Back
सिद्धार्थनगर: पुजारी की गोली लगने से मौत, आत्महत्या का संदेह!
SASALMAN AMIR
FollowJul 19, 2025 17:30:27
Naugarh, Uttar Pradesh
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-19-07-2025
एंकर,,, सिद्धार्थ नगर जिले में मंदिर के पुजारी की गोली लगने से हुई मौत से सनसनी फैल गई। घटना के समय पुजारी बाबा सरयू दास कमरे में अकेले थे और कमरा अंदर से बंद था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोहे का दरवाजा तोड़ कर पुजारी के शव को बाहर निकाला। प्राथमिक जाँच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस ने मौके से 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। जिससे पुजारी के कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
घटना शिव नगर डेढ़ई थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में स्थित बागेश्वरी धाम मंदिर की है। आज दोपहर बाद मंदिर परिसर में उसे वक्त कोहराम मच गया जब मंदिर के पुजारी बाबा सरयू दास के बंद कमरे से गोली चलने की आवाज उनके सेवादार ने सुनी। मंदिर में मौजूद सेवादारो ने बताया कि बाबा कमरे में सो रहे थे और उनका सेवादार बाहर चाय बना रहा था। इसी बीच उसने कमरे में गोली चलने की आवाज सुनी तो वह भाग कर कमरे तक पहुंचा लेकिन लोहे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों और थाने को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जब बाबा के कमरे का लोहे का दरवाजा तोड़ा तो बाबा का शव खून में लतपत फर्श पर पड़ा था और उनके कनपटी पर गोली लगी थी और बगल में 315 बोर का कट्टा पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंदिर के सेवादारों ने बताया कि करीब 7 वर्ष पहले बाबा सरयू दास धौरहरा गांव में आए थे और यहां उन्होंने इस मंदिर की स्थापना की थी। तभी से वह लगातार यहीं पर रह रहे थे। सेवादारों ने बताया कि बाबा इधर काफी दिनों से परेशान थे पूछने पर वह परेशानी की वजह नहीं बताते थे बस कहते थे कि उन्हें यहां से जाना है। बाबा ने खुद को गोली क्यों मारी यह उनके भी समझ मे नही आ रहा है।
बाईट,, 1,, सेवादार
बाईट,, 2,, सेवादार
इस घटना को लेकर सीओ इटवा शुभेन्दु सिंह ने बताया कि बाबा के कमरे में गोली चलने की आवाज की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसने बाबा के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस हर बिंदुओं को जहन में रखकर तफ्तीश कर रही है ।
बाईट,, 3,, शुभेन्दु सिंह ,, सीओ इटवा
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग में हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए एंजियोग्राफी एनजीओप्लास्टि एवं पेसमेकर लगाने की सुविधा की शुरुआत सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। आयुष्मान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्ड धारक ले सकेंगे निशुल्क सुविधा का लाभ। अस्पताल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कार्डियोलॉजी की चिकित्सा से संबंधित पूर्वांचल में प्रथम उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त सिर्फ महाराजगंज जनपद नहीं बल्कि कुशीनगर सिद्धार्थ नगर देवरिया बलरामपुर बस्ती सिद्धार्थ नगर एवं पड़ोसी देश नेपाल के लोगों के अब महानगरों की तरफ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी किफायती दर में यहां बेहतर इलाज मिलेगा।
2
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:03:26Chhattisgarh:
लोकेशन - बलौदाबाजार
स्लग - हत्यारा गिरफ्तार
एंकर - बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र मे दो दिन पूर्व बोइरडीह मे बकरी चराने गए राजू यादव कि रक्त रंजीत शव समोदा नहर के पास मिला था पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले का खुलासा किया गया।पुरानी रंजिश पर से आरोपी द्वारा लोहे के भालानुमा हथियार से सिर में वारकर मृतक राजू यादव की हत्या कर दी गई थी।
