Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

सावन मेला: प्रशासन की सख्ती से दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट!

MKMukesh Kumar
Jul 20, 2025 04:30:41
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 20-07-2025 SLUG - SHRAVANI_MELA A.INTRO - पिछले वर्ष वाणावर पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर पर जाने वाली सीढ़ियों पर मची भगदड़ में सात लोगों की असामयिक मृत्यु के बाद प्रशासनिक शक्ति का असर इस वर्ष के मेले पर पड़ने लगा है। मेला क्षेत्र में विशेष कर मंदिर प्रांगण और सीढ़ियों के आसपास लगने वाली दुकानों को सीमित कर दिए जाने से दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं मेला क्षेत्र का करोड़ों में बोली लगाकर ठेका लेने वाले ठेकेदारों को भी आर्थिक नुकसान की चिंता सताने लगी है। Vo.1- मगध का बाबा धाम के रूप में चर्चित और अपने धार्मिक और ऐतिहासिक कारणों से विख्यात मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में पूरे सावन महीने में जल चढ़ाने को लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है। इस वर्ष भी बाबा पर जल चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, परंतु इस वर्ष प्रशासन के आदेश से पिछले कई वर्षों से इस पहाड़ी क्षेत्र में पूजा की सामग्री और अपनी दुकान लगा कर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का उत्साह फीका पड़ गया है। पिछले वर्ष मंदिर पर जाने वाली सीढ़ी पर भगदड़ हो जाने और आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत के कारण इस वर्ष जिला प्रशासन ने मंदिर प्रांगण और मंदिर तक जाने वाली सीढ़ियों पर दुकान लगाने पर कारवाई के आदेश पर दुकानदारों में बेचैनी व्याप्त है। मेला के ठिकेदार और दुकानदारों का आरोप है कि मेला क्षेत्र में लगे दुकानों पर प्रशासन द्वारा ग्राहकों को ठहरने नही दिया जा रहा है जिससे बिक्री नही हो रही है। प्रशासनिक सख्ती के चलते मेले का स्वरूप पहले जैसा नहीं रहा। Byte to Byte - राजेश कुमार, संवेदक मेला संचालक दुकानदार फूल व्यवसायी Vo2 - हालांकि,जिला प्रशासन का कहना है कि यह सभी कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताया कि इस वर्ष मेला क्षेत्र में 500 मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उनका स्पष्ट कहना है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। Byte- अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद F/vo - एक तरफ जहां सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की सक्रियता सराहनीय है, वहीं दूसरी ओर इससे प्रभावित दुकानदारों और ठेकेदारों की पीड़ा भी अनदेखी नहीं की जा सकती। आवश्यक है कि भविष्य में सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के भी वैकल्पिक उपाय तलाशे जाएं, ताकि जन-कल्याण दोनों स्तरों पर सुनिश्चित हो सके।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top