Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

रागिनी सोनकर ने उठाए गंभीर सवाल, बिजली विभाग में अनियमितताओं का पर्दाफाश!

ASAJEET SINGH
Jul 19, 2025 16:34:32
Jaunpur, Uttar Pradesh
जौनपुर कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक, विधायक रागिनी सोनकर ने उठाए गंभीर सवाल REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर।कलेक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में शनिवार को जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत समस्याओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर ने मड़ियाहूं ब्लॉक के भवानीपुर गांव में चंदा जुटाकर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के मामले को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि यहां बिना किसी आधिकारिक अनुमति के ग्रामीणों से चंदा लेकर ट्रांसफार्मर की क्षमता में इजाफा कर दिया गया, जिसकी कोई भी जानकारी विभागीय अभिलेखों में दर्ज नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले को पूर्व में दिशा समिति की बैठक में उठाया गया था, लेकिन विद्युत विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विधायक ने आरोप लगाया कि यह समस्या केवल भवानीपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि जनपद के अन्य गांवों और विधानसभाओं में भी इसी तरह की अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के संरक्षण के बिना इस प्रकार के कार्य संभव नहीं हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी विधायक ने जताई चिंता विधायक रागिनी सोनकर ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल का हाल बेहद चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि हाल ही में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन मास्क तक उपलब्ध नहीं था और डॉक्टरों की भी भारी कमी देखी गई। उन्होंने हाल ही में कैराना की सांसद इकरा हसन के साथ एक अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से ऊपर बनने की कोशिश कर रहे हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए सही नहीं है। सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने दिए सुधार के निर्देश समीक्षा बैठक में शामिल लोकसभा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और विद्युत व्यवस्था में मौजूद खामियों को एक माह के भीतर दूर करने का निर्देश दिया। जब मीडिया ने सांसद से सड़कों की जर्जर स्थिति और गड्ढों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए यह जिम्मेदारी जिलाधिकारी पर डाल दी। इस पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि "बरसात के दौरान गड्ढा मुक्ति अभियान" चलाया जा रहा है और प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। बाईट दिनेश चंद्र डीएम जौनपुर बाईट बृजेश सिंह एमएलसी भाजपा बाईट बाबू सिंह कुशवाहा सपा सांसद बाईट रागिनी सोनकर सपा विधायक मछलीशहर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top