Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banka813102

श्रावणी मेला 2025: बिहार में कांवरिया पथ की तैयारी तेज!

BSBIRENDRA SINHA
Jul 07, 2025 03:03:20
Banka, Bihar
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-7-7-25 Slug-:-  विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 अव महत 4दिन वचा है ।11जूलाई शुरु हो रहा श्रवाणी मेला।बांका जिला प्रशासन द्धारा कांवरिया पथ की तैयारी का युद्ध स्तर पर काम चल रहा ।खुद बांका डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा मोनेटरींग कर रहे है ।श्रावणी मेला शुरु होने पहले कांवरिया पथ मै शिवभक्तो जाना शुरु चुका है सैकडो की संख्या चलना शुरु हो चुका शिभक्त ।बोलबम का नरा गुजने का कांवरिया पथ मै  Vo-बतादु कि सुलतानगंज से देवघर तक कच्ची कांवरिया पथ 105किलोमीटर है जिसमै बांका जिले मै 55किलोमीटर पडता ।जो धौरी से दुम्मातक है ।इन 55किलोमीटर मै कई सरकारी धर्मशाला एव शौचालय पेयजल व सुरक्षा के लेकर पुलिस चौकी बनाया जा रहा है ।अवररखा मै पयटक विभाग द्धारा टेन्ट सिटि लगभग तैयार हो चुका है । Vo-  जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को बालू बिछाने एवं कच्ची कांवरिया पथ के शेष  कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।साथ ही, कांवरिया पथ पर स्थित धर्मशालाओं का भी निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया कि धर्मशालाओं में बचे हुए निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करें तथा सभी धर्मशाला में पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था  करना सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। Vo-लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को भी निर्देशित किया गया कि कांवरिया पथ में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सभी शौचालय को क्रियाशील एवं स्वच्छ रखा जाए।इसके अतिरिक्त, निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कुछ स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था की कमी है। इस पर डार्क स्पॉट में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था हेतु त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के संभावित स्थलों का भी आकलन किया गया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।। जिला पदाधिकारी ने पर्यटन पदाधिकारी को इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही रेन शेल्टर, कैफेटेरिया, मिनी कैफेटेरिया जैसे पर्यटक संरचनाओं में भी बिजली, पंखा, पानी व सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कांवरिया श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएँ समय पर और बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं। उनके द्वारा सभी पदाधिकारी को अपने-अपने संबंधित सेक्टर में लगातार कार्य प्रगति की समीक्षा करने और कार्य में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर मौजूद सभी तकनीकी पदाधिकारी से जिला पदाधिकारी द्वारा शेष कार्य को 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर पूर्ण करने हेतु कहा गया। Byite-DMBanka-Navdeep sukala Byite-SP Banka-Upandra nath Verma Report-Birendra banka  
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top