Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

कांवरियों की सुरक्षा खतरे में: अंधेरे में चलने को मजबूर!

PKPrashant Kumar
Jul 20, 2025 05:31:23
Munger, Bihar
कच्ची कांवरिया पथ पर अंधेरे में चलने को विवश है कांवरिया ।कांवरियो ने कहा की अंधेरे में लाइट की अच्छी व्यस्था नही होने के कारण मोबाइल टॉर्च के सहारे चल रहे है। मुंगेर : श्रावणी मेले का एक सप्ताह से अधिक समय बीत गए, लेकिन मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ पर जिला प्रशासन का आधा अधूरा व्यस्था बना हुआ है। अक्सर रात्रि में कई घंटे कच्छी कांवरिया पथ पर लाइट गुम हो जाती है जिसके कारण अंधेरे में मोबाइल टॉर्च के सहारे कांवरिया को चलना पड़ता है, जिला प्रशासन द्वारा कच्ची कांवरिया पथ पर बेकलीप व्यवस्था को लेकर जनरेटर की व्यवस्था की है ,लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण जनरेटर चलाने वाले लोग जनरेटर नहीं चालू करते है जिसके कारण हर रोज कांवरियो को अंधेरे में चलने को विवश है। वही देवघर जा रहे झारखंड राज्य कांवरिया विनोद साह ने बताया की हमलोग दस वर्षो से बाबा वेधनाथ धाम देवघर जाते है ।दस वर्षो में कच्ची कांवरिया पथ की स्थिति सुधरी है जगह जगह जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था है लेकिन इस बार कच्ची कांवरिया पथ रात्रि में लाइट की व्यस्था सही नही होने के कारण भय की स्थिति बनी रहतीं है ।अन्य कांवरिया ज्योति और सुमन कुमार ने बताया की कच्ची कांवरिया पथ पर रात्रि में जगह जगह लाइट नहीं रहने के कारण जगरीली जीव जंतु से डर लगता है, वही रात्रि में महिला और बच्चे चलते है लेकिन एक दो किलोमीटर लाइट गुम रहने के कारण मोबाइल टॉर्च के सहारे चलना पड़ता है और भय का माहोल बना रहता है। कांवरिया ने मुंगेर जिला प्रशासन से अनुरोध किया की कच्ची कांवरिया पथ पर सरकार अगर कांवर्रियो को अच्छी व्यस्था देगी तो वह हर साल आएंगे । उन्होंने कहा की मुंगेर जिला में पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर लाइट की अच्छी व्यस्था नही है जिसके कारण हम कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है। बाइट : बिनोद साह कांवरिया बाइट ज्योति कांवरिया बाइट सुमन कुमार कांवरिया
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top