Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tulail Valley में PTL ब्रिज का उद्घाटन, BRO और Nazir Gurezi ने कनेक्टिविटी सुधारी
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 07, 2025 10:39:04
MLA Gurez, Nazir Gurezi, Inaugurates PTL Bridge Built by BRO in Tulail Valley Anchor:-In a significant push towards strengthening connectivity in the remote region, MLA Gurez Nazir Gurezi today inaugurated a Prefabricated Track Launching (PTL) Bridge constructed by the Border Roads Organisation (BRO) in the picturesque Tulail Valley. The newly inaugurated bridge is expected to greatly benefit local residents by ensuring safer travel, enhancing mobility, and providing year-round access to essential services. The PTL bridge will also support economic activities, tourism, and emergency response in this hilly terrain where connectivity often remains a challenge. Speaking at the event, MLA Nazir Gurezi appreciated the relentless efforts of the BRO for completing the project despite harsh weather and difficult working conditions. He said that improved infrastructure in remote areas like Gurez and Tulail remains a top priority. Local villagers expressed gratitude, saying the bridge fulfills a long-pending demand and will bring relief to commuters, students, traders, and patients requiring medical assistance. BRO officials reaffirmed their commitment to upgrading road and bridge infrastructure across the region for the welfare of the people. The inauguration of this PTL bridge marks an important milestone in the ongoing development of Tulail Valley.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Dec 07, 2025 16:32:58
Jamui, Bihar:जमुई खैरा प्रखंड के गरही थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात करकट्टी गांव से एक सफेद रंग की कार से 556 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की। पुलिस टीम के पहुंचते ही कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया。 घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अवैध शराब की एक बड़ी खेप इस मार्ग से गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ दरिमा गांव के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। उसी दौरान एक सफेद कार पुलिस टीम को देखते ही अचानक मुड़कर तेज रफ्तार से भागने लगी। पुलिस बल ने पीछा किया, लेकिन करकट्टी गांव पहुंचने पर सड़क समाप्त होने के कारण वाहन रुक गया। मौके की नजाकत का लाभ उठाते हुए चालक कार छोड़कर अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस द्वारा आसपास की तलाशी भी ली गई, लेकिन फरार तस्कर हाथ नहीं आया। कार की तलाशी में रोयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की (375 एमएल) की 463 बोतल और रॉयल चैलेंज प्रीमियम व्हिस्की (375 एमएल) की 93 बोतलें बरामद हुईं। कुल 556 बोतल अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने कार और पूरे माल को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है। यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की सख्त मुहिम का हिस्सा है。
33
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 07, 2025 16:32:20
Darbhanga, Bihar:कोर्ट के आदेश पर LNMU और महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास आमने सामने, LNMU का संगीत विभाग खाली कराने पहुंची प्रशासनिक टीम, छात्रों ने किया विरोध, महाराज कामेश्वर धार्मिक न्यास के पक्ष में फैसला सुनाया. व्यवहार न्यायालय दरभंगा ने महराज कामेश्वर धार्मिक न्यास के पक्ष में फैसला सुनाते हुए LNMU के संगीत एवं नाट्य विभाग स्थित सात कठ्ठा भूमि पर राज परिवार का स्वामित्व स्वीकार किया है. आदेश के बाद रविवार को सदर एसडीओ विकास कुमार भारी पुलिस बल के साथ भवन खाली कराने पहुंचे. पुलिस बल की तैनाती की खबर मिलते ही विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे. हंगामे की स्थिति बनने पर प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत कराया. विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार दिव्या रानी हांसदा ने बताया कि विभाग में 26 दिसम्बर तक परीक्षा चल रही है और उन्हें पहले से खाली कराने की कोई सूचना नहीं मिली थी. उन्होंने एसडीओ से 26 दिसंबर तक का समय मांगा है. राज परिवार लंबे समय से उक्त सात कट्ठा जमीन पर स्वामित्व का दावा करता आ रहा है. अदालत के फैसले के बाद कई बार कब्जा दिलाने का प्रयास हुआ, परंतु विरोध के चलते सफल नहीं हो सका. रविवार को भी परीक्षा का हवाला मिलने पर प्रशासनिक टीम वापस लौट गई. एसडीओ ने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही थी और तय समय के बाद विभाग खाली कराया जाएगा.
50
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 07, 2025 16:31:46
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:सनातन धर्म संसद में 12 प्रस्ताव पारित, सनातन धर्म संसद में जयपुर-शुक्रतीर्थ में हिंदू संघर्ष समिति द्वारा भव्य सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया। इस धार्मिक-सामाजिक बैठक में विभिन्न राज्यों से आए दर्जनों साधु-संतों, साध्वियों और लगभग 38 हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संसद में कुल 12 प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई और सर्वसम्मति से उन्हें पारित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती महाराज ने की, जबकि प्रमुख संतों में स्वामी विवेकानंद जी महाराज, स्वामी यति नृसिंह सरस्वती जी महाराज, स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी आनंदेश्वर नंद जी महाराज, स्वामी प्रेमानंद जी महाराज सहित अनेक संत शामिल रहे। सनातन धर्म संसद में पहुंची मुस्लिम सनातनी नाजिया इलाही खान ने भी हिंदुत्व के पक्ष में अपना समर्थन दर्ज कराया। नाजिया इलाही खान ने मंच से जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और महमूद मदनी पर कटाक्ष किया और बताया कि हिंदुओं को जागृत करने के लिए कहा गया कि अगर अब नहीं जागे तो कब जाओगे। संसद में सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव भारत को संपूर्ण हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग रहा। इसके साथ ही गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने, कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने और समान नागरिक संहिता को शीघ्र लागू करने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई गई। संत समाज ने कहा कि दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को सरकारी सुविधाएं बंद की जाएं। कुछ संतों ने जनसंख्या नियंत्रण के उल्लंघन को देशहित के खिलाफ बताते हुए कठोर दंड का सुझाव भी दिया। महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि 1984 में आपातकाल के दौरान ‘सेकुलरवाद’ जोड़ा गया था, जिसे हटाने के लिए आवश्यक है कि देश में फिर से एक बार आपातकाल लगाकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन को गीता भेंट कर सकते हैं तो ‘गीता के साथ एक गौ माता भी भेंट की जानी चाहिए।’ उन्होंने प्रत्येक भारतीय परिवार से आग्रह किया कि हर घर में गीता के साथ एक गौ माता अवश्य हो। संसद में संत समाज की राष्ट्र निर्माण में औपचारिक मान्यता, धार्मिक स्थलों के मूल स्वरूप की पुनर्स्थापना, तीर्थ स्थलों एवं सांस्कृतिक धरोहरों की सुरक्षा तथा युवाओं के संस्कार निर्माण हेतु राष्ट्रीय अभियान चलाने जैसे प्रस्ताव भी पास किए गए। संसद का अंतिम और अत्यंत चर्चित प्रस्ताव था कि 2027 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत का प्रधानमंत्री बनाया जाए। सभी प्रस्तावों को पारित करने के बाद उन्हें औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने की घोषणा की गई। शुक्रतीर्थ में आयोजित यह धर्म संसद धार्मिक, सांस्कृतिक और वैचारिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सनातन धर्म संसद में पहुंची मुस्लिम सनातनी महिला नाजिया इलाही ने मीडिया से कहा कि हर महीने हर गांव-शहर में सनातन धर्म संसद होने चाहिए और 365 दिन में 365 दिन ही सनातन धर्म संसद होनी चाहिए। अगर मुसलमान जुम्मे की नमाज पढ़ सकता है तो हिंदुओं को हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए हाई कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ेगी, यह भी कहा गया। बाकी वक्ताओं के अनुसार बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर बांग्लादेश के आतंकी संगठन से पैसा आया होगा आदि बातें भी उठीं। BYTE= नाजिया इलाही, मुस्लिम सनातनी BYTE= नरेंद्र पवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू संघर्ष समिति
95
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 07, 2025 16:31:24
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- चिनहट-देवा रोड पर भीषण हादसे में बाबा-पोते की मौत, पुलिस ने भारवाहन से भिजवाए मृतकों के शव, देखकर परिजनों ने किया हंगामा -बाराबंकी में चिनहट-देवा रोड स्थित बरेठी चौराहे के पास आज दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बाबा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। बरेठी निवासी रामस्वरूप यादव और उनके पोते आयुष यादव की बाइक को तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आयुष बीए सेकंड ईयर का छात्र था। -दोनों मूल रूप से गुलाम हुसैन पुरवा, विभूति खंड, गोमतीनगर के रहने वाले थे। वे साईं पीजी कॉलेज, बेलहरा रोड में आयुष की परीक्षा दिलाने के बाद घर लौट रहे थे, तभी बरेठी चौराहे के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। -मृतक रामस्वरूप के पुत्र मिथुन यादव ने कहा कि पुलिस ने मृतकों को 108 एंबुलेंस से न भेजकर एक भारवाहन में अस्पताल भिजवाया। साथ ही, पुलिस लगातार गलत जानकारी देती रही कि घायलों को एंबुलेंस से लाया जा रहा है, जबकि काफी देर तक कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम आनंद तिवारी, नगर कोतवाल और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
37
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 07, 2025 16:30:42
Chittorgarh, Rajasthan:बेगूं, चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर मांडना के पास आज भीषण सड़क हादसा हुआ। विपरीत दिशा से आ रही एक इको कार ने दो कारों और एक बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही हेमराज पुत्र किशनलाल गुर्जर और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में करीब 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार बेगूं और काटूंदा अस्पताल में चल रहा है। मौके पर ASI गीता लाल Reach किया और राहत कार्य करवाए, वहीं अस्पताल में ASI लेखराज ने घायलों की स्थिति की जानकारी ली।
70
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 07, 2025 16:30:25
Damoh, Madhya Pradesh:दिव्यांग बुजुर्ग महिला के घर में लगी आग मंत्री ने पहुंचाई मदद, वीडियो काल करके दिलाया और मदद का भरोसा.. एंकर/ दमोह के फुटेरा वार्ड में शनिवार को एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला के घर में लगी भीषण आग से उसका सब कुछ तबाह हो गया और सिर से छत छिनने के साथ ही जीवन चलाने के लिए कुछ नहीं बचा, इस घटना ने सबको हिला दिया तो इस बीच एक मानवीय बात सामने आई है, जब प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने इस पीड़ित महिला की सुध ली और उसे मदद पहुंचाई है। दरअसल मंत्री लखन पटेल को दिव्यांग बुजुर्ग महिला के साथ हुए हादसे की जानकारी मिली तो रविवार को उन्होंने अपने स्टाफ को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कहा, मंत्री का स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसने बुजुर्ग महिला श्यामा बाई रैकवार को रोजमर्रा की चीजें दी, इतना ही नहीं मंत्री ने वीडियो कॉल करके पीड़ित महिला श्यामा बाई से बात भी की और महिला ने बड़ी आत्मीयता से मंत्री को वीडियो काल पर सारी बातें बताई, मंत्री ने महिला की बातों को सुना और भरोसा दिलाया कि सरकार और वो खुद उसकी पूरी मदद करेंगे।
27
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 07, 2025 16:17:38
112
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 07, 2025 16:17:09
Jaipur, Rajasthan:अंदर आग…बाहर शेर..! नाहरगढ़ सफारी में बुरे फँसे सैलानी,बाल बाल बची जान जयपुर-जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की लायन सफारी में आज बड़ा हादसा टल गया, जब सफारी बस अचानक धुआँ छोड़ते हुए आग की चपेट में आ गई। बस में मौजूद पर्यटकों को तुरंत सुरक्षित निकाला गया और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू कर लिया।सफारी के दौरान सैलानी बस से बाहर नहीं निकल सकते थे,क्योंकि बाहर शेर था. वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए, जिसके बाद टीम ने पूरी सतर्कता के साथ पर्यटकों को दूसरी बस से सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में न तो किसी पर्यटक को चोट आई और न ही किसी वन्यजीव को नुकसान पहुँचा।
229
comment0
Report
Advertisement
Back to top