Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Singhbhum833201

चाईबासा हत्या मामले में पुलिस ने दो शूटरों को किया गिरफ्तार!

APAnand Priyadarshi
Jul 20, 2025 10:34:41
Chaibasa, Jharkhand
सुमित सिंह यादव की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो शूटर गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी ANCHOR READ:- बीते 13 जुलाई को चाईबासा में हुए सुमित सिंह यादव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए विशेष पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। मामला चाईबासा सदर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने सुमित सिंह यादव की 13 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पिता राजकुमार सिंह यादव के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 56/25 दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 103(1), 303(2), 3(5) एवं 27 आर्म्स एक्ट शामिल हैं। घटना के उद्भेदन और अपराधियों की धर पकड़ के लिए  पश्चिमी सिंहभूम एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में सदर और मुफ्फसिल थाना प्रभारी, तकनीकी विशेषज्ञ और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कुल पांच अपराधियों की पहचान की गयी। इसके बाद इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में छोटा नीमडीह चाईबासा निवासी अभिजीत अधिकारी और चाईबासा न्यू कॉलोनी टुगरी, नेहरू चौक के पास रहने वाले सौरभ राज उर्फ विक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व रंजिश में सुमित की हत्या की है।अभिजीत अधिकारी के निशानदेही पर उसके उस कमीज को भी बरामद कर लिया गया है. जिसे अभिजित ने सुमित के हत्या के वक्त पहना था. अभिजित के इस कमीज पर सुमित को गोली मारने के बाद सुमित के खून से सन गया था. जिसके दाग अभी भी कमीज में मौजूद हैं. पुलिस का कहना है कि घटना के मुख्य आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ़्तारी के बाद ही कारणों का खुलासा किया जायेगा। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस बाकी के तीन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को क्षेत्र में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। BYTE:- बहामन टूटी - एसडीपीओ, सदर चाईबासा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top