Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surguja497001

खैरबार में बारिश ने तोड़ी संपर्क, ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त!

SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jul 20, 2025 08:32:43
Goreya Pipar, Chhattisgarh
एंकर -अंबिकापुर शहर से लगे बड़े ग्रामों में शुमार ग्राम पंचायत खैरबार इन दिनों भारी बारिश की मार झेल रहा है।  पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों के जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव की एक प्रमुख पुलिया बारिश के तेज बहाव में बह गई, वहीं एक मुख्य सड़क भी पूरी तरह टूटकर बह गई है। इस आपदा के कारण ग्रामीणों का शहर और आसपास के क्षेत्रों से संपर्क लगभग कट गया है। मजबूरी में ग्रामीणों ने बांस की टटरी बनाकर किसी तरह आना-जाना शुरू किया है। यही संकरा और अस्थाई रास्ता अब पूरे गांव की एकमात सहारा है। सबसे अधिक कठिनाई स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है। जिन्हें रोजाना इस अस्थायी और जोखिमभरे रास्ते से होकर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है। बारिश के बीच यह राह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। पैदल चलने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और बीमार लोगों के लिए यह स्थिति और भी विकट हो गई है। ग्राम खैरबार बांकी नदी के देनों किनारों पर बसा है और यह रास्ता आसपास के कई गांवों को जोड़ता है। ऐसे में यहां की टूटी सड़कों और यह चुकी पुलिया का प्रभाव सिर्फ इस गांव तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए परेशानी का कारण बन गया है। ग्राम खैरबार शहर से लगा गांव है। यहां की आबादी भी आसपास के अन्य पंचायतों से अधिक है। इसी गांव से होकर लुंड्रा क्षेत्र के बांसा, रामनगर, मलगांव, करदोनी, कोरिमा, उदारी गांझाडांड़ तक के लोग आवागमन करते हैं। अपनी कृषि उपज लेकर अंबिकापुर मंडी तक उनका आना भी इसी मार्ग से होता है किंतु पुलिया टूट जाने के कारण अब इस क्षेत्र के लोग बांकी जलाशय से करौंदा झरिया, अमराडुग्गु मंछिन्दर पारा, बदुला पारा, गाड़ाघाट होते हुए शहर के बौरीपारा से बाजार पहुंच रहे हैं। इस मार्ग से आवागमन करने में उन्हें पांच किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ रहा है। बाईट_01_ग्रामीण बाईट_02_ग्रामीण
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top