Back
बूंदी में बारिश से फंसे किसान की SDRF ने बचाई जान!
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 20, 2025 03:31:02
Bundi, Rajasthan
बूंदी
जिले के नैनवा उपखंड हिंडोली उपखंड में बारिश के साथ ही पानी का जलजला देखा गया ।
बूंदी के रुणीजा घारदड़ी में किसान हनुमान चौपदार पानी के बीच खेत में फंस गए ।
जहां पर प्रशासन को अवगत करवाया तो, प्रशासन में एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना कराया ।
खेत से किसान हनुमान चौपदार को पानी के तेज बहाव वाले नाले से होते हुए , sdrf के जवानों द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया ।
तब जाकर किसान हनुमान चौपदार ने रात की सांस ली ।
कल शाम के समय हनुमान चौपदार अपने खेत पर गए थे, उसी समय बारिश का आना हुआ नाले में उफान आने के चलते वह खेत पर फंसे हुए थे।
आज sdrf में उन्हें रेस्क्यू कर सकुशल निकाला ।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMohammad Muzammil
FollowJul 20, 2025 08:30:15Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सहसपुर )
स्लग :-- लाखों की हीरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।
एंकर :--- देहरादून की सहसपुर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.. जिसके कब्जे से भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई है...बरामद हीरोइन की कीमत साढ़े 13 लाख रूपये बताई जा रही है।
कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान धर्मावाला क्षेत्र आसन पुल के पास से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में 44 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद हुई है ।
पकड़ा गया नशा तस्कर प्रवेश कुमार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बालाजीपुरम का रहने वाला है।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए नशा तस्कर प्रवेश कुमार ने बताया कि वो इस हीरोइन को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की महादेव सिंह कॉलोनी दिल्ली रोड के रहने वाले जीतू उर्फ जानी से खरीद कर लाया है।
पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्कर प्रवेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया जबकि मामले में वांछित अभियुक्त जीतू उर्फ जानी की तलाश में पुलिस जुट चुकी है।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 20, 2025 08:30:09Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - प्रदेश से वापस घर आये युवक पर हुआ जानलेवा हमले का मामला,
मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही न होने से नाराज़ हुए सैकड़ों लोगों ने थाने का किया घेराव,
मुस्लिम समाज द्वारा युवक को घर के सामने पाकर धारदार हथियार से किया गया था हमला,
दबंगों के हमले में घायल युवक का चल रहा है इलाज,
हिंदू संगठन के लोगों ने थाने पहुंच कर पुलिस से विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर उठाई मांग,
पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,
आरोप है की विपक्ष के लोगों छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज करवाना चाहते हैं, जोकि गलत है
पीड़ित परिजनों ने उठाई जांच की मांग
जामों थाना क्षेत्र के गौरा गांव का है मामला
बाइट रामबरन ग्रामीण
बाइट पवनदेव जी
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 20, 2025 08:06:51Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा डीएसटी टीम की एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 10 हजार का इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दिनेश धाकड़ 51 किलो 780 ग्राम डोडा चुरा सप्लाई करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल प्रतापराम, कांस्टेबल अमृत सिंह और ऋषिकेश के विशेष योगदान से सदर थाना पुलिस ने आरोपी दिनेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
2
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 20, 2025 08:06:45Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो :-बहरोड़ ( कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड़ उपखंड क्षेत्र के गांव गंडाला में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के जोहड़ में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान गुलशन शर्मा (24) पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी गंडाला के रूप में हुई।
गुलशन 17 जुलाई को डाक कांवड़ लाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। शव को नीमराना के राजकीय अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है और पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के अनुसार गुलशन अविवाहित था और सब्जी का व्यवसाय करता था। उसके पिता गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। गुलशन तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। परिजनों ने बताया कि 17 जुलाई को वह डाक कांवड़ लाने की बात कहकर घर से निकला था और मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया, जिससे संपर्क नहीं हो सका। शुरू में किसी अनहोनी की आशंका नहीं थी, लेकिन दो दिन तक उसका कोई पता नहीं चलने पर परिवार बेहद चिंतित हो गया था।
जोहड़ में मिला शव गांव में शोक की लहर:--
सुबह गांव के कुछ ग्रामीणों ने जोहड़ में तैरता हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। नीमराना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की मौत दो दिन पहले हो चुकी थी।
पुलिस को आत्महत्या का शक जांच जारी....
नीमराना थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 20, 2025 08:06:40Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
सावन के पवित्र माह में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा चलाई जा रही बिना नाम की दुकानों को लेकर पुलिस को सौपा ज्ञापन
हिंदू नाम पर चल रही दुकानों को लेकर भी जताया आक्रोश
कथावाचक पवन देव महाराज के अगुवाई में सौंपा ज्ञापन
कृष्णा पाण्डेय समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद
गौरा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के गेट के पास लग रही अंडे की दुकानों का भी किया विरोध
कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
बाइट कृष्ण कुमार पांडे समाजसेवी
बाइट पवनदेव जी कथावाचक
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 20, 2025 08:06:25Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--एसपी कर रहे कावड़ियों की सेवा
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर मे पुलिस कर रही कावड़ियों की सेवा। जिले के एसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात सहित तमाम पुलिस अफसर कर रहे कावड़ियों की भाव से सेवा। एसपी अभिषेक झा सहित कई पुलिस अफसर कर कावड़ियों को खाना कर रहे सर्व। मंड़ावली थाना पुलिस ने चला रखा कावड़ियों के लिए मंदिर पर भंडारा।मोटामहादेव मंदिर परिसर का मामला।
वीओ --सावन के महीने मे भोलेनाथ के भक्त इस वक़्त हरिद्वार से कावड़ मे गंगा जल भर कर ला रहे हैँ चारो तरफ हर हर महादेव के नारे गूंज रहे हैँ। वही हरिद्वार से जल भर कर कावड़िये बिजनौर जिले मे ज़ब प्रवेश करते हैँ तो उनका पहला पड़ाव मोटा महादेव मंदिर होता हैँ जो बिजनौर जिले के मंड़ावली थाना इलाके मे पड़ता है यहां से गुजरने वाले कावड़िये यहां पर रुक कर स्नान करते हैँ और फिर आराम करते उसके बाद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे भंडारे मे भोजन ग्रहण करते हैँ। वही बिजनौर एसपी अभिषेक झा कावड़ियों को खाना सर्व कर रहे हैँ। और उनकी पूरी टीम कावड़ियों की सेवा मे लगी हुई हैँ।
उधर हल्दौर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला व उनकी टीम ने पैजनिया चौराहे पर कांवडियों के लिए फल व पानी वितरण किया गया हैँ। इस कार्य से इलाके की जनता पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
बाइट --अभिषेक झा एसपी
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 20, 2025 08:06:03Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 20/7/2025
संभल । बाइक सवार कावड़ियों की बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत,
हादसे के दौरान तीन कांवड़िए घायल, 2 की हालत गंभीर।
बुजुर्ग के सड़क क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा ।
घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
बाइक सवार कांवरियों का जत्था हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहा था ,इसी दौरान हुआ हादसा ।
धनारी थाना इलाके के श्याम पुर गांव से जा रहा था 30 सदस्यीय बाइक सवार कांवड़ियों का जत्था।
संभल कोतवाली क्षेत्र के बहजोई रोड स्थित लाड़म सराय का हादसा।
बाइट , मृतक के परिजन
बाइट घायल युवक
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 20, 2025 08:05:30Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: आशा कार्यकत्री की गोली मारकर निर्मम हत्या की वारदात, मकान से नग्न अवस्था में बोरे में गोली लगा मिला महिला का शव, परिजनों ने रेप के बाद जताई हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस शव को मोर्चरी भेज मामले की पड़ताल में जुटी, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला
2
Share
Report
VPVinay Pant
FollowJul 20, 2025 08:05:25Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में देर रात 1 बजे विजय पथ चौराहे पर एक तेज रफ्तार थार ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर एक दुकान के बेसमेंट में जा घुसी। हादसे के बाद आरोपी चालक थार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके में पहुंची और थार गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं हादसे में दूसरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कार के दोनों एयरबैग खुलने से चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं लगी। पीड़ित चालक ने शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण हादसे की जांच कर रही है। थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 20, 2025 08:05:16Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
