Back
सवाई माधोपुर में नदियों का उफान, गांवों का संपर्क कटा!
ASArvind Singh
FollowJul 20, 2025 10:32:43
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-नदी नालों में उफान जारी-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 20 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में भेलेही आज मौसम साफ और खुला हुवा हो ,लेकिन विगत कुछ दिनों से जिले सहित आस पास के जिले में लगातार हुई बारिश के चलते जिले के तकरीबन सभी नदी नाले उफान पर है । जिले की चम्बल ,बनास ,मोरेल , गलवा , निगोह सहित सभी नदिया उफान पर है । जिसके चलते जिले के कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से आज भी कटा हुवा है । बनास नदी स्थित ओलवाड़ा रपट पर करीब दो फीट पानी बह रहा है ,जिससे ओलवाड़ा सवाई माधोपुर मार्ग बंद है। निगोह नदी की पुलिया पर पानी आने से मलारना स्टेशन जाने वाला मार्ग भी तकरीबन अवरुद्ध हो गया । हालांकि दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। इसी तरह मोरेल नदी में भी लगातार उफान चल रहा है । जिसके चलते मायापुर डूंगरी, टापरी ,गुजरान और भाई-भाई की ढाणी का मुख्यालय से संपर्क कटा हुवा । मलारना क्षेत्र के करेल गांव में पानी निकासी का मार्ग बंद होने से बरसाती पानी मकानों में घुस गया । जिसके चलते मकानों में करीब दो फीट से अधिक पानी भरा होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मकानों में पानी भरने से लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया ग्रामीणों ने प्रशासन से करेल गांव में मकानों में भर पानी के निकासी की मांग की। वही गलवा नदी में पानी बढ़ने से जगमोदा पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे कई गांवों का सम्पर्क कटा हुवा है ,बनास स्थित ऐचेंर- बगीना ,देवली-डिडायच रपट पर भी ऊपर से पानी बह रहा है जिससे कई गांवों का सम्पर्क आज भी कटा हुवा है । नदियों के उफान पर बहने के तकरीब तीन दर्ज से भी अधिक गाँवो का सम्पर्क फिलहाल जिला मुख्यालय से कटा हुवा है ,हालांकि राहत की बात यह है कि कोई जनहानि या ज्यादा खतरा फिलहाल नही है । नदी नालों के उफान के चलते जिले के सभी बांधो में लगातार पानी की आवक हो रही है ,जिले के 18 में से 5 बांध पूरी तरह से भर कर छलक गये है ,ढील ,देवपुरा ,भगवतगढ़ ,मोरा सागर और गण्डाल बांध पर चादर चल रही है । वही चम्बल नदी में बढ़ते जल स्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट है और खंडार क्षेत्र के तकरीब 25 गाँवो में अलर्ट जारी किया गया है । जिला कलेक्टर ने आमजन से पानी वाली जगहों से दूर रहने की अपील की है ,विशेषकर छोटे बच्चो को पानी वाली जगहों से दूर रखने की अपील कलेक्टर काना राम द्वारा की गई है ,लेकिन बड़ी बात यह है कि कलेक्टर की अपील के बावजूद कई लोग पानी वाली जगहों पर जाने से बाज नही आ रहे ,वही कई वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव के बीच पुलिया ओर रपट पार कर रहे है , ऐसे में लगातार पानी वाली जगहों पर खतरा मंडरा रहा है । राहत की बात यह है कि आज जिले में मौसम साफ है जिससे धीरे धीरे विकट जगहों पर भी हालत सामान्य हो रहे है ।
बाईट-काना राम ,जिला कलेक्टर ,सवाई माधोपुर
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement