत किया।
जुलूस बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ जो गांधी चौक बड़ा मंदिर चौराहा पंचायत समिति से होते हुए सम्मान कार्यक्रम स्थल पैतृक गांव बलेव (गोपालपुरा) पहुंची । पैरा कमाण्डो लवनाथ योगी ने रविवार को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपने गांव लौटने तो दर्जनों ग्रामीण युवकों ने पहुंचकर गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर अगवानी की। लवनाथ कि बचपन से ही उसका इच्छा फौज में जाने की थी। फिजिकल ट्रेनर (एक्स आर्मी) निर्मल सिंह शेखावत ने बताया कि लवनाथ के विशाल जुलूस को देखकर पढ़ाई कर रहे छात्रों में भी उत्साह देखा जा रहा था। उसके घर पहुंचते ही मां, बड़े श और बहन आंखों से खुशी के आंसू टपक पड़े। उन्होंने लवनाथ के माथ पर टीका लगा व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 20, 2025 07:32:58Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल बाइट
भक्ति और जुनून का अनूठा उदाहरण दिया अलवर ग्रामीण के बंबोली गांव की युवाओं ने.
जानकारी के अनुसार अलवर शहर के उद्योग नगर के पास बंबोली गांव के 75 कावड़ियों ने जुनून और भक्ति का अनूठा उदाहरण पेश किया. इसमें ज्यादातर युवा है. इन्होंने गंगोत्री (उत्तराखंड) से डाक कावड़ में गंगाजल लेकर रामेश्वर महादेव (तमिलनाडु) जा रहे हैं. कावड़ियों की टीम करीब 3200 किलोमीटर दूरी तय कर 23 जुलाई को रामेश्वरम पहुंचेगी. देश में यह अब तक की सबसे लंबी दूरी की डाक कावड़ बताई जा रही है.
इन कावड़ियों ने गंगोत्री से 6 जुलाई को गंगाजल लेकर नंगे पैर भगवा वस्त्र पहनकर यात्रा की शुरुआत की. 23 जुलाई को रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग पर गंगाजल चढ़ाएंगे.
__सबसे पहले 11 कावड़ी है गंगोत्री से हरिद्वार तक गंगाजल लेकर आए. क्योंकि सभी 75 कावड़ियों को वाहनों के साथ गंगोत्री जाने की उत्तराखंड सरकार ने अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद हरिद्वार से कावड़ में गंगाजल लेकर दौड़कर रवाना हुए.
विशेष__ग्रुप के जरिए तय कर रहे है. सफर__दौड़ने के लिए 5_5 युवाओं का ग्रुप बना हुआ है. जो अपनी बारी आने पर कावड़ को दौड़कर आगे ले जाता है. प्रत्येक ग्रुप करीब 1 घंटे तक कावड़ को लेकर दौड़ता है उसके बाद दूसरे ग्रुप का नंबर आता है. ग्रुप में शामिल कॉमेडीयों का कहना है कि इस पूरी यात्रा में करीब 15 लख रुपए खर्च होने की संभावना है.
__कावड़ियों की यह टीम उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा ,राजस्थान, मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश ,कर्नाटक से होती हुई तमिलनाडु पहुंचेगी.
टीम में शामिल पटवारी गजानन चौधरी ने बेंगलुरु से निकलने के दौरान ZEE Media को बताया कि हम प्रतिदिन 230 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. डाक कावड़ 24 घंटे चल रही है. 1 मिनट के लिए भी किसी स्थान पर नहीं ठहरती. इसमें तीन बड़े वाहन और पांच बाइक शामिल है. जिनका उपयोग जरूरत पड़ने पर कावड़ लाने के लिए किया जा रहा है.
बाइट__गजानंद पटवारी,डाक कावड़िया
बाइट__जी मीडिया के लिए गजानन पटवारी तमिलनाडु के रायपुर से
0
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 20, 2025 07:32:34Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन ने गुस्से में बाइक को पटका ;इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़े बाइक से गाड़ी निकालने में हुई परेशानी तो भड़के सीएसवीडियो वायरल
छपरा के सदर अस्पताल परिसर में एक बार फिर सिविल सर्जन सागर दुलाल सिंह अपने व्यवहार को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गुस्से में आकर सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों को एक-एक कर धक्का देते हुए जमीन पर गिराते नजर आ रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल परिसर के मातृ-शिशु अस्पताल इमरजेंसी वार्ड के सामने का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार के शाम को सिविल सर्जन सागर दुलाल सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान अस्पताल परिसर में इमरजेंसी के सामने खड़ी दोपहिया वाहनों और एक एंबुलेंस के बीच उनकी गाड़ी फंस गई। रास्ता जाम होने से नाराज सिविल सर्जन अपनी गाड़ी से उतरे और गुस्से में आकर वहां खड़ी बाइकों को एक-एक कर धक्का दे कर गिरा दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सिविल सर्जन बिना कुछ कहे गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों में सिविल सर्जन के इस व्यवहार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। कुछ लोग इसे एक जिम्मेदार पदाधिकारी द्वारा अनुचित आचरण बता रहे हैं, तो कुछ इसे अस्पताल परिसर में बेतरतीब पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधक नव ने इस संबंध में कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इमरजेंसी के सामने मरीजों के परिजन अक्सर बेतरतीब तरीके से बाइक खड़ी कर देते हैं, जिससे रास्ता जाम की स्थिति बन जाती है।
BYTE_प्रत्यक्षदर्शी
0
Share
Report