Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna485005

सामाजिक नेता महेश शर्मा की कार में आग, क्या है पीछे की कहानी?

SLSanjay Lohani
Jul 20, 2025 13:34:47
Satna, Madhya Pradesh
सतना। जिले के उंचेहरा नगर में वार्ड क्रमांक 4 में स्थित वरिष्‍ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद महेश शर्मा के घर में शनिवार रविवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने बड़ी हिमाकत दिखाते हुए बाउंड्री कूदकर उनके परिसर में खड़ी चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। इसी का फायदा उठाकर बदमाश बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर घुसे और वाहन क्रमांक एमपी-04 वाईसी-5627 पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। आग की लपटें तेज़ी से उठीं, जिससे गाड़ी का सायरन बजने लगा और घर के लोग जग गए। आनन फानन आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आधी कार जल चुकी थी। गनीमत रही कि आग सिर्फ वाहन तक ही सीमित रही और घर या अन्य किसी जनहानि की खबर नहीं है। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिस पर उंचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पूर्व पार्षद महेश शर्मा का नगर में सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी रंजिश का परिणाम हो सकती है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top