मृतक राजू यादव बकरी भैस चराने के लिये गया था रात्रि तक वापस नहीं आने पर परिवार वालो ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने जाँच प्रारंभ किया तथा मृतक के परिजनों तथा ग्रामवासियों से भी विस्तृत पूछताछ कि इसी बीच सूचना मिली की मृतक का ग्राम के ही आरोपी तोरण कुर्रे से वाद विवाद हुआ था, जिस पर आरोपी तोरण कुर्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें घटना के संबंध में यह पता चला कि कुछ साल पूर्व मृतक राजू यादव द्वारा आरोपी तोरण कुर्रे के खेत को जानवरों द्वारा चरा दिया गया था, जिस पर आरोपी द्वारा मना करने पर मृतक द्वारा आरोपी से मारपीट किया गया था, जिस बात से आरोपी मृतक से रंजिश रखता था। साथ ही घटना के दिन आरोपी मृतक राजू यादव को समोदा नहर नाली के ऊपर भालानुमा लोहे की राड से प्राण घातक वार करते हुए मृतक कि हत्या कर दि ।
बाइट - अपूर्वा सिंह ( उप पुलिस अधीक्षक )
7
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 20, 2025 03:03:17Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में पिकअप बैन की चपेट में आने से जहां पत्नी की मौत हो गई वहीं पति भी घायल हो गया। घटना छोड़ाही थाना क्षेत्र के बखड्डा चौक के समीप की है । मृतक की पहचान छोड़ाही थाना क्षेत्र के बैंगा निवासी रामचंद्र पासवान की पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि रामचंद्र पासवान एवं आशा देवी दोनों बखड्डा चौक पर नाश्ते की दुकान चलाते हैं और वह दुकान खोलने के लिए जा रहे थे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप बैन ने जोरदार धक्का मारा जिससे आशा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट - रामचंद्र पासवान
0
Share
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 20, 2025 03:03:09Gumla, Jharkhand:
*गुमला की रागी क्रांति : दस दीदियों से शुरू हुई पहल बनी 3.5 करोड़ की ग्रामीण ब्रांड स्टोरी*
● *जोहार रागी मिशन ने बदली हजारों किसानों और महिलाओं की तक़दीर, बना आत्मनिर्भरता का राष्ट्रीय प्रतीक*
*गुमला।* झारखंड का गुमला जिला आज ग्रामीण नवाचार, महिला सशक्तिकरण और पारंपरिक कृषि उत्पादों के व्यवसायीकरण का राष्ट्रीय उदाहरण बन चुका है। महज दस दीदियों से वर्ष 2022 में शुरू हुआ जोहार रागी मिशन आज 35 हजार से अधिक किसानों और 514 महिला शेयरधारकों की जीविका का आधार और देशभर में ग्रामोदय से भारत उदय की सशक्त मिसाल बन गया है। इस मिशन का वार्षिक कारोबार 3.5 करोड़ रुपये को पार कर चुका है और यह सफलता केवल ग्रामीण महिलाओं के हाथों से संचालित एक आंदोलन के रूप में राष्ट्रीय मंचों पर पहचान बना रही है।
*एक दूरदर्शी प्रशासनिक सोच की शुरुआत, जो बनी एक जनांदोलन*
इस रागी मिशन की नींव तत्कालीन उपायुक्त सुशांत गौरव ने रखी थी, जिनकी प्रशासनिक दूरदृष्टि, नवाचार की समझ और ग्रामीणों के साथ गहरी संवेदनशीलता ने गुमला में पारंपरिक फसल मड़ुआ (रागी) को एक आधुनिक ब्रांड का रूप दे दिया। उनके नेतृत्व में मात्र 10 महिलाएं और 5000 किसान इस पहल से जुड़े और धीरे-धीरे यह प्रयास लगातार फैलता गया। बाद में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस पहल को और विस्तार देते हुए इसके बाजार ढांचे, प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग और ऑनलाइन ब्रांडिंग को सुदृढ़ किया। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) गुमला की टीम ने इसकी व्यावसायिक रणनीति, मार्केटिंग और आपूर्ति श्रृंखला को संबल प्रदान किया।
*514 महिला शेयरधारक, 35 हजार किसान, 3.5 करोड़ का टर्नओवर*
इस मिशन में अब तक 514 महिला शेयरधारक सक्रिय रूप से शामिल हैं और 35 हजार से अधिक किसान रागी की जैविक खेती से जुड़ चुके हैं। वर्ष 2024-25 के वित्तीय वर्ष में जोहार रागी ब्रांड ने 3.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है और इसकी उत्पाद श्रृंखला तथा बाजार पहुंच निरंतर विस्तृत हो रही है।
*स्वास्थ्य और स्वाद का संगम, पूरी तरह रसायनमुक्त उत्पाद*
जोहार रागी मिशन के सीईओ राहुल कुमार साहू बताते हैं कि सभी उत्पाद सौ फीसदी रागी से बने हैं जो न केवल स्वादिष्ट और पोषणयुक्त हैं बल्कि पूर्णतः रसायनमुक्त भी हैं। वर्तमान उत्पादों में शामिल हैं —रागी लड्डू, कुकीज, ठेकुआ, निमकी, मिक्चर, भुजिया, चिप्स, मसाला बुंदी और आटा। वहीं जल्द ही बाजार में उतरने वाले कुकीज के नए फ्लेवर हैं –चोकोफिल, मोरिंगा, बनाना, मैंगो, ऑरेंज, अलसी, जीरा और वेनिला। इसके अलावा चिप्स और मिक्चर के नए वेरायटी जैसे टोमैटो, चिल्ली, पेरिपेरी और खट्टा-मीठा लॉन्च की तैयारी में हैं। साथ ही रागी चुड़ा और नूडल्स पर भी कार्य प्रगति पर है।
*पोषण और पुनर्वास में रागी मिशन की भूमिका*
रागी मिशन अब स्वास्थ्य एवं पोषण मिशनों का भी हिस्सा बन चुका है। हिंडाल्को सीएसआर योजना के तहत घाघरा व विशुनपुर प्रखंडों में टीबी रोगियों को रागी लड्डू का नियमित सेवन कराया गया, जिससे 213 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुए। इस सफलता को देखते हुए इस योजना को अब पूरे जिले में लागू करने की दिशा में कार्य हो रहा है।
*दीदियों की सफलता बनी राज्यभर में प्रेरणा*
गुमला की महिलाएं अब झारखंड के अन्य जिलों में प्रशिक्षणदाता के रूप में जा रही हैं। आरबीआई झारखंड ने इस मिशन को पूरे राज्य में मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत किया है। यह पहल अब महिला उद्यमिता का नया अध्याय लिख रही है, जहां ग्रामीण दीदियों ने अपने परिश्रम और समर्पण से पूरे राज्य की महिलाओं को प्रेरणा दी है।
*ग्लोबल मंचों पर गूंजा गुमला का नाम*
बीआईटी मेसरा में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फूड केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी एंड प्रोसेस इंजीनियरिंग फॉर वेलनेस एंड हेल्थ में मिशन से जुड़ी कुंवारी बरवा ने भाग लिया और गुमला की सफलता को वैश्विक शोधकर्ताओं के सामने प्रस्तुत किया, जिसने देश-विदेश के विशेषज्ञों को प्रभावित किया।
*ऑनलाइन और शहरी बाजार में तेज़ी से विस्तार*
जोहार रागी मिशन के उत्पाद अब एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रागिमिशन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर उपलब्ध हैं। साथ ही रिलायंस स्मार्ट बाजार, रांची में हर बुधवार को इन उत्पादों की विशेष बिक्री होती है।
*मिलेट कैफे बना स्थानीय ब्रांडिंग का आकर्षण*
गुमला के जशपुर रोड स्टेडियम के समीप स्थित “मिलेट कैफे” इस मिशन का एक प्रमुख आउटलेट है। यहां पर रागी से बने लड्डू, कुकीज, मिक्चर सहित तमाम पैकेज्ड आईटम बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यही नहीं रागी आधारित समोसा, इडली, पीठा, पकौड़ी, आलू चॉप भी यहाँ परोसे जाते हैं। इन व्यंजनों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और स्थानीय ग्राहक इनका स्वाद लेने के लिए विशेष रूप से पहुंचते हैं।
*रागी मिशन को मिला राष्ट्रीय सम्मान, गुमला को मिली विशिष्ट पहचान*
गुमला की महिलाओं के श्रम, दीर्घदर्शी प्रशासनिक सोच और पारंपरिक कृषि नवाचार को मिलाकर जो रूप सामने आया है, वह अब राष्ट्रीय पहचान बन चुका है। यह मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित भी हो चुका है, जो इस बात का प्रमाण है कि एक छोटे जिले से उठी लहर देशभर में बदलाव की धारा बन सकती है।
*ग्रामोदय से भारत उदय की प्रेरक मिसाल*
गुमला का जोहार रागी मिशन केवल एक कृषि आधारित परियोजना नहीं, बल्कि यह प्रमाण है कि जब गांव की महिलाएं नेतृत्व करें, प्रशासनिक सोच और समर्थन उन्हें मिले और पारंपरिक संसाधनों को नवाचार से जोड़ा जाए तो कोई भी पिछड़ा क्षेत्र देश की आर्थिक और सामाजिक रीढ़ बन सकता है।
यह सफलता कहानी है संकल्प की, संघर्ष की, और उस नई क्रांति की जो ग्रामीण भारत के भविष्य को पुनर्परिभाषित कर रही है।
वाइट -
1 राहुल कुमार साहू
जोहार रागी मिशन के सीईओ
2 जोहार रागी मिशन महिला
3 जोहार रागी मिशन से जुड़ी महिला
4
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:02:41Chhattisgarh:
लोकेशन - बलौदाबाजार
स्लग - शराब कोचीया गिरफ्तार
एंकर - बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर थाना क्षेत्र मे सिद्ध बाबा रोड भाटापारा मे मुखबिर कि सुचना पर एक आदतन शराब बिक्री करने वाले को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, आरोपी प्रहलाद ध्रुव के पास देशी मसाला शराब बरामद किया गया । आरोपी अवैध रुप से शराब कि बिक्री करता था , जिसे आबकारी एक्ट तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। एस पी भावना गुप्ता के बलौदाबाजार जिले मे पदभार ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा समाधान सेल कि स्थापना की गयी है, जिस पर आम नागरिक आपराधिक गतिविधि, शिकायत , सुचना डे सकते है, जिसके चलते आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही की जाती है ।
बाइट - अमृत कुजूर ( उप पुलिस अधीक्षक )
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 20, 2025 03:02:32Saiki, Bihar:
स्लग/हत्या।
थाना सरसीवां पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर चार आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,
जमीन विवाद के चलते मृतिका के ही गोद लिये कलयुगी पुत्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की हत्या
मामले की मुख्य आरोपी भजनलाल कठौतिया ने अपनी पत्नि के साथ मिलकर मंझलीबाई को मारने के लिए
राजा कुर्रे से 40 हजार रूपये में हत्या करने का सौदा कर घटना को दिया अंजाम।
प्लास्टिक बोरी के धागे से बने गेरवा रस्सी से मृतिका की गला घोंटकर की गई थी हत्या ।
सभी आरोपीगण द्वारा मृतिका की हत्या कर अपराध को छिपाने के लिए दिया आत्म हत्या का रूप।
एंकर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा थाना क्षेत्र के पड़रीपाली गांव में 15 जुलाई को हुई वृद्ध महिला की संदिग्ध मौत अब हत्या में तब्दील हो गई है। शुरूआत में यह सामान्य मृत्यु मानी जा रही थी, लेकिन गले पर निशान देख हत्या की आशंका जताई गई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्य चौंकाने वाले हैं और पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है।
वी.ओ.: दरअसल, मृतका मंझली बाई की मौत के बाद पुलिस ने एहतियातन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रिपोर्ट में महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, और पुष्टि हुई कि उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी।
जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी। जांच में यह बात सामने आई कि गांव के ही चार लोगों – भजनलाल, उसकी पत्नी नोनी बाई, राजा कुर्रे और साजन दास – ने मिलकर मंझली बाई की हत्या की साजिश रची थी।
मृतका और आरोपियों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन मंझलीबाई पुलिस में शिकायत करती थी जिस कारण इसी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची गई।
भजनलाल और नोनी बाई ने राजा कुर्रे को 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी। राजा ने इस हत्या में साजन दास को भी शामिल किया और मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग सदमे में हैं।
बाइट/निमिषा पांडेय asp
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:02:26Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,,
धारदार तलवार लेकर सड़क पर आतंक मचा रहा था युवक,,,
बुडगहन बस स्टैंड पर राहगीरों को डरा-धमका रहा था आरोपी,,,
बलौदा पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर किया गिरफ्तार,,,
आरोपी बलवंत भार्गव, पूर्व में मारपीट के मामले में जा चुका है जेल,,,
तलाशी में मिली धारदार तलवार, मौके पर ही जब्त,,,
आरोपी पर 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज,,,
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,
बलौदा थाना क्षेत्र के बुडगहन का मामला,,,
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 20, 2025 03:02:20Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- इन दिनों धनबाद रेल प्रशासन मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो पर पैनी नजर रख रही है।कुल 17 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।धनबाद रेलवे स्टेशन से 12 किलो गांजा के साथ दो और कोडरमा स्टेशन से 5 किलो गांजा के साथ 1 तस्कर RPF, GRP ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।धनबाद स्टेशन में डिप्टी एसआरपी जे जी पी गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। डिप्टी एसआरपी रेल ने बताया कि रेल मार्ग से गांजा की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी।जिसे लेकर GRP और RPF नजर बनाए हुए है। रेल यात्रियों के बीच गांजा की तस्करी करनेवाले गिरोह के दो तस्कर धनबाद स्टेशन में 12 किलो गांजा के साथ कोडरमा में 5 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई धनबाद रेलवे स्टेशन पर वाराणसी -सारनाथ एक्सप्रेस में छापामारी कर की गई।छापेमारी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए ट्रेन के एस-10 कोच से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनकी तलाशी लेने पर उनके बैग से कुल 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1लाख 81 हजार रुपया अनुमानित मूल्य है। तस्करों के पास से गांजा के अलावा महंगे मोबाइल, कपड़े, एटीएम कार्ड और नकद भी बरामद किए गए है।गिरफ्तार तस्करों में मंटू कुमार और टुनटुन कुमार शामिल है दोनों रोहतास बिहार के निवासी है।इस गिरोह का तीसरा साथी देवराज चौहान कोडरमा जी आर पी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।तस्कर देवराज के पास से भी पांच केजी गांजा बरामद हुआ है।इससे पहले 21 जून और 16 जुलाई को 28 और 20 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।
बाइट -- जे जी पी गुप्ता(डिप्टी एसआरपी रेल,धनबाद) धनबाद
0
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 20, 2025 03:01:58Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में चंदवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने आज चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्मणी में चेकिंग अभियान लगातार रांची से पलामू की ओर जा रही दो वाहनों से करीब 150 किलोग्राम गांजा बरामद किया है । लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से अवैध गांजा के तस्कर गांजा की बड़ी खेप लातेहार होते बिहार ले जाने के फिराक में है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस की टीम ने चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी के पास से अपराधियों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया । जहाँ पुलिस ने एक वाहन से तीन बोरी और दूसरे वाहन से दो बारी में भरा गांजा पुलिस ने जब्त किया है यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है । वही पुलिस ने बताया कि बरामद की गई गांजा का बाजार मुल्य लगभग 70 लाख से ज्यादा हो सकता है। साथ ही पुलिस ने अवैध गांजा के कारोबार में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार गांजा तस्कर में अभिराज सिंह, ग्राम दुसौती, रायबरेली, थाना – महाराजगंज, जिला रायबरेली (यूपी), आर्यण सिंह, ग्राम दुसौती, रायबरेली, थाना – महाराजगंज, जिला रायबरेली (यूपी), निशांत उपाध्याय, ग्राम हाथियागढ़, थाना पुरानी बस्ती, जिला बस्ती (यूपी), प्रमोद कुमार, ग्राम लखनौरा, थाना पुरानी बस्ती, जिला बस्ती (यूपी), प्रदीप कुमार गौतम, ग्राम गणेशपुर, थाना चिनहट, जिला लखनऊ (यूपी) को गिरफ्तार का नाम शामिल है । वही पूरे मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के अवैध पाँच तस्कर सहित पाँच बोरा गांजा बरामद किया गया है बरामद गांजा के की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है ।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 20, 2025 03:01:50Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार झारखंड की लेडी सिंघम पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने धान की रोपाई की है । एसपी आवास परिसर में छोटा खेत मौजूद है, जिसमें एसपी रीष्मा रमेशन ने धान की रोपाई की है धान की रोपनी के दौरान एसपी ने अन्य महिलाओं के साथ पारंपरिक गीत भी गाया । आईपीएस रीष्मा रमेशन 2023 में पलामू एसपी के पद पर तैनात हुई थी । रीष्मा रमेशन केरल की रहने वाली हैं रीष्मा रमेशन तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी मानी जाती है । उनके नेतृत्व में पहली बार पलामू में नक्सल हिंसा मुक्त विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव हुआ है । शांतिपूर्वक लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव करवाने के लिए पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को चुनाव आयोग सम्मानित भी कर चुका है । पलामू एसपी आवास परिसर में मौजूद छोटे से खेत मे कई पारंपरिक खेती होती है । आवासीय परिसर में धान और गेंहू की पैदावार भी होती है । ऐसा पहली बार है कि किसी एसपी खुद धान की रोपनी की हो इस दौरान पारंपरिक गीत भी गाया । एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आवासीय परिसर में धान की रोपनी में उन्होंने सहयोग किया है । पलामू के इलाके में बारिश थमने के बाद धान की रोपाई शुरू हुई है । पिछले एक महीने से जारी बारिश के कारण कई इलाकों में धान की रोपनी शुरू नहीं हुई थी । धान का बिचड़ा तैयार होने के बाद सभी इलाकों में धानरोपनी की शुरुआत हुई है । पलामू में 2025 में 52000 हेक्टर में धान रोपनी का लक्ष्य रखा गया है ।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:01:07Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
शराब के लिए नहीं दिया पैसा, तो घर में घुसकर कर दी मारपीट!
थाना चांपा क्षेत्र के दो आदतन गुंडे गिरफ्तार आरोपी के शहर में निकाला गया जुलूस,,,
दोनों बदमाशों ने प्रार्थी से शराब पीने के लिए मांगे पैसे, इनकार करने पर घर में घुसकर किया हमला,,,
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लकड़ी का पटरा किया बरामद,,,
गिरफ्तार आरोपियों के नाम – गोपाल पाल उर्फ बड़ा बंगाली और शुभम पाल उर्फ छोटा बंगाली,,,
चांपा पुलिस ने चंद घंटों में की कार्रवाई, गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,
SP विजय पांडेय के सख्त निर्देश पर गुंडों की धरपकड़ जारी,,,
शहरभर में जुलूस निकालकर पुलिस ने दिया साफ संदेश – अब गुंडों की खैर नहीं अब,,,
दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:01:01Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
तीन साल से लापता नाबालिग बालिका को इंदौर से बरामद करने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,
साल 2022 में स्कूल के लिए निकली थी बच्ची — लेकिन फिर घर नहीं लौटी,,,
राजस्थान का आरोपी राजमल भील बहला-फुसलाकर ले गया था मासूम को,,,
POCSO एक्ट तहत् आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चला था मिशन,,,
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की टीम ने किया जबरदस्त काम — बच्ची को इंदौर से सकुशल छुड़ाया,,,
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:00:56Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
एसपी विजय पांडे ने 10 प्रभारी का किया तबादला,,,
जिले में काफी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे होने के कारण पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए किया गया तबादला,,
5 निरीक्षक 3 उप निरीक्षक 2 सहायक उप निरीक्षक किया तबादला,,,
मणिकांत पांडे को सिटी कोतवाली का बनाया गया थाना प्रभारी,,,
प्रवीण कुमार द्विवेदी को बनाया गया शिवरीनारायण थाना प्रभारी,,
भास्कर शर्मा को अकलतरा थाना प्रभारी बनाया गया,,,
2 निरीक्षक को यातायात शाखा में किया गया पदस्थ,,,
2 उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी को नैला और विनोद जटवार को जांजगीर कमल दास बनर्जी को जांजगीर थाना में किया गया पदस्थ,,
सहायक उप निरीक्षक जैन नंदन कुमार मार्बल को राहौद प्रभारी बनाया गया,,और रामप्रसाद बघेल को जांजगीर थाना में किया गया पदस्थ,,,
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 20, 2025 03:00:47Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा-- एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा ,तेज रफ्तार कार व स्कूटी की हुई जोरदार टक्कर ,अनबैलेंस होकर पलटी तेज रफ्तार कार, कार में सवार यात्रियों को आई हल्की चोटें , प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भेजा गया घर, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की घटना
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 03:00:23Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - आमने-सामने टकराई दो बाइक, पांच युवक गंभीर घायल
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थानांतर्गत सागवाड़ा नगर के मसानिया तालाब के पास बीती रात दो बाइक आमने - सामने टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार 5 युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बॉडी - मामले के अनुसार एक बाइक सवार आसपुर की ओर से सागवाड़ा की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरी बाइक सागवाड़ा से आसपुर की ओर तेज गति में जा रही थी। दोनों ही बाइकें तेज रफ्तार में थीं और सामने से सीधे टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और उस पर सवार पांचों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। सागवाड़ा अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report