एंकर......जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा शहर स्थित सड़को पर बेसहारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। पशु सड़कों के बीच बैठकर हादसों को न्यौता दे रहे है। सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन कहीं न कहीं लोग इनकी वजह से हादसे के शिकार हो रहे है। पशुओ की चपेट में आने से कई लोग घायल हो चुके है तो कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो चुके है। लेकिन फिर भी जिम्मेदार प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में नगरपरिषद प्रशासन मूकदर्शक बना शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 20, 2025 08:05:10Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित जेएम इंडस्ट्रीज कंपनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान केरवा जाट निवासी 27 वर्षीय युवक राजु जाटव के रूप में हुई है. युवक का शव कंपनी परिसर में बने कुंडे से बरामद हुआ. सूचना मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है.
मृतक के परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. मृतक के गांव से आए रूप सिंह चौधरी ने बताया कि युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. और परिवार का सहारा था. जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा. मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा और परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है .और मौत के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है.
बाइट____रूप सिंह चौधरी ,,स्थानीय
निवासी
(सफेद टीशर्ट ब्लैक लाइन)
बाइट___नवल किशोर,, मृतक के जानकार
(हरि टीशर्ट में)
बाइट___वीकेंदर सिंह नरूका,, कंपनी के इंचार्ज
(चश्मे में सर गंजा)
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 20, 2025 08:04:59Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा उपखंड के बीलोनी गांव में पैंथर का आतंक , सप्ताह भर के अंदर करीब 6 दुधारू पशुओं को बनाया अपना शिकार , पशुपालकों में फैली दहशत , ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की रखी मांग
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड के बीलोनी गांव में इन दिनों पैंथर का आतंक बना हुआ है। पैंथर ने आबादी क्षेत्र में 6 दुधारू पशुओं को एक सप्ताह के अंदर अपना शिकार बनाया है। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पैंथर के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी हैं। एवं ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है। जानकारी के अनुसार बीलोनी निवासी भगवान सिंह की तीन बकरी , पशुपालक रिंकू की गाय एवं भूपेंद्र की एक भैंस को पैंथर ने अपना शिकार बनाया है।
0
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 20, 2025 08:04:32Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार रविवार की सुबह झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी लातेहार जिला मुख्यालय पहुंच गया हाथी के शहरी क्षेत्र में घुसने से वन विभाग भी सकते में आ गया । जंगली हाथी ने कई लोगों के घरों और बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया हाथी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते हाथी को भगाने में वन विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । झुंड से अलग हुआ एक जंगली हाथी पिछले दो-तीन दिनों से लातेहार जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आतंक मचाए हुए हैं । लातेहार सदर प्रखंड के बेसरा गांव के आसपास था और लगभग दो ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया । हाथी के आतंक के कारण रात भर ग्रामीण परेशान रहे मुखिया संजय उरांव के द्वारा वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई और खुद भी ग्रामीणों की मदद से हाथी को गांव से दूर भगाने का प्रयास किए । मुखिया और वन विभाग की टीम के प्रयास से जंगली हाथी गांव से तो भाग गया लेकिन रविवार को हाथी लातेहार जिला मुख्यालय में पहुंच गया । इस दौरान हाथी ने एक ग्रामीण के घर का गेट तोड़कर अंदर घुस गया और अनाज को चट कर गया स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही हाथी जिला मुख्यालय में आतंक मचा रखा है । शहर के धर्मपुर में एक व्यक्ति का बाउंड्री तोड़ने के बाद जब लोगों ने हल्ला मचाया तो हाथी औरंगा नदी की ओर भागा लेकन थोड़ी ही देर बाद हाथी वापस शहर की ओर मुड़ गया और स्टेशन रोड की ओर चला गया । शहरी क्षेत्र में जंगली हाथी के प्रवेश करने से पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है । इधर, वन विभाग के द्वारा हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लोगों के द्वारा शोर मचाए जाने के कारण हाथी शहर में ही इधर-उधर भाग रहा है । इस संबंध में रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि विभाग के द्वारा हाथी को सुरक्षित जंगल में खदेड़ने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ के कारण हाथी को भगाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि हाथी के साथ छेड़छाड़ ना करें यदि हाथी उग्र हो गया तो फिर खतरनाक हो सकता है. जर ने लोगों से हाथी को भागने का रास्ता देने की भी अपील की ।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 20, 2025 08:04:25Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद एनएच 19 नई दिल्ली हावड़ा राजमार्ग के रास्ते प्रतिदिन गोवंश की तस्करी हो रही है।दर्जनों पिकअप कन्टेन्टर, ट्रको में गोवंश को लादकर पश्चिम बंगाल बंग्लादेश तस्करी किया जा रहा है।देर रात सभी वाहनों में गोवंश एनएच 19 के रास्ते तस्करी हो रही है।जिससे लेकर गो रक्षा,भाजपा में भारी आक्रोश नाराजगी है। गोरक्षा दल के निरसा प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत दास एवं अन्य सदस्यों के द्वारा NH 19 मैथन ओपी क्षेत्र में गोवंश लदा एक कंटेनर को पकड़ मैथन ओपी को सुपुर्द कर दिया।गोवंश लदे कन्टेन्टर को पकड़ गो रक्षा दल के लोगो ने बवाल किया।कन्टेन्टर में तोड़ फोड़ कर अपना गुस्सा निकाला।जय श्रीराम के नारे लगाया।इस दौरान अन्य कन्टेन्टर तेज रफ्तार में भागते दिखा। निरसा पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा एनएच19 के रास्ते प्रतिदिन गोवंश तस्करी हो रहा है।इसका हमेसा से विरोध करते आ रहे है।गोवंश तस्करी पाप के साथ आपराधिक मामला है।पुलिस प्रशासन से मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई करे। गोरक्षा दल के निरसा प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत दास ने बताया कि पकड़े गए कंटेनर में लगभग एक सो से ज्यादा गोवंश लोड किया गया था जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग बिहार झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचाया जा रहा था।जिसे उनलोगों ने पकड़ पुलिस को सौप दिया है।एक बड़ा सिंडिकेट गोवंश तस्करी में काम कर रहा है।100 से अधिक पिकअप,80 से 90 कन्टेन्टर, ट्रक में गोवंश प्रतिदिन एनएच19 के रास्ते तस्करी हो रहा है।पुलिस प्रशासन इसे रोकने को लेकर कुछ नही कर रही है। कुछ स्थानीय गोतस्कर अपना अहम भूमिका निभा रहे है। वही भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने बताया कि हमलोगों के द्वारा लगातार गौतस्करी का विरोध किया जाता है परंतु वर्तमान झारखंड सरकार के समयकाल में , गौतस्कारी,कोयला तस्करी,बालू तस्करी चरम सीमा पर है।
जिला प्रशासन से मांग करते है कि गौतस्करी पर अविलंब रोक लगाने का प्रयास करे अन्यथा पुर जोर विरोध के साथ आंदोलन किया जाएगा!
बाइट -- अपर्णा सेन गुप्ता(पूर्व विधायक, निरसा)साड़ी में
बाइट -- अभिजीत दास (गौ रक्षा दल निरसा प्रखंड अध्यक्ष)ब्लैक टीशर्ट
बाइट -- घनश्याम ग्रोवर (भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष)वाइट कुर्ता में
0
Share
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 20, 2025 08:04:080
Share
Report