Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

जमुई में बारिश ने बरमसिया पुल को किया ध्वस्त, आवागमन ठप!

ANAbhishek Nirla
Jul 20, 2025 05:32:12
Jamui, Bihar
जमुई (झाझा) जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश का गंभीर असर अब सामने आने लगा है। झाझा प्रखंड क्षेत्र के नगर परिषद को ग्रामीण इलाकों से जोड़ने वाली उलई नदी पर स्थित बरमसिया काजवे पुल अत्यधिक जलप्रवाह के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के मध्य भाग में बड़ी दरारें आ गई हैं और इसका एक हिस्सा धंस गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल के दोनों छोर पर बांस की बैरिकेटिंग लगाकर आमजन के लिए मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। पुलिस एवं प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे तेज बहाव के दौरान नदी किनारे ना आएं और ना ही पुल को पार करने की कोशिश करें। समय रहते नहीं हुआ समाधान, अब झेलनी पड़ रही मुश्किलें स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल लंबे समय से जर्जर हालत में था। इसके पुनर्निर्माण की मांग कई बार उठी, लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से समय पर कोई ठोस पहल नहीं की गई। यदि समय रहते इस पर ध्यान दिया गया होता तो आज झाझा को एक दर्जन से अधिक गांवों से जोड़ने वाला यह एकमात्र संपर्क मार्ग ध्वस्त नहीं होता। स्थानीय निवासी सुरेश यादव का कहना है कि पुल के धंसने से ग्रामीणों को इलाज, थाना, बाज़ार और अन्य जरूरी कार्यों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने किया था नए पुल का शिलान्यास, फिर भी नहीं हुआ निर्माण गौरतलब है कि कुछ दिन पहले झाझा विधानसभा के विधायक दामोदर रावत ने एक नए पुल के निर्माण हेतु शिलान्यास किया था, लेकिन काम शुरू होने से पहले ही बरसात ने पुराने पुल की स्थिति और बिगाड़ दी। स्थिति को देखने उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की बैरिकेटिंग घटना की जानकारी मिलते ही झाझा थाना की पुलिस टीम एएसआई मुकेश सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को दूर हटाया। नगर परिषद कर्मी भवेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। फिलहाल प्रशासन ने पुल पर किसी भी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है और लोगों से वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। बाइट : मुकेश सिंह,ASI, झाझा थाना बाइट:सुरेश यादव,स्थानीय बाइट.....भवेश कुमार,नगर परिषद झाझा कर्मी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top