Back
सोनभद्र पुलिस ने शराब माफियाओं का बड़ा नेटवर्क किया बेनकाब!
ADArvind Dubey
FollowJul 20, 2025 13:05:59
Lucknow, Uttar Pradesh
ANCHOR: यूपी के सोनभद्र जनपद में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। 240 पेटियों में भरी अंग्रेजी शराब, कीमत करीब 18 लाख रुपये एक कंटेनर ट्रक में छिपाकर बिहार भेजी जा रही थी। लेकिन सोनभद्र पुलिस की पैनी नज़र से पूरा खेल धराशायी हो गया। मामला पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा रनटोला मुख्य मार्ग का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कंटेनर को घेरकर तलाशी ली और गुप्त चैंबर से जब्त की गई भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। इस तस्करी में शामिल दो अभियुक्त राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि नेटवर्क के सूत्र गुजरात और पंजाब से जुड़े हुए हैं। बड़ी बात ये है कि आरोपी शराब को पंजाब से लादकर बिहार के पटना ले जा रहे थे।
VO: सुनसान सड़क, कंटेनर ट्रक और अंदर छिपी एक संगठित तस्करी की साजिश मौका था सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा रनटोला मुख्य मार्ग का, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कन्टेनर ट्रक में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना पिपरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक नंबर GJ 07 TU 4992 को रोका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो अंदर बने गुप्त चैंबर से 240 पेटियों में भरी 2153 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, पुलिस ने मौके से 50 हज़ार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और 35 लाख की अनुमानित कीमत वाला कन्टेनर ट्रक भी जब्त किया गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हुई रामदयाल पुत्र सदराम और राजूराम पुत्र वरसीन्गा राम, दोनों निवासी बाड़मेर, राजस्थान के हैं।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब पंजाब के एक होटल के पास से लोड की गई थी और उसे बिहार के पटना पहुंचाना था। गाड़ी मालिक लगातार फोन पर संपर्क में था और पटना पहुंचने पर डिलीवरी लोकेशन बताई जाती। पुलिस ने इस तस्करी नेटवर्क के दो और नामचीन लोगों को फरार घोषित किया है गुजरात निवासी वाहन स्वामी कान्तिभाई और बाड़मेर निवासी दिनेश उर्फ़ अरविंद।
इनकी तलाश में पुलिस की दबिश लगातार जारी है। साफ है कि सोनभद्र की पुलिस अब तस्करी के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
बड़ी बात यह है कि यह नेटवर्क सिर्फ राज्य नहीं, बल्कि पंजाब, राजस्थान, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों से जुड़ा हुआ है।
पुलिस को अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड और सप्लाई चेन पर बड़ी कार्रवाई करनी बाकी है।
VO: वहीं इस मामले को लेकर सीओ पिपरी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कंटेनर जो पंजाब से चलकर सोनभद्र के रास्ते पटना जा रहा उसमें अवैध अंग्रेजी शराब में लेजाया जा रहा। जिसपर थाना प्रभारी पिपरी व रेणुकूट चौकी इंचार्ज द्वारा घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान देखा गया कि कंटेनर के पीछे खाली स्थान में एक अलग बॉक्स बनाकर 240 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 18 लाख के आस - पास आंकी गई। पूछ - ताछ में मालूम हुआ कि गुजरात के नंबर प्लेट लगी गाड़ी को पंजाब से बिहार पटना भेजा जा रहा था। शराब लेकर जाने वाले लोगों को पटना पहुंचने के बाद आगे की लोकेशन दिए जाने की बात सामने आई। सीओ ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि होने वाले चुनाव के मद्देनजर ऐसे मामलों पर पुलिस की टीम लगातार सक्रिय होकर काम कर रही वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए नगद भी बरामद हुआ है साथ ही मामले में गाड़ी मालिक व एक अन्य को वांछित आरोपी भी बनाया गया है।
Byte - अमित कुमार सीओ पिपरी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement