Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

पंचकूला में सीनियर सिटीजन संगठन ने उठाए गंभीर मुद्दे!

DRDivya Rani
Jul 20, 2025 10:36:14
Panchkula, Haryana
पंचकूला में सीनियर सिटीजन वेलफेयर संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों को हो रही मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। संगठन ने नगर निगम की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कई गंभीर मुद्दों को उठाया।संगठन के सदस्यों ने बताया कि शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। कूड़ा उठाने वाली गाड़ियाँ रोजाना नहीं आतीं, जिसके कारण सड़कों और गलियों में कचरे के ढेर लगे रहते हैं, और इससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। वेलफेयर संगठन ने कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग प्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग करने पर अपने सेक्टर के बजाय दूर-दराज के सेक्टरों के कम्युनिटी सेंटर मिलते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब अपने ही सेक्टर में सेंटर होने के बावजूद बुकिंग न मिले, तो ऐसे सेंटर का क्या फायदा?इतना ही नहीं, संगठन का आरोप है कि नगर निगम ने अपने दफ्तर तक कुछ सेक्टरों के कम्युनिटी सेंटर में खोल रखे हैं, जिससे आम नागरिकों को उनका उपयोग नहीं करने दिया जाता। यह न केवल गलत है, बल्कि शहरवासियों के अधिकारों का हनन भी है। सीनियर सिटीजन वेलफेयर संगठन ने स्पष्ट किया कि वे पहले विभागीय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याएं उठाएंगे, और यदि कोई समाधान नहीं निकला तो हरियाणा के मुख्यमंत्री के निवास तक जाकर विरोध दर्ज कराएंगे।
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top