Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
वंदे मातरम के 150 साल: Banihal Forest ने रेलवे स्टेशन पर वृक्षारोपण के साथ हरित भारत की शपथ दिलाई
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 12, 2025 10:33:22
Ramban,
In continuation of the nationwide celebrations marking 150 years of the National Song Vande Mataram, the Forest Department Range Banihal, in collaboration with the Forest Protection Force (FPF) Unit Banihal and Railway Authorities, organized a mega plantation drive at Railway Station Banihal on Wednesday. The celebration brought together Railway staff, forest officials, and local residents in a spirited display of patriotism and environmental consciousness. SDM Banihal Mohd Naseeb, along with Range Officer Banihal Rasik Waheed, the Station Master, and others, jointly launched plantation drive at Railway Station Banihal and adjoining areas, including the Jammu–Srinagar NH-44 Fourlane. The atmosphere was charged with enthusiasm and national pride as participants planted saplings to mark the occasion. The drive aimed to promote ecological balance and spread the message of “Green India. Clean India.” Participants also took a pledge to protect the environment and contribute to a greener future as a tribute to Mother Earth. Range Officer Rasik Waheed expressed gratitude to SDM Banihal, Railway authorities, and forest personnel for their active participation and support. More than 5000 saplings will be planted in next two days. The event concluded with the National Anthem, symbolizing unity, harmony, and collective dedication towards a Greener and Stronger India. In his address, SDM Banihal Mohd Naseeb lauded the efforts of the Forest Department and other stakeholders for organizing such a meaningful event. He emphasized linking environmental conservation with national pride and urged the younger generation to actively protect natural resources for a sustainable and better future.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 12, 2025 12:16:13
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी 105 वर्षीय पूर्व न्यायाधीश का सम्मान - वैलफेयर सोसायटी ऑफ फॉर्मर जजेज ने किया सम्मान, सेवानिवृत्त न्यायाधीश तुलसीराम शर्मा की उम्र 105 वर्ष - 31 मार्च 1976 को हुए थे सेवानिवृत्त, कहा, किसी समय न्यायिक सेवा की थी दयनीय स्थिति, अब सुधरे हालात जयपुर। देश के 105 वर्षीय वयोवೃದ್ಧतम सेवानिवृत्त न्यायाधीश तुलसी राम शर्मा का सम्मान किया गया है। वैलफेयर सोसायटी ऑफ फॉर्मर जजेज, राजस्थान के अध्यक्ष और लोकायुक्त सचिवालय के पूर्व प्रमुख सचिव डॉ. पदम कुमार जैन और सोसायटी उपाध्यक्ष एनके पुरोहित ने उनके निवास पर उन्हें सम्मानित किया। तुलसी राम शर्मा का जन्म 12 मार्च 1921 को हुआ था। मार्च 1947 में न्यायिक सेवा में प्रवेश किया। वे जयपुर नगर के जिला न्यायाधीश भी रहे और 31 मार्च 1976 को सेवानिवृत्त हुए थे। वैलफेयर सोसायटी ऑफ फॉर्मर जजेज की ओर से शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें पूर्व न्यायाधीशों की डायरेक्ट्री की प्रति भी भेंट की गई। डॉ. जैन ने बताया कि वयोवृद्धतम सेवानिवृत्त न्यायाधीश शर्मा स्वस्थ हैं। वे अपने रोजमर्रा का कार्य स्वयं करते हैं। उनकी याददाश्त भी बहुत अच्छी है। उन्होंने पूर्व न्यायाधीशों की वैलफेयर सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सोसायटी की सदस्यता भी ग्रहण की। पहले थी दयनीय स्थिति पूर्व न्यायाधीश तुलसी राम शर्मा ने कहा कि पूर्व में न्यायिक सेवा की स्थिति दयनीय थी। वर्तमान में विचारण न्यायालयों के न्यायाधीशों की सेवा शर्तों में सुधार हुआ है। इसके लिए राजस्थान राज्य के न्यायिक अधिकारियों की एसोसिएशन द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। पूर्व न्यायाधीश शर्मा ने एसोसिएशन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 12, 2025 12:16:03
Noida, Uttar Pradesh:सांसद संजय सिंह दिल्ली धमाके को लेकर सरकार पर कसा तंज। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज अयोध्या पहुंचे, एक होटल के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान सरयू से संगम तक होने वाली पदयात्रा का ऐलान किया। 12 नवंबर से सरयू घाट से सामाजिक न्याय यात्रा शुरू होगी, 24 नवंबर को प्रयागराज संगम पर ये यात्रा समाप्त होगी, यात्रा का उद्देश्य—बेरोजगारी, आर्थिक संकट और सामाजिक अन्याय के खिलाफ जनजागरण। संजय सिंह ने बताया कि यात्रा में युवा, किसान, शिक्षक और समाज के सभी वर्ग होंगे शामिल। संजय सिंह ने दिल्ली ब्लास्ट पर केंद्र को घेरा। कहा—लाल किले के आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी भूटान यात्रा पर। बोले—ऐसे समय में पीएम को विदेश यात्रा रद्द कर देश की चिंता करनी चाहिए थी। संजय सिंह ने कहा कि भारत में कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा, बिहार चुनाव पर भी टिप्पणी करते हुए संजय सिंह ने कहा कि “SIR के जरिए बड़ा चुनावी घोटाला हुआ है, 80 लाख वोट काटे गए, 5 लाख डुप्लीकेट वोट, 1 लाख फर्जी नाम, 315 विदेशी नागरिकों के नाम भी सूची में मिले।” इसका असर परिणामों पर भी असर पड़ेगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 12, 2025 12:15:32
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में बकाएदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां जिला प्रशासन ने पहले गांव में मुनादी करवा के बकायदाओं को आगाह किया। इसके बाद 2 करोड़ से ज्यादा बकायदार की राइस मिल को सील कर दिया गया। साथ ही उसकी जमीन को भी कुर्क कर दिया गया। जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई थाना खुदागंज क्षेत्र के मँझिला गांव में सिंह राइस मिल पर की है। बताया जा रहा है कि सिंह राइस मिल को सरकारी धान को कूटने के लिए दिया गया था। लेकिन राइस मिल में सरकार को चावल वापस नहीं दिया। प्रशासन का 2 करोड़ 3 लाख रुपए का बकाया था। आज कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने राइस मिल को सील कर दिया। साथ ही 1.703 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया। इससे पहले जिला प्रशासन ने मुनादी करवरकर बकाएदारों को कार्रवाई के लिए सूचित किया और उसके बाद राइस मिल को सील कर दिया। फिलहाल जिला प्रशासन की कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 12, 2025 12:14:34
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 12, 2025 12:14:13
Jaipur, Rajasthan:देश के 105 वर्षीय वयोवृद्धतम सेवानिर्वृत्त न्यायाधीश तुलसीराम शर्मा का सम्मान किया गया है। वैलफेयर सोसायटी ऑफ फॉर्मर जजेज, राजस्थान के अध्यक्ष और लोकायुक्त सचिवालय के पूर्व प्रमुख सचिव डॉ. पदम कुमार जैन और सोसायटी उपाध्यक्ष एनके पुरोहित ने उनके निवास पर उन्हें सम्मानित किया। तुलसी राम शर्मा का जन्म 12 मार्च 1921 को हुआ था। मार्च 1947 में न्यायिक सेवा में प्रवेश किया। वे जयपुर नगर के जिला न्यायाधीश भी रहे और 31 मार्च 1976 को सेवानिवृत्त हुए थे। वैलफेयर सोसायटी ऑफ फॉर्मर जजेज की ओर से शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें पूर्व न्यायाधीशों की डायरेक्ट्री की प्रति भी भेंट की गई। डॉ. जैन ने बताया कि वयोवृद्धतम सेवानिवृत्त न्यायाधीश शर्मा स्वस्थ हैं। वे अपने रोजमर्रा का कार्य स्वयं करते हैं। उन्होंने पूर्व न्यायाधीशों की वैलफेयर सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सोसायटी की सदस्यता भी ग्रहण की।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 12, 2025 12:14:02
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में बकाएदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां जिला प्रशासन ने पहले गांव में मुनादी करवा के बकायदाओं को आगाह किया। इसके बाद 2 करोड़ से ज्यादा बकायदार की राइस मिल को सील कर दिया गया। साथ ही उसकी जमीन को भी कुर्क कर दिया गया। जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई थाना खुदागंज क्षेत्र के मँझिला गांव में सिंह राइस मिल पर की है। बताया जा रहा है कि सिंह राइस मिल को सरकारी धान को कूटने के लिए दिया गया था। लेकिन राइस मिल में सरकार को चावल वापस नहीं दिया। प्रशासन का 2 करोड़ 3 लाख रुपए का बकाया था। आज कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने राइस मिल को सील कर दिया। साथ ही 1.703 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया। इससे पहले जिला प्रशासन ने मुनादी करवरकर बकाएदारों को कार्रवाई के लिए सूचित किया और उसके बाद राइस मिल को सील कर दिया। फिलहाल जिला प्रशासन की कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 12, 2025 12:13:11
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में नशे के नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 थानों की टीम ने एक साथ दबिश, 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड रहे शामिल, रेड में मिली MD ड्रग्स, नकदी, बाइक और स्कॉर्पियो बरामद, 4 संदिग्ध राउंडअप, 2 प्रकरण NDPS एक्ट में दर्ज — शहर में हड़कंप। बीकानेर पुलिस ने देर रात नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाइयाँ करते हुए शहर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसपी सौरभ तिवाड़ी की सुपरविजन में eight थानों की टीम ने यह ऑपरेशन चलाया, जिसमें 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड शामिल रहे। सीओ श्रवणदास सहित सदर, नयाशहर, गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद, कोतवाली और जेएनवीसी थानों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन बाइक, एक स्कॉर्पियो, नकदी और MD मादक पदार्थ बरामद किए, जबकि चार संदिग्धों को राउंडअप किया गया। पुलिस ने दो प्रकरण NDPS एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीकानेर में हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है。
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 12, 2025 12:12:45
Noida, Uttar Pradesh:अंता में भाजपा जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। उपचुनाव में बंपर वोटिंग को पार्टी अपने पक्ष में करार दे रही है। वसुंधरा राजे से लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तक पार्टी मोरपाल सुमन की जीत तय मान रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान के साथ विक्ट्री सिंबल बनाते भाजपा के दिग्गज, बंपर वोटिंग के बाद बीजेपी अपनी जीत तय मान कर चल रही है, इसलिए बीजेपी कैंप में हर तरफ खुशियां ही खुशियां हैं। तमाम नेताओं के चेहरे खिले हुए हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तक सबको यकीन है कि मोरपाल सुमन बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे। पार्टी नेताओं को मतगणना केवल औपचारिकता लग रही है। वसुंधरा राजे समेत तमाम दिग्गज अंता की जनता को धन्यवाद दे रहे हैं। लगभग इक्याासी फीसदी मतदान हुआ, पिछले बार की तरह मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपना नया विधायक चुनने में खासी दिलचस्पी दिखाई। युवा महिलाओं के साथ किसानों की भागीदारी मतदान केंद्रों के बाहर खूब नजर आई। बीजेपी को यकीन है कि युवा और महिलाओं का अधिकांश वोट उसके खाते में गया है। मीणा मतदाताओं का निर्दलीय के पक्ष लामबंद होना, मुस्लिम और दलित मतदाताओं के कुछ वोट कांग्रेस से खिसकने की संभावना ने बीजेपी के चेहरे पर मतगणना से पहले ही मुस्कान ला दी है। बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन आज जनता के बीच लोगों का शुक्रिया अदा करते दिखाई दिये। जहां जनता के बीच बैठकर केला खाये तो कहीं मुंगफली लुत्फ उठाया। जाहिर है कांग्रेस खेमे में मतदान के बाद मची खलबली बीजेपी को जीत का अहसास कराने लगी है। जोगाराम पटेल प्रभारी अंता उपचुनाव, श्रीचंद कृपलानी वरिष्ठ विधायक भाजपा, झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री इस फाइल के साथ अटैच हैं। बहालहाल बीजेपी ने जिस एकजुटता के साथ इस चुनाव को लड़कर कांग्रेस की कमजोर कड़ियों पर प्रहार किया, उससे कांग्रेस आखिर तक उबर नहीं पाई। उसे एक के बाद एक लगातार झटके लगते गये। प्रमोद जैन भाया की छवि ने भी कांग्रेस को इस उपचुनाव में काफी नुकसान पहुंचाया, तो निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस की बची खुची उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। साफ है बीजेपी चुनावी नतीजे जानने के लिए उत्साहित है। कार्यकर्ता मतगणना की ट्रेनिंग की तैयारी में जुटे हैं, और कांग्रेस में फिलहाल सन्नाटा पसरा है। शायद चौदह तारीख को होने वाली मतगणना से पहले ही कांग्रेस ने हार कबूल कर ली है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 12, 2025 12:12:19
Ajmer, Rajasthan:दिल्ली बम धमाके में ज़ख़्मीयो के जल्द सेहतमंद होने और मारे गए लोगो के खानदान को सब्र मिलने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह में दुआ हुई। सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के आस्ताना पर ख़ुद्दामें ख्वाजा और ज़ायरीन ने दिल्ली ब्लास्ट पर दुख ज़ाहिर किया और मुल्क को दहशतगर्दी से महफूज़ रहने की दुआ मांगी गई। दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने बताया कि मुल्क की सलामती और दिल्ली धमाके में मारे गए लोगो के खानदान को सब्र के साथ ज़ख़्मीयो के सेहतमंद होने की दुआ मांगी गई है। दरगाह के आहता नूर में ये दुआ का प्रोग्राम हुआ जिसमें ख़ुद्दामें ख्वाजा और ज़ायरीन ने शिरकत की। मुल्क हिंदुस्तान को बेद निग़ाहों और दहशतगर्दी से महफूज़ रखने और अमन अमान बरक़रार क़ायम रहने की दुआ की गई。
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 12, 2025 12:11:01
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंडोली शामिल हुए जहां युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली ने कहा कि रुड़की संगठनात्मक जिला प्रदेश में बहुत महत्वपूर्ण जिला है क्योंकि इस जिले से 6 विधानसभा सीटे आती है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को जोश और शक्ति को देखकर लगता है कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में रुड़की जिले की 6 सीटों में भाजपा की झोली में डालने का काम किया जाएगा। क्योंकि हर युवा ने आज इस सम्मेलन में संकल्प लिया है। वही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि संकल्प लिया गया कि 2027 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटे दिलाने का प्रयास किया जाएगा。
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 12, 2025 12:10:42
Ayodhya, Uttar Pradesh:दिल्ली में लाल किले के सामने हुए भीषण बम ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है।सूत्रों के हवाले से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि उनका मुख्य निशाना अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर था। सूत्रों के अनुसार, अयोध्या और वाराणसी दोनों को लेकर आतंकी संगठन ने एक बड़ा मॉड्यूल तैयार किया था। अयोध्या में विस्फोट की साजिश को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार आतंकी शाहीन ने यहां के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट कर रखा था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और खुफिया इनपुट के चलते साजिश नाकाम हो गई। आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।इस खुलासे के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। राम नगरी को अभेद किला बना दिया गया है। मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा के कई घेरों का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं को अब राम मंदिर में प्रवेश से पहले कई लेयर की जांच प्रकिया से गुजरना होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर डोर मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वॉड और एंटी-स्नाइपर टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।एसएसपी गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और प्रमुख घाटों पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू कराया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन लगातार बैठकें कर सुरक्षा को अभेद बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। दिल्ली धमाके के बाद राम नगरी अयोध्या पूरी तरह सतर्क है और अब सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक अभेद किला बन चुकी है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 12, 2025 12:10:19
Noida, Uttar Pradesh:थाना फेस-1 पुलिस ने फ्लिपकार्ट के सामान की चोरी करने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना संजय खान शामिल है, जो वर्ष 2010 से इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये कीमत का चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गैंग ऑनलाइन कंपनियों के पार्सल ले जाने वाले ट्रक चालकों से मिलीभगत कर चोरी को अंजाम देता था। ये लोग ट्रक से कीमती सामान उतारकर अपने नेटवर्क के जरिए बेच देते थे। चोरी का माल बेचने के लिए आरोपियों ने करीब एक दर्जन लोगों की टीम तैयार की थी, जो अलग-अलग इलाकों में सामान को कम दामों पर बेचती थी। बरामद माल में जूते, चप्पल, साबुन, शैम्पू, पेंट, घड़ी, एयरपॉड, मोबाइल चार्जर, खिलौने, टेडी बियर, पिट्ठू बैग, टूलकिट, रजाई, तकिया और कपड़े जैसी बड़ी मात्रा में वस्तुएं शामिल हैं。 थाना फेस-1 पुलिस टीम की इस सफलता पर पीड़ित ट्रांसपोर्टर कृपाल शर्मा ने नोएडा पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बेहद मेहनत और तत्परता से कार्रवाई कर गैंग का खुलासा किया है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top