Back
रामगंजमंडी में बारिश ने मचाई तबाही, कांग्रेस ने मांगा आर्थिक मुआवजा!
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 03:31:30
Kota, Rajasthan
भारी बारिश से रामगंजमंडी में जलभराव और फसलें तबाह, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, आर्थिक मुआवजे की मांग
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी क्षेत्र में लगातार हुई भारी बारिश के चलते नगर और उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जलभराव और फसलों के भारी नुकसान की स्थिति को लेकर शुक्रवार को नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन में बताया गया कि नगर की अधिकांश निचली बस्तियों जैसे गरीब नवाज कॉलोनी, बापू कॉलोनी, द्वारका कॉलोनी, रैदास कॉलोनी, माली मोहल्ला और मारवाड़ चौराहा में 2 से 4 फीट तक पानी भर गया। इससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस कारण गंदगी व मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा केवल खानापूर्ति कर नालियों की सफाई करवाई जिससे जल निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है। नेताओं ने मांग की है कि इन इलाकों से शीघ्र पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए और प्रभावित परिवारों को आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए।
वहीं उपखंड क्षेत्र के किसानों की चिंता भी ज्ञापन में प्रमुखता से उठाई गई। बताया गया कि खेतों में पानी भर जाने से फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं और कई घरों में भी पानी भर गया है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि तत्काल सर्वे कराकर किसानों को आर्थिक राहत दी जाए। इसके अतिरिक्त वार्ड नं. 23 स्थित बिजली पावर हाउस के पीछे वाल्मीकि मोहल्ला व गुर्जर मोहल्ला में भी घरों में पानी भर गया है। इन इलाकों से पानी की निकासी के लिए धानमंडी मार्ग पर स्थायी समाधान किया जाए। साथ ही बारिश के कारण डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की आशंका को देखते हुए चिकित्सा विभाग को अलर्ट करते हुए लार्वा नष्ट करने व स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश देने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मारुति नगर का भी निरीक्षण किया। जहां स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाले के ओवरफ्लो होने से घरों के सामने गंभीर जलभराव की स्थिति बन गई है। निवासियों ने यह भी बताया कि नाले का अंतिम छोर अधूरा छोड़ा गया है, जो केवल घर तक आकर समाप्त कर दिया गया है, जिससे नाले का पानी वहीं रुककर फैल रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने मौके से ही जिम्मेदार अधिकारी से फोन पर बात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया और शीघ्र समाधान की मांग की।
कांग्रेस प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए, किसानों को मुआवजा दिया जाए और नगर पालिका को सक्रिय रूप से सफाई, नाले की मरम्मत और कीटनाशक छिड़काव के निर्देश दिए जाएं। ज्ञापन देने वालो में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बाबेल, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गौतम, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रमेश मीणा (गुड्डू), कमल गुर्जर, (कम्मू चाचा) धर्मेंद्र जादौन, रिंकू धाकड़, मनीष मेवाड़ा, ओम गोचर, नवीन गुर्जर, श्याम आचार्य, अतुल गौतम, मुकेश धाकड़, अनिल सुमन, राकेश मेघवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
बाइट - पवन बाबेल नगर अध्यक्ष
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement