Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में बारिश से कैद, 1500 लोग एक महीने से फंसे!

ASABDUL SATTAR
Jul 20, 2025 06:32:15
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर- झांसी में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान है। वहीं सिजार नदी के उफान पर होने से पचवई मार्ग पर बने रपटा पर नदी का पानी 15 फीट ऊपर चल रहा है। और चारों तरफ नदी का पानी खेतों में भरा होने के कारण 1500 की आबादी एक महीने से ग्राम पचवई में कैद रहने को मजबूर है। जिसके चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही बीमार और बुजुर्ग लोगों को उफनाती हुई नदी को पार कराने में जान जोखिम में डालनी पड़ती हैं। वहीं गांव में ये समस्या हर साल बारिश में चार-पांच महीने बनी रहती है। वी/ओ.1- झांसी मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पचवई मार्ग की तस्वीर है। जहां गांव से पहले सिजार नदी पर बने रपटा पर 15 फीट पानी आ जाने से गांव में रहने लोग कैद होकर रह गए है। ग्रामीण रस्सी के सहारे पानी में डूबते हुए गांव के इस पार से उस पार जान जोखिम में डालकर रपटा से निकलते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक वे पिछले एक महीने से गांव में ही कैद होकर रह रहे हैं। रपटा पर नदी का पानी भरने की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की। लेकिन इस समस्या की सुध अभी तक किसी ने नहीं ली है। बाइट- छोटेलाल...... ग्रामीण वी/ओ.2- ग्राम पचवई में नदी का पानी चारों तरफ आ जाने से 1500 आबादी वाले परिवार के लोग कैद होकर गांव में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। साथ ही पढ़ने वाले बच्चे गांव में ही कैद है। वहीं शिक्षक गांव तक नहीं आ पा रहे जिस कारण गांव में बने स्कूलों में ताले पड़े है। एक महीने से गांव में कैद होने की वजह से ग्रामीणों के खाने-पीने की सामग्री भी खत्म हो चुकी है। लोग रूखी सूखी खाकर गुजर बसर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को भी अवगत कराया। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक ग्रामीण की कोई खबर नहीं ली है। बाइट- दयाराम कुशवाहा ग्रामीण
